मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase (क्वाइनबेस) अमेरिकी शेयर बाजार पर सीधे लिस्ट होगा

 


बिटक्वाइन, इथीरियम जैसी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर दुनिया के किसी भी देश या केंद्रीय बैंक ने पूरी तरह से खुलकर अपना समर्थन नहीं दिया है, इसके बावजूद इसका रुतबा लगातार बढ़ता जा रहा है।  अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज  Coinbase (क्वाइनबेस) ने अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज नैस्डेक पर सीधे लिस्ट होने की घोषणा की है। आमतौर पर शेयर बाजार पर लिस्ट होने के लिए कंपनियों को पहले पूंजी बाजार में आईपीओ लॉन्च करनी होती है।  

Coinbase (क्वाइनबेस) ने बताया कि 14 अप्रैल को नैस्डेक पर लिस्ट होगा। कंपनी को अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड स्टॉक कमीशन (SEC) से 1 अप्रैल को नैस्डेक से लिस्ट होने की मंजूरी मिली है। नैस्डेक पर लिस्ट होने के बाद इसका टिकर नाम Coin रहेगा। 

SEC से Coinbase को नैस्डेक पर लिस्ट होने की मिली मंजूरी को डीटेल्स में पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएं 

क्वाइनबेस के जरिये आप क्रिप्टोकरेंसी की खरीद-बिक्री कर सकते हैं, साथ ही क्रिप्टोकरेंसी को सेवा या सामान खरीदने में खर्च भी कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको Coinbase (क्वाइनबेस) की वेबसाइट पर अपना खाता खोलना होगा। 



क्रिप्टोकरेंसी की पूरी लिस्ट यहां देखें)

-((बिटकॉइन... Bitcoin...बिटकॉइन; अभी पैसे लगाने के हैं 7 खतरे!

(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Bitcoin (बिटकॉइन) $ 1,00,000 के पार, क्या निवेश करना चाहिए?

Bitcoin@$1,00,000; Should You Invest Now? सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 1 लाख अमेरिका डॉलर के ऐतिहासिक स्तर के पार पहुंच गया यानी 1 ब...