मंगलवार, 4 मई 2021

क्रिप्टोकरेंसी इथीरियम (Ethereum) पहली बार 3000 डॉलर का स्तर पार किया


बिटकॉइन के बाद एक और क्रिप्टोकरेंसी इथीरियम तेजी के साथ लोकप्रिय हो रहा है। सोमवार को यानी 3 मई 2021 को क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर एक इथीरियम की कीमत पहली बार 3000 डॉलर के पार चला गया। इसी बीच बिटकॉइन भी 57 हजार डॉलर पर कारोबार करते हुए दिखा। 

> क्यों उछला इथीरियम:

हाल ही में आई एक रिपोर्ट ने इथीरियम में निवेशकों की रुचि तेज कर दी।  रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक (EIB) इथीरियम ब्लॉकचेन नेटवर्क पर डिजिटल बॉन्ड सेल शुरू कर सकती है। ब्लूमबर्ग ने जानकारी दी कि EIB दो साल का 100 मिलियन यूरो डिजिटल बॉन्ड जारी करने की योजना बना रहा है। 

इसी खबर ने इथीरियम में आग लगा दी और इसकी कीमत रातों रात 15 प्रतिशत उछलकर 3000 डॉलर के पार चली गई। इस साल अब तक इथीरियम में 300 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है, जबकि सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत 95 प्रतिशत ही मजबूत हुई। 



इथर भी बिटकॉइन के जैसी ही डिजिटल या वर्चुअल या क्रिप्टोकरेंसी है जो कि इथीरियम ब्लॉकचेन पर लेन-देन की सुविधा देता है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से इथीरियम बिटकॉइन के बाद दूसरे पायदान पर आने वाला क्रिप्टोकरेंसी है। 

Ethereum (इथीरियम) में निवेश करने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस लिंक पर जाएं

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 

-((बिटकॉइन... Bitcoin...बिटकॉइन; अभी पैसे लगाने के हैं 7 खतरे!



 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत में डिजिटल मुद्रा का आगाज: पियूष गोयल ने अविकसित क्रिप्टोकरेंसी पर चिंता व्यक्त की IICryptoCurrency II Digital Currency II Bitcoin II

  भारत में डिजिटल मुद्रा का आगाज: पियूष गोयल ने अविकसित क्रिप्टोकरेंसी पर चिंता व्यक्त की IICryptoCurrency II Digital Currency II Bitcoin II...