मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

टेस्ला के एलन मस्क के इस कदम से Bitcoin की किस्मत में लग गया चार चांद

Source: Bitcoin Twitter Handle 

किसी केंद्रीय बैंक ने या सरकार ने भले ही बिटक्वाइन को मान्यता नहीं दी है, लेकिन बिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार अपनी पहचान मजबूती के साथ स्थापित कर रही है।  PayPal (पेपाल) ने तो पिछले साल ही बिटक्वाइन में भुगतान का लेन-देन शुरू किया था और ही इसमें निवेश भी किया था और अब टेस्ला के एसन मस्क ने भी बिटक्वाइन में निवेश का ऐलान किया। मस्क के ऐलान के बाद बिटक्वाइन रातों रात 32 लाख रुपए महंगा हो गया। 

8 फरवरी 2021 को बिटकॉइन की कीमतें अपने अब तक के उच्चतम स्तर (ऑल टाइम हाई) पर पहुंच गई हैं। बिटकॉइन की कीमतों में यह उछाल एक बड़े इनवेस्टमेंट से आया है। यह निवेश दुनिया के सबसे दौलतमंद एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) ने किया है। टेस्ला ने बताया है कि उसने सबसे पॉप्युलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है।

टेस्ला की इस घोषणा के बाद बिटकॉइन के प्राइस 15 फीसदी की तेजी के साथ 44,141 डॉलर पर पहुंच गए। पहली बार, बिटकॉइन की कीमतें 44,000 डॉलर के पार पहुंची हैं। भारतीय करेंसी के हिसाब से देखें तो बिटकॉइन की कीमत 32 लाख रुपये से भी ज्यादा हो गई है।

डिजिटल क्वॉइन में पेमेंट्स लेना शुरू करेगी टेस्ला

इस इनवेस्टमेंट के साथ टेस्ला विवादास्पद क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन को सपोर्ट  करने वाली अब तक की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। इसके अलावा, टेस्ला ने कहा है कि वह अपने प्रोडक्ट्स के लिए डिजिटल क्वॉइन में पेमेंट्स लेना शुरू  करेगी। बिटकॉइन के लिए पिछला साल बेहतरीन रहा है। 2020 में इसके प्राइसेज 4 गुना हो गए हैं।

मस्क ने ट्विटर प्रोफाइल पेज पर ऐड किया था #bitcoin टैग 

पिछले दिनों टेस्ला के चीफ एग्जिक्यूटिव एलन मस्क ने अपने ट्विटर  प्रोफाइल पेज पर #bitcoin टैग भी ऐड किया था। टेस्ला का यह निवेश, क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के लिए एक बड़ा सपोर्ट है। मनी लॉन्ड्रिंग और फ्रॉड में बिटकॉइन के बढ़ते इस्तेमाल के कारण पॉलिसीमेकर्स लगातार इसकी आलोचना करते आए हैं। लंदन में Nexo के मैनेजिंग पार्टनर और को-फाउंडर एंटोनी ट्रेन्चेव का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि साल 2022 के आखिर तक एसएंडपी 500 की कम से कम 10 फीसदी कंपनियों का बिटकॉइन में निवेश होगा।


(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...

-((बिटकॉइन... Bitcoin...बिटकॉइन; अभी पैसे लगाने के हैं 7 खतरे!

(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत में डिजिटल मुद्रा का आगाज: पियूष गोयल ने अविकसित क्रिप्टोकरेंसी पर चिंता व्यक्त की IICryptoCurrency II Digital Currency II Bitcoin II

  भारत में डिजिटल मुद्रा का आगाज: पियूष गोयल ने अविकसित क्रिप्टोकरेंसी पर चिंता व्यक्त की IICryptoCurrency II Digital Currency II Bitcoin II...