शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं


क्रिप्टोकरेंसी का रुतबा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में टेस्लापेपलवीजा, मास्टरकार्डगोल्डमैन सैक्स, एपल, माइक्रोस्ट्रैटेजी, मॉर्गन स्टेनली जैसी नामी गिरामी कंपनियों ने चुनिंदा क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान की अनुमति दी है। पेमेंट एप Venmo ने क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान करने की सुविधा अपने ग्राहकों की दी है। 

यही नहीं, 14 अप्रैल 2021 को क्रिप्टोकरेंसी के लिए ऐतिहासिक दिन रहा, क्योंकि अमेरिका के दिग्गज क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase की अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डेक पर सीधे शानदार लिस्टिंग हुई। वहीं S&P Dow Jones ने तीन क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स लांच करके उसकी स्वीकार्यता और बढ़ाने में मदद किया है। 

Ethereum (इथीरियम) में निवेश करने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस लिंक पर जाएं

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 












Plz Follow Me on:








मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

पेमेंट एप Venmo ने क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान करने की दी सुविधा, 6 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को होगा फायदा


एक तरफ सरकारें और केंद्रीय बैंक बिटकॉइन, इथीरियम, बिटकॉइन कैश, Litecoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी पर रोक लगाने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दुनियाभर की जानी मानी कंपनियां इन क्रिप्टोकरेंसी को अपनाकर पहले से चली आ रही भुगतान और करेंसी व्यवस्था को लगातार चुनौती दे रही हैं।


साभार- Twitter


ताजा मामला अमेरिका की पेमेंट एप कंपनी Venmo का है। उसने अपने ग्राहकों को बिटकॉइन, इथीरियम, बिटकॉइन कैश, Litecoin में भुगतान करने, उसे खरीदने, बेचने, होल्ड करने की मंजूरी दे दी है। Venmo के 6 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। Venmo ने क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान की सुविधा देने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो के जरिये दी। हालांकि, फिलहाल इसका फायदा फिलहाल अमेरिका के ही ग्राहक उठा सकेंगे।




क्रिप्टोकरेंसी का रुतबा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में टेस्ला, पेपल, वीजा, मास्टरकार्ड, गोल्डमैन सैक्स, एपल, माइक्रोस्ट्रैटेजी, मॉर्गन स्टेनली जैसी नामी गिरामी कंपनियों ने चुनिंदा क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान की अनुमति दी है। पेमेंट एप Venmo ने क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान करने की सुविधा अपने ग्राहकों की दी है। 

यही नहीं, 14 अप्रैल 2021 को क्रिप्टोकरेंसी के लिए ऐतिहासिक दिन रहा, क्योंकि अमेरिका के दिग्गज क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase की अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डेक पर सीधे शानदार लिस्टिंग हुई। वहीं S&P Dow Jones ने तीन क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स लांच करके उसकी स्वीकार्यता और बढ़ाने में मदद किया है। 

Ethereum (इथीरियम) में निवेश करने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस लिंक पर जाएं

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 












Plz Follow Me on:








शनिवार, 17 अप्रैल 2021

तुर्की ने बिटकॉइन से भुगतान पर लगाई रोक, क्रिप्टोकरेंसी को बताया बहुत ज्यादा रिस्की



तुर्की के केंद्रीय बैंक ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। वहां क्रिप्टोकरेंसी से सामान और सेवा का भुगतान किया जा रहा था। क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल पर रोक का फैसला 30 अप्रैल से लागू होगा। 

बैंक ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करके सेवा या सामान के भुगतान  में कई जोखिम हैं। बैंक के मुताबिक, जोखिम इतना खतरनाक है कि इसके दुरुपयोग से हुए नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती है।  तुर्की के केंद्रीय बैंक का ये फैसला ऐसे समय में आया है जब स्थानीय लोग अपनी बचत को बढ़ती महंगाई और स्थानीय मुद्रा में आ रही गिरावट से बचाने के लिए क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे थे। 

तुर्की के केंद्रीय बैंक ने क्रिप्टोकरेंसी पर रोक की वजह बताते हुए कहा कि इसके लिए अभी तक ना ही कोई कानून बना है और ना ही इस पर निगरानी की कोई व्यवस्था की गई है। इससे इसमें बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव की आशंका है। 

बैंक ने आगे कहा कि क्रिप्टोकरेंसी के अज्ञात संरचना की वजह से इसका गैर-कानूनी कामों में इस्तेमाल हो सकता है। साथ ही बिना क्रिप्टोकरेंसी खाताधारक की मंजूरी के गैर-कानूनी तरीके से उसके क्रिप्टोकरेंसी का दुरुपयोग किया जा सकता है।  

तुर्की के इस फैसले से हाल के दिनों में बिटकॉइन को दुनियाभर से मिल रहे समर्थन पर ब्रेक लगा है। इसका असर बिटकॉइन की कीमत पर भी देखने को मिली। क्रिप्टोकरेंसी पर रोक की घोषणा होते ही बिटकॉइन 4.6 प्रतिशत गिरकर 60,333 डॉलर पर पहुंच गया। इथीरियम और XRP जैसी छोटी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में 6-12 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई। 


क्रिप्टोकरेंसी की पूरी लिस्ट यहां देखें)

-((बिटकॉइन... Bitcoin...बिटकॉइन; अभी पैसे लगाने के हैं 7 खतरे!



 



गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

Coinbase(कॉइनबेस) की Nasdaq पर कैसी रही लिस्टिंग, बिटकॉइन नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर

क्रिप्टोकरेंसी के इतिहास में 14 अप्रैल 2021 ऐतिहासिक रहा। अमेरिका के क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase (कॉइनबेस) की अमेरिकी शेयर बाजार Nasdaq पर इसी दिन शानदार डायरेक्ट लिस्टिंग हुई। लिस्टिंग के दौरान कॉइनबेस के मौजूदा शेयरहोल्डर, ग्राहक, कर्मचारी को अपने शेयर बेचने का मौका मिला। शेयर बाजार पर लिस्ट होने से पहले कंपनियों के आईपीओ लाना होता है, लेकिन कॉइनबेस की डायरेक्ट लिस्टिंग हुई। दुनियाभर की नजर इस लिस्टिंग पर टिकी हुई थी। 



शेयर बाजार पर इसका टिकर सिंबॉल है $Coin। Coinbase (कॉइनबेस) का शेयर बाजार Nasdaq पर $381 पर खुला, ऊपर में  $429.54 तक और नीचे में $310 तक जाकर अंत में $328.28 प्रति शेयर पर बंद हुआ। इसकी रेफरेंस कीमत $250 प्रति शेयर थी। शेयर बाजार पर लिस्ट होते ही इसका मार्केट कैप $100 बिलियन पर पहुंच गया। 

कॉइनबेस की शुरुआत 2012 में बिटकॉइन की खरीदी-बिक्री और होल्ड करने को आसान बनाने के लिए हुई थी, बाद में धीरे धीरे ये अमेरिका का सबसे महत्वपूर्ण क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेज बन गया। 

आपको बता दूं कि Coinbase (कॉइनबेस) के जरिये बटकॉइन समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसी को खरीद सकते हैं, बेच सकते हैं, या उसे स्टोर या होल्ड करके रख सकते हैं। 


 


अभी तक अमेरिका समेत किसी भी देश ने क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं दी है, बावजूद इसके इसका रुतबा बढ़ता जा रहा है। 



Coinbase (कॉइनबेस) का वैल्यूएशन 100 बिलियन डॉलर आंका जा रहा है। इस लिस्टिंग पर जानकारों का कहना है कि भले ही दुनिया के देशों और केंद्रीय बैंकों ने बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं दी है, लेकिन Nasdaq इसको समर्थन कर रहा है।  

Coinbase (कॉइनबेस) के शेयर में कैसे निवेश करें:   

सवाल है जो लोग कॉइनबेस के शेयर में निवेश करना चाहते हैं वो कैसे करें। अगर आप अमेरिका में रहते हैं तो वहां के शेयर मार्केट रेगुलेटर से मान्यताप्राप्त किसी शेयर ब्रोकर के यहां ब्रोकरेज खाता खुलवाएं और उसके जरिये कॉइनबेस के शेयरों की खरीद-बिक्री या होल्ड कीजिए। ब्रोकर से शेयरों की खरी-बिक्री-होल्ड रखने की पूरी प्रक्रिया समझिये। 

अगर आप अमेरिका के बाहर देशों से हैं तो उस देश के ऐसे स्थानीय शेयर मार्केट रेगुलेटर से मान्यता प्राप्त शेयर ब्रोकर्स के यहां ब्रोकरेज खाता खुलवाएं, जो अमेरिकी शेयर बाजारों में निवेश के लिए प्लेटफॉर्म मुहैया कराते हैं। 

Coinbase (कॉइनबेस) के शेयर में निवेश करने के रिस्क:   

Coinbase (कॉइनबेस) ने Nasdaq पर लिस्ट होने के लिए जो अर्जी दी थी, उसमें उसने निवेश के रिस्क की जानकारी दी है। जो लोग निवेश करना चाहते हैं तो वो निवेश के रिस्क भी जान लें। 

>Summary of Risk Factors

•Our operating results have and will significantly fluctuate due to the highly volatile nature of crypto.

•Our net revenue is substantially dependent on the prices of crypto assets and volume of transactions conducted on our platform. If such price or volume declines, our business, operating results, and financial condition would be adversely affected.

•A majority of our net revenue is derived from transactions  in Bitcoin and Ethereum. If demand for these crypto assets declines and is not replaced by new crypto asset demand, our business, operating results, and financial condition could be adversely affected.

•The future development and growth of crypto is subject to a variety of factors that are difficult to predict and evaluate. If crypto does not grow as we expect, our business, operating results, and financial condition could be adversely affected.

•Cyberattacks and security breaches of our platform, or those impacting our customers or third parties, could adversely impact our brand and reputation and our business, operating results, and financial condition.

•We are subject to an extensive and highly-evolving regulatory landscape and any adverse changes to, or our failure to comply with, any laws and regulations could adversely affect our brand, reputation, business, operating results, and financial condition.

•We operate in a highly competitive industry and we compete against unregulated companies and companies with greater financial and other resources, and our business, operating results, and financial condition may be adversely affected if we are unable to respond to our competitors effectively.

•We compete against a growing number of decentralized and noncustodial platforms and our business may be adversely affected if we fail to compete effectively against them.

•As we continue to expand and localize our international activities, our obligations to comply with the laws, rules, regulations, and policies of a variety of jurisdictions will increase and we may be subject to investigations and enforcement actions by regulators and governmental authorities.

•We are and may continue to be subject to material litigation, including individual and class action lawsuits, as well as investigations and enforcement actions by regulators and governmental authorities, which may adversely affect our business, operating results, and financial condition.

•If we cannot keep pace with rapid industry changes to provide new and innovative products and services, the use of our products and services and, consequently, our revenue could decline, and our business, operating results, and financial condition could be adversely impacted.

•A particular crypto asset’s status as a “security” in any relevant jurisdiction is subject to a high degree of uncertainty and if we are unable to properly characterize a crypto asset, we may be subject to regulatory scrutiny, investigations, fines, and other  penalties, and our business, operating results, and financial condition may be adversely affected.

•We currently rely on third-party service providers for certain aspects of our operations, and any interruptions in services provided by these third parties may impair our ability to support our customers.

•Loss of a critical banking or insurance relationship could adversely impact our business, operating results, and financial condition.

•Any significant disruption in our products and services, in our information technology systems, or in any of the blockchain networks we support, could result in a loss of customers or funds and adversely impact our brand and reputation and business, operating results, and financial condition.

•Our failure to safeguard and manage our customers’ fiat currencies and crypto assets could adversely impact our business, operating results and financial condition.

•The loss or destruction of private keys required to access any crypto asset held in custody for our own account or for our customers may be irreversible. If we are unable to access our private keys or if we experience a hack or other data loss relating to our ability to access any crypto assets, it could cause regulatory scrutiny, reputational harm, and other losses.

•The registration and listing of our Class A common stock differs significantly from an underwritten initial public offering.

•The price of our Class A common stock may be volatile, and could, upon listing on the Nasdaq Global Select Market, decline significantly and rapidly. Market volatility may affect the value of an investment in our Class A common stock and could subject us to litigation.

•The dual class structure of our common stock will have the effect of concentrating voting control with those stockholders, including our directors, executive officers, and their respective affiliates, who held in the aggregate % of the voting power of our capital stock upon the effectiveness of the registration statement of which this prospectus forms a part. This ownership will limit or preclude your ability to influence corporate matters, including the election of directors, amendments of our organizational documents, and any merger, consolidation, sale of all or substantially all of our assets, or other major corporate transaction requiring stockholder approval.

•None of our stockholders are party to any contractual lock-up agreement or other contractual restrictions on transfer. Following our listing, the sales or distribution of substantial amounts of our Class A common stock, or the perception that such sales or distributions might occur, could cause the market price of our Class A common stock to decline





बिटकॉइन रिकॉर्ड ऊंचाई पर:

उधर, कॉइनबेस की  Nasdaq पर लिस्टिंग से बिटकॉइन की कीमत 64,278 डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंच गई। जानकारों के मुताबिक, बिटकॉइन जल्द ही 70,000 डॉलर का स्तर भी पार कर सकता है। 

क्रिप्टोकरेंसी का रुतबा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में टेस्लापेपलवीजा, मास्टरकार्डगोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली जैसी नामी गिरामी कंपनियों ने चुनिंदा क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान की अनुमति दी है। 

क्रिप्टोकरेंसी की पूरी लिस्ट यहां देखें)

-((बिटकॉइन... Bitcoin...बिटकॉइन; अभी पैसे लगाने के हैं 7 खतरे!



 



बुधवार, 14 अप्रैल 2021

Coinbase (कॉइनबेस) के शेयर में कैसे निवेश करें, साथ ही निवेश के रिस्क भी जानें

 

अमेरिका के क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase (कॉइनबेस) की अमेरिका के शेयर बाजार Nasdaq पर आज सीधी लिस्टिंग है। दुनियाभर की नजर इस लिस्टिंग पर है। Coinbase (कॉइनबेस) के जरिये बटकॉइन समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसी को खरीद सकते हैं, बेच सकते हैं, या उसे स्टोर या होल्ड करके रख सकते हैं। 

अभी तक अमेरिका समेत किसी भी देश ने क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं दी है, बावजूद इसके इसका रुतबा बढ़ता जा रहा है। 



Coinbase (कॉइनबेस) का वैल्यूएशन 100 बिलियन डॉलर आंका जा रहा है। इस लिस्टिंग पर जानकारों का कहना है कि भले ही दुनिया के देशों और केंद्रीय बैंकों ने बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं दी है, लेकिन Nasdaq इसको समर्थन कर रहा है।  

Coinbase (कॉइनबेस) के शेयर में कैसे निवेश करें:   

सवाल है जो लोग कॉइनबेस के शेयर में निवेश करना चाहते हैं वो कैसे करें। अगर आप अमेरिका में रहते हैं तो वहां के शेयर मार्केट रेगुलेटर से मान्यताप्राप्त किसी शेयर ब्रोकर के यहां ब्रोकरेज खाता खुलवाएं और उसके जरिये कॉइनबेस के शेयरों की खरीद-बिक्री या होल्ड कीजिए। ब्रोकर से शेयरों की खरी-बिक्री-होल्ड रखने की पूरी प्रक्रिया समझिये। 

अगर आप अमेरिका के बाहर देशों से हैं तो उस देश के ऐसे स्थानीय शेयर मार्केट रेगुलेटर से मान्यता प्राप्त शेयर ब्रोकर्स के यहां ब्रोकरेज खाता खुलवाएं, जो अमेरिकी शेयर बाजारों में निवेश के लिए प्लेटफॉर्म मुहैया कराते हैं। 

Coinbase (कॉइनबेस) के शेयर में निवेश करने के रिस्क:   

Coinbase (कॉइनबेस) ने Nasdaq पर लिस्ट होने के लिए जो अर्जी दी थी, उसमें उसने निवेश के रिस्क की जानकारी दी है। जो लोग निवेश करना चाहते हैं तो वो निवेश के रिस्क भी जान लें। 

>Summary of Risk Factors

•Our operating results have and will significantly fluctuate due to the highly volatile nature of crypto.

•Our net revenue is substantially dependent on the prices of crypto assets and volume of transactions conducted on our platform. If such price or volume declines, our business, operating results, and financial condition would be adversely affected.

•A majority of our net revenue is derived from transactions  in Bitcoin and Ethereum. If demand for these crypto assets declines and is not replaced by new crypto asset demand, our business, operating results, and financial condition could be adversely affected.

•The future development and growth of crypto is subject to a variety of factors that are difficult to predict and evaluate. If crypto does not grow as we expect, our business, operating results, and financial condition could be adversely affected.

•Cyberattacks and security breaches of our platform, or those impacting our customers or third parties, could adversely impact our brand and reputation and our business, operating results, and financial condition.

•We are subject to an extensive and highly-evolving regulatory landscape and any adverse changes to, or our failure to comply with, any laws and regulations could adversely affect our brand, reputation, business, operating results, and financial condition.

•We operate in a highly competitive industry and we compete against unregulated companies and companies with greater financial and other resources, and our business, operating results, and financial condition may be adversely affected if we are unable to respond to our competitors effectively.

•We compete against a growing number of decentralized and noncustodial platforms and our business may be adversely affected if we fail to compete effectively against them.

•As we continue to expand and localize our international activities, our obligations to comply with the laws, rules, regulations, and policies of a variety of jurisdictions will increase and we may be subject to investigations and enforcement actions by regulators and governmental authorities.

•We are and may continue to be subject to material litigation, including individual and class action lawsuits, as well as investigations and enforcement actions by regulators and governmental authorities, which may adversely affect our business, operating results, and financial condition.

•If we cannot keep pace with rapid industry changes to provide new and innovative products and services, the use of our products and services and, consequently, our revenue could decline, and our business, operating results, and financial condition could be adversely impacted.

•A particular crypto asset’s status as a “security” in any relevant jurisdiction is subject to a high degree of uncertainty and if we are unable to properly characterize a crypto asset, we may be subject to regulatory scrutiny, investigations, fines, and other  penalties, and our business, operating results, and financial condition may be adversely affected.

•We currently rely on third-party service providers for certain aspects of our operations, and any interruptions in services provided by these third parties may impair our ability to support our customers.

•Loss of a critical banking or insurance relationship could adversely impact our business, operating results, and financial condition.

•Any significant disruption in our products and services, in our information technology systems, or in any of the blockchain networks we support, could result in a loss of customers or funds and adversely impact our brand and reputation and business, operating results, and financial condition.

•Our failure to safeguard and manage our customers’ fiat currencies and crypto assets could adversely impact our business, operating results and financial condition.

•The loss or destruction of private keys required to access any crypto asset held in custody for our own account or for our customers may be irreversible. If we are unable to access our private keys or if we experience a hack or other data loss relating to our ability to access any crypto assets, it could cause regulatory scrutiny, reputational harm, and other losses.

•The registration and listing of our Class A common stock differs significantly from an underwritten initial public offering.

•The price of our Class A common stock may be volatile, and could, upon listing on the Nasdaq Global Select Market, decline significantly and rapidly. Market volatility may affect the value of an investment in our Class A common stock and could subject us to litigation.

•The dual class structure of our common stock will have the effect of concentrating voting control with those stockholders, including our directors, executive officers, and their respective affiliates, who held in the aggregate % of the voting power of our capital stock upon the effectiveness of the registration statement of which this prospectus forms a part. This ownership will limit or preclude your ability to influence corporate matters, including the election of directors, amendments of our organizational documents, and any merger, consolidation, sale of all or substantially all of our assets, or other major corporate transaction requiring stockholder approval.

•None of our stockholders are party to any contractual lock-up agreement or other contractual restrictions on transfer. Following our listing, the sales or distribution of substantial amounts of our Class A common stock, or the perception that such sales or distributions might occur, could cause the market price of our Class A common stock to decline





कॉइनबेस की  Nasdaq से पहले क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत मंगलवार यानी 13 अप्रैल 2021 को एक्सचेंज पर 5.3 प्रतिशत बढ़कर 63,179 डॉलर पर पहुंच गई, जो कि ऑल टाईम हाई है। यही नहीं, Riot Blockchain, Marathon Digital Holdings  जैसी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाली कंपनियों के शेयरों ने भी प्री-मार्केट ट्रेडिंग के दौरान तेजी दर्ज की। 


chart














पिछले कुछ दिनों में टेस्लापेपलवीजा, मास्टरकार्डगोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली जैसी नामी गिरामी कंपनियों ने चुनिंदा क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान की अनुमति दी है। 

क्रिप्टोकरेंसी की पूरी लिस्ट यहां देखें)

-((बिटकॉइन... Bitcoin...बिटकॉइन; अभी पैसे लगाने के हैं 7 खतरे!



Coinbase (कॉइनबेस) की Nasdaq पर लिस्टिंग आज, बिटकॉइन ऑल टाईम हाई पर



अमेरिका के क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase (कॉइनबेस) की अमेरिका के शेयर बाजार Nasdaq पर आज सीधी लिस्टिंग है। दुनियाभर की नजर इस लिस्टिंग पर है। अभी तक अमेरिका समेत किसी भी देश ने क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं दी है, बावजूद इसके इसका रुतबा बढ़ता जा रहा है। 



Coinbase (कॉइनबेस) का वैल्यूएशन 100 बिलियन डॉलर आंका जा रहा है। इस लिस्टिंग पर जानकारों का कहना है कि भले ही दुनिया के देशों और केंद्रीय बैंकों ने बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं दी है, लेकिन Nasdaq इसको समर्थन कर रहा है। 



कॉइनबेस की  Nasdaq से पहले क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत मंगलवार यानी 13 अप्रैल 2021 को एक्सचेंज पर 5.3 प्रतिशत बढ़कर 63,179 डॉलर पर पहुंच गई, जो कि ऑल टाईम हाई है। यही नहीं, Riot Blockchain, Marathon Digital Holdings  जैसी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाली कंपनियों के शेयरों ने भी प्री-मार्केट ट्रेडिंग के दौरान तेजी दर्ज की। 


chart














पिछले कुछ दिनों में टेस्लापेपलवीजा, मास्टरकार्डगोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली जैसी नामी गिरामी कंपनियों ने चुनिंदा क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान की अनुमति दी है। 

क्रिप्टोकरेंसी की पूरी लिस्ट यहां देखें)

-((बिटकॉइन... Bitcoin...बिटकॉइन; अभी पैसे लगाने के हैं 7 खतरे!



मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, बिटक्वाइन का मार्केट कैप 1.1 ट्रिलियन डॉलर पर


क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन सोमवार यानी 5 अप्रैल 2021 को 2 ट्रिलियन डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। वहीं विटक्वाइन का मार्केट कैप 1.1 ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। क्रिप्टोकरेंसी कारोबार पर नजर रखने वाली कंपनी CoinGecko और Blockfolio ने इसकी जानकारी दी। 

जानकारों के मुताबिक, पिछले कुछ महीने से सांस्थानिक के साथ साथ खुदरा निवेशकों की मांग की वजह से क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में बढ़ोतरी देखी जा रही है। 

पिछले कुछ दिनों में टेस्लापेपलवीजा, मास्टरकार्डगोल्डमैन सैक्स जैसी नामी गिरामी कंपनियों ने चुनिंदा क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान की अनुमति की घोषणा की है। अमेरिका के क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase को तो शेयर बाजार पर लिस्ट होने की मंजूरी भी वहां के मार्केट रेगुलेटर से मिल चुकी है। 


क्रिप्टोकरेंसी की पूरी लिस्ट यहां देखें)

-((बिटकॉइन... Bitcoin...बिटकॉइन; अभी पैसे लगाने के हैं 7 खतरे!



Bitcoin में पैसा लगाने वाले जरूर देखें

US Regulator SEC approves Bitcoin ETFs, Boosting Cryptocurrency Market. बिटकॉइन में पैसा लगाने वालों के लिए नए साल में अमेरिका से बड़ा तोहफा...