बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता दुनियाभर में बढ़ रही है। भारत में भी लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन, इस पर स्पष्ट कानून या स्पष्ट गाइडलाइंस नहीं होने की वजह से क्रिप्टोकरेंसी निवेशक अक्सर उलझन में रहते हैं। अब ये उलझन दूर होने वाली है।
केंद्र सरकार ने साफ किया है कि जल्द ही वह क्रिप्टोकरेंसी पर बिल लेकर आएगी। सरकार का मानना है कि मौजूदा कानून इससे संबंधित मामलों से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 9 फरवरी 2021 को राज्यसभा में इसकी जानकारी दी। ऊपरी सदन में एक सवाल का जवाब देते हुए ठाकुर ने कहा कि नियामक संस्थाएं जैसे आरबीआई और सेबी के पास क्रिप्टोकरेंसी को सीधे तौर पर रेगुलेट करने के लिए कोई कानूनी व्यवस्था मौजूद नहीं है. क्योंकि वे पहचान किए जा सकने वाले यूजर्स द्वारा जारी करेंसी, एसेट्स, सिक्योरिटी या कमोडिटी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा कानून इस मामले से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
सरकार ने एक इंटर-मिनीस्टीरियल कमेटी बनाई थी, जिसने वर्चुअल करेंसी से संबंधित मामलों पर अपनी रिपोर्ट दी है। एम्पावर्ड टेक्नोलॉजी ग्रुप की एक बैठक हुई. कैबिनेट सचिव की अगुवाई में सचिवों की कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट दी है।
बिल को दिया जा रहा अंतिम रूप
ठाकुर ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी पर एक बिल को अंतिम रूप दिया जा रहा है और इसे जल्द ही कैबिनेट को भेजा जाएगा। हम जल्द ही बिल को लेकर आएंगे। वर्चुअल करेंसी से संबंधित जोखिमों को देखते हुए, जिसमें बिटक्वॉइन भी शामिल है, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने अप्रैल 2018 में एक सर्रकुलर के जरिए उसके द्वारा सभी इकाइयों को सुझाव दिया था कि वे वर्चुअल करेंसी (VCs) में नहीं डील करें या इसमें डील या VC सेटल कर रहे किसी व्यक्ति या इकाई को मदद नहीं करे।
RBI ने भी अपनी डिजिटल करेंसी लॉन्च करने की घोषणा की है।
(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...
-((बिटकॉइन... Bitcoin...बिटकॉइन; अभी पैसे लगाने के हैं 7 खतरे!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें