मंगलवार, 1 नवंबर 2022

डिजिटल रुपया (e₹, ई₹) को लेकर आज खास दिन, पायलट के तौर पर थोक सेगमेंट के लिए शुरू होगा डिजिटल रुपया( e₹-W); CBDC, e₹, Digital Rupee, RBI

 


डिजिटल करेंसी को लेकर जो काम अमेरिका, चीन जैसे बड़े बड़े देश या उनके केंद्रीय बैंक नहीं कर सके, वह काम अपना देश और केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) करने जा रहा है। आपको बता दूं कि बिटकॉइन जैसी निजी डिजिटल करेंसी को खतरा मानते हुए कई देशों और उसके केंद्रीय बैंकों ने अपना अपना डिजिटल करेंसी शुरू करने पर काम कर रहे हैं, लेकिन भारत इस मामले में अव्वल निकला।

तो, RBI   पायलट के तौर पर थोक सेगमेंट के लिए आज डिजिटल रुपया( e₹-W) शुरू करने जा रहा है। इसके तहत, थोक सेगमेंट में  चुनिंदा लेन-देन के लिए डिजिटल रुपया( e₹-W) के इस्तेमाल की मंजूरी दी जाएगी। फिलहाल नौ बैंकों . State Bank of India, Bank of Baroda, Union Bank of India, HDFC Bank, ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, Yes Bank, IDFC First Bank और HSBC को इस पायलट में हिस्सा लेने की मंजूरी दी जाएगी। .

थोक सेगमेंट के लिए आज डिजिटल रुपया( e₹-W) की कैसी प्रतिक्रिया मिलती है, उसके आधार पर खुदरा सेगमेंट के लिए पायलट के तौर डिजिटल रुपया (e₹-R) शुरू किया जाएगा। रिजर्व बैंक ने इसकी जानकारी दी। 

(साभार- www.rbi.org.in)

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 






Plz Follow Me on: 

 


Cryptocurrency 2025: 2025 की टॉप 5 ट्रेंडिंग क्रिप्टोकरेंसीज़। अभी निवेश...

5 Top Trading Cryptocurrencies of 2025. Should You Invest or wait? आज हम बात करेंगे 2025 की टॉप 5 ट्रेंडिंग क्रिप्टोकरेंसीज़ की, जो मार्केट ...