शुक्रवार, 26 मार्च 2021

बिटक्वाइन से अब कार खरीदिये, टेस्ला ने दी सुविधा


क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन में अगर आप कारोबार करते हैं या कारोबार करने का मन बना रहे हैं तो बिटक्वाइन से कार भी खरीद सकते हैं। हालांकि, अभी तक भारत समेत किसी देश ने बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं दी है और ना ही वैश्विक स्तर पर इस बारे में साफ साफ कानून बन पाया है। 

जी हां, ये सच है कि बिटक्वाइन से आप कार खरीद सकते हैं। अमेरिकी ऑटो कंपनी टेस्ला ने इसकी सुविधा शुरू की है। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। हालांकि ये सुविधा अभी अमेरिका में रहने वालों के लिए है। आप भी देख सकते हैं मस्क का वो ट्विटर। 


मस्क के इस ट्वीट का मतलब है "अब आप बिटकॉइन के साथ टेस्ला की गाड़ियों को खरीद सकते हैं"। मस्क ने यह भी बताया कि बिटकॉइन का भुगतान यूएस के बाहर के ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। टेस्ला केवल भुगतान के लिए इंटरनल और ओपन-सोर्स सॉफ़्टवेयर का उपयोग करेगी। आपको बता दूं कि इससे पहले इसी साल फरवरी में टेस्ला ने 1.5 बिलियन डॉलर के बिटकॉइन खरीदकर बिटक्वाइन की कीमत को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया था। 

अमेरिका के शेयर बाजार रेगुलेटर यूनाइटेड स्टेट्स सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ एक फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसने बिटकॉइन को ज्यादा से ज्यादा कैश रिटर्न को अधिकतम करने के लिए खरीदा है। 

बिटकॉइन में टेस्ला के निवेश के बाद, उबर टेक्नोलॉजीज इंक और ट्विटर इंक जैसी कई कंपनियों ने क्रिप्टोकरेंसी  पर अपने विचार साझा किए थे। उबर के  मुख्य कार्यकारी अधिकारी दारा खोस्रोशाही ने कहा कि कंपनी ने बिटकॉइन  निवेश के विचार पर चर्चा की और इसे खारिज कर दिया गया। हालांकि खोसरोशाही  ने कहा कि उबर बिटकॉइन को संभावित भुगतान के रूप में स्वीकार कर सकता है।

दुनिया के जानेमाने पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट रॉबर्ट टी कियोसाकी भी बिटक्वाइन समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने की सलाह देते हुए देखे जा सकते हैं। 


क्रिप्टोकरेंसी की पूरी लिस्ट यहां देखें)

-((बिटकॉइन... Bitcoin...बिटकॉइन; अभी पैसे लगाने के हैं 7 खतरे!

(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Bitcoin (बिटकॉइन) $ 1,00,000 के पार, क्या निवेश करना चाहिए?

Bitcoin@$1,00,000; Should You Invest Now? सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 1 लाख अमेरिका डॉलर के ऐतिहासिक स्तर के पार पहुंच गया यानी 1 ब...