बुधवार, 5 मई 2021

S&P Dow Jones ने तीन क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स लांच किया, क्रिप्टोकरेंसी की स्वीकार्यता और बढ़ेगी


बिटकॉइन, इथीरियम समेत दूसरे क्रिप्टोकरेंसी को भले ही अभी तक दुनिया भर की सरकारें या केंद्रीय बैंकों ने मान्यता नहीं दी है, इसकी स्वीकार्यता और लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। दुनियाभर की जानमानी कंपनियां क्रिप्टोकरेंसी से भुगतान की अनुमति प्रदान कर इसके रुतबा में चार चांद लगा रही हैं। अब तो दिग्गज स्टॉक एक्सचेंज पर भी इसकी मौजूदगी हो रही है। 


मान्यताप्राप्त दिग्गज इंडेक्स प्रोवाइडर S&P Dow Jones ने मंगलवार (4 मई 2021) को  तीन क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स-S&P Bitcoin, S&P Ethereum और S&P Crypto Mega Caps Index लांच किया। इस इंडेक्स से इंडेक्स में शामिल क्रिप्टोकरेंसी के प्रदर्शन का पता करना आसान हो जाएगा। एक तरह से दुनिया के जाने माने शेयर बाजार वॉलस्ट्रीट के मंच पर क्रिप्टोकरेंसी के आ जाने से उसकी स्वीकार्यता और बढ़ जाएगी। फाइनेंशियल डेटा प्रोवाइडर S&P Global ने कहा कि आने वाले दिनों में इंडेक्स का विस्तार किया जाएगा, और उसमें नए नए क्रिप्टोकरेंसी को शामिल किया जाएगा। 

इन इंडेक्स के जरिये आप बिटकॉइन, इथीरियम के प्रदर्शन, उसका मार्केट कैप बगैरह पता कर सकते हैं। सबसे पुराना क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन इस समय करीब 60 हजार डॉलर, जबकि इथीरियम करीब 3400 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है।  

-S&P Dow Jones द्वारा लांच किए गए क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

आपको बता दूं कि 2020 के दिसंबर में S&P Dow Jones ने क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स लांच करने की घोषणा की थी और उसमें 550 क्रिप्टोकरेंसी को शामिल करने की बात कही थी। 

क्रिप्टोकरेंसी का रुतबा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में टेस्लापेपलवीजा, मास्टरकार्डगोल्डमैन सैक्स, एपल, माइक्रोस्ट्रैटेजी, मॉर्गन स्टेनली, पेमेंट एप Venmo जैसी नामी गिरामी कंपनियों ने चुनिंदा क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान की अनुमति दी है। यही नहीं, 14 अप्रैल 2021 को क्रिप्टोकरेंसी के लिए ऐतिहासिक दिन रहा, क्योंकि अमेरिका के दिग्गज क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase की अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डेक पर सीधे शानदार लिस्टिंग हुई।














Plz Follow Me on:








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Bitcoin में पैसा लगाने वाले जरूर देखें

US Regulator SEC approves Bitcoin ETFs, Boosting Cryptocurrency Market. बिटकॉइन में पैसा लगाने वालों के लिए नए साल में अमेरिका से बड़ा तोहफा...