शनिवार, 17 अप्रैल 2021

तुर्की ने बिटकॉइन से भुगतान पर लगाई रोक, क्रिप्टोकरेंसी को बताया बहुत ज्यादा रिस्की



तुर्की के केंद्रीय बैंक ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। वहां क्रिप्टोकरेंसी से सामान और सेवा का भुगतान किया जा रहा था। क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल पर रोक का फैसला 30 अप्रैल से लागू होगा। 

बैंक ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करके सेवा या सामान के भुगतान  में कई जोखिम हैं। बैंक के मुताबिक, जोखिम इतना खतरनाक है कि इसके दुरुपयोग से हुए नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती है।  तुर्की के केंद्रीय बैंक का ये फैसला ऐसे समय में आया है जब स्थानीय लोग अपनी बचत को बढ़ती महंगाई और स्थानीय मुद्रा में आ रही गिरावट से बचाने के लिए क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे थे। 

तुर्की के केंद्रीय बैंक ने क्रिप्टोकरेंसी पर रोक की वजह बताते हुए कहा कि इसके लिए अभी तक ना ही कोई कानून बना है और ना ही इस पर निगरानी की कोई व्यवस्था की गई है। इससे इसमें बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव की आशंका है। 

बैंक ने आगे कहा कि क्रिप्टोकरेंसी के अज्ञात संरचना की वजह से इसका गैर-कानूनी कामों में इस्तेमाल हो सकता है। साथ ही बिना क्रिप्टोकरेंसी खाताधारक की मंजूरी के गैर-कानूनी तरीके से उसके क्रिप्टोकरेंसी का दुरुपयोग किया जा सकता है।  

तुर्की के इस फैसले से हाल के दिनों में बिटकॉइन को दुनियाभर से मिल रहे समर्थन पर ब्रेक लगा है। इसका असर बिटकॉइन की कीमत पर भी देखने को मिली। क्रिप्टोकरेंसी पर रोक की घोषणा होते ही बिटकॉइन 4.6 प्रतिशत गिरकर 60,333 डॉलर पर पहुंच गया। इथीरियम और XRP जैसी छोटी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में 6-12 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई। 


क्रिप्टोकरेंसी की पूरी लिस्ट यहां देखें)

-((बिटकॉइन... Bitcoin...बिटकॉइन; अभी पैसे लगाने के हैं 7 खतरे!



 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Cryptocurrency 2025: 2025 की टॉप 5 ट्रेंडिंग क्रिप्टोकरेंसीज़। अभी निवेश...

5 Top Trading Cryptocurrencies of 2025. Should You Invest or wait? आज हम बात करेंगे 2025 की टॉप 5 ट्रेंडिंग क्रिप्टोकरेंसीज़ की, जो मार्केट ...