गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

Coinbase (क्वाइनबेस) का भारत के हैदराबाद में दफ्तर खोलने की घोषणा


भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगाए जाने की चर्चा के बीच अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज  Coinbase (क्वाइनबेस) ने भारत के हैदराबाद में अपना दफ्तर खोलने की घोषणा की है। क्वाइनबेस के जरिये आप क्रिप्टोकरेंसी की खरीद-बिक्री कर सकते हैं, साथ ही क्रिप्टोकरेंसी को सेवा या सामान खरीदने में खर्च भी कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको Coinbase (क्वाइनबेस) की वेबसाइट पर अपना खाता खोलना होगा। 



कंपनी भारत में अलग-अलग पदों के लिए बहाली भी कर रही है। इसके लिए विज्ञापन भी दिए गए हैं। भारत के अलावा,  Coinbase (क्वाइनबेस) अमेरिका, यूके, सिंगापुर, जापान, कनाडा, फिलीपींस में भी बड़े पैमाने पर बहाली कर रही है। 

इन सबके बीच Coinbase (क्वाइनबेस) अपने IPO की तैयारी में जुटा है। कंपनी के शेयर्स सीधे ही Nasdaq पर सूचीबद्ध किये जाएंगे। भारतीय संसद के बजट सत्र में क्रिप्टोकरेंसी के संबंध में बिल पेश किया जाना था, लेकिन पेश नहीं किया गया। उधर, भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कुछ चिंताएं हैं जिसकी जानकारी सरकार को दे दी गई है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने हाल ही में कहा था कि सरकार और आरबीआई दोनों का मकसद में देश में स्थिर वित्तीय व्यवस्था बनाना है। उधर, भारत सरकार ने कंपनियों से किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में लेन-देन या निवेश का खुलासा बैलेंसशीट में करने का निर्देश जारी किया है। 

क्रिप्टोकरेंसी की पूरी लिस्ट यहां देखें)

-((बिटकॉइन... Bitcoin...बिटकॉइन; अभी पैसे लगाने के हैं 7 खतरे!

(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Cryptocurrency 2025: 2025 की टॉप 5 ट्रेंडिंग क्रिप्टोकरेंसीज़। अभी निवेश...

5 Top Trading Cryptocurrencies of 2025. Should You Invest or wait? आज हम बात करेंगे 2025 की टॉप 5 ट्रेंडिंग क्रिप्टोकरेंसीज़ की, जो मार्केट ...