मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

पेमेंट एप Venmo ने क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान करने की दी सुविधा, 6 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को होगा फायदा


एक तरफ सरकारें और केंद्रीय बैंक बिटकॉइन, इथीरियम, बिटकॉइन कैश, Litecoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी पर रोक लगाने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दुनियाभर की जानी मानी कंपनियां इन क्रिप्टोकरेंसी को अपनाकर पहले से चली आ रही भुगतान और करेंसी व्यवस्था को लगातार चुनौती दे रही हैं।


साभार- Twitter


ताजा मामला अमेरिका की पेमेंट एप कंपनी Venmo का है। उसने अपने ग्राहकों को बिटकॉइन, इथीरियम, बिटकॉइन कैश, Litecoin में भुगतान करने, उसे खरीदने, बेचने, होल्ड करने की मंजूरी दे दी है। Venmo के 6 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। Venmo ने क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान की सुविधा देने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो के जरिये दी। हालांकि, फिलहाल इसका फायदा फिलहाल अमेरिका के ही ग्राहक उठा सकेंगे।




क्रिप्टोकरेंसी का रुतबा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में टेस्ला, पेपल, वीजा, मास्टरकार्ड, गोल्डमैन सैक्स, एपल, माइक्रोस्ट्रैटेजी, मॉर्गन स्टेनली जैसी नामी गिरामी कंपनियों ने चुनिंदा क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान की अनुमति दी है। पेमेंट एप Venmo ने क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान करने की सुविधा अपने ग्राहकों की दी है। 

यही नहीं, 14 अप्रैल 2021 को क्रिप्टोकरेंसी के लिए ऐतिहासिक दिन रहा, क्योंकि अमेरिका के दिग्गज क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase की अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डेक पर सीधे शानदार लिस्टिंग हुई। वहीं S&P Dow Jones ने तीन क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स लांच करके उसकी स्वीकार्यता और बढ़ाने में मदद किया है। 

Ethereum (इथीरियम) में निवेश करने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस लिंक पर जाएं

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 












Plz Follow Me on:








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Bitcoin (बिटकॉइन) $ 1,00,000 के पार, क्या निवेश करना चाहिए?

Bitcoin@$1,00,000; Should You Invest Now? सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 1 लाख अमेरिका डॉलर के ऐतिहासिक स्तर के पार पहुंच गया यानी 1 ब...