बिटकॉइन, इथीरियम समेत दूसरे क्रिप्टोकरेंसी को भले ही अभी तक दुनिया भर की सरकारें या केंद्रीय बैंकों ने मान्यता नहीं दी है, इसकी स्वीकार्यता और लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। दुनियाभर की जानमानी कंपनियां क्रिप्टोकरेंसी से भुगतान की अनुमति प्रदान कर इसके रुतबा में चार चांद लगा रही हैं। अब तो दिग्गज स्टॉक एक्सचेंज पर भी इसकी मौजूदगी हो रही है।
मान्यताप्राप्त दिग्गज इंडेक्स प्रोवाइडर S&P Dow Jones ने मंगलवार (4 मई 2021) को तीन क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स-S&P Bitcoin, S&P Ethereum और S&P Crypto Mega Caps Index लांच किया। इस इंडेक्स से इंडेक्स में शामिल क्रिप्टोकरेंसी के प्रदर्शन का पता करना आसान हो जाएगा। एक तरह से दुनिया के जाने माने शेयर बाजार वॉलस्ट्रीट के मंच पर क्रिप्टोकरेंसी के आ जाने से उसकी स्वीकार्यता और बढ़ जाएगी। फाइनेंशियल डेटा प्रोवाइडर S&P Global ने कहा कि आने वाले दिनों में इंडेक्स का विस्तार किया जाएगा, और उसमें नए नए क्रिप्टोकरेंसी को शामिल किया जाएगा।
इन इंडेक्स के जरिये आप बिटकॉइन, इथीरियम के प्रदर्शन, उसका मार्केट कैप बगैरह पता कर सकते हैं। सबसे पुराना क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन इस समय करीब 60 हजार डॉलर, जबकि इथीरियम करीब 3400 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है।
Ethereum (इथीरियम) में निवेश करने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस लिंक पर जाएं
Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें