गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) अपने ग्राहकों को बिटक्वाइन में निवेश की सुविधा देगी


भले ही अभी तक बिटक्वाइन समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज को किसी सरकार, केंद्रीय बैंक या दूसरी अथॉरिटीज का समर्थन हासिल नहीं हुआ है, लेकिन अलग अलग सेक्टर की दिग्गज कंपनियों क्रिप्टोकरेंसीज काफी भा रही है। पेपल, टेस्ला, वीजा, मास्टरकार्ड, बैंक ऑफ न्यूयॉर्क मेलॉन कॉर्प और स्क्वायर इंक द्वारा क्रिप्टोकरेंसी में अपनी सेवा देने की घोषणा के बाद  दिग्गज वैश्विक  निवेश, बैंकिंग, सिक्योरिटीज और निवेश प्रबंधन कंपनी गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने भी अपने वेल्थ मैनेजमेंट ग्राहकों को बिटक्वाइन और दूसरे डिजिटल एसेट्स में निवेश की सुविधा देने की घोषणा की है। 

गोल्डमैन सैक्स की घोषणा उसकी प्रतिद्ंद्धी कंपनी मॉर्गन स्टैनले द्वारा अपने ग्राहकों को नए उभरते डिडिटल एसेट्स क्रिप्टोकरेंसीज में निवेश की सुविधा देने की घोषणा के बाद आई है। गोल्डमैन के मुताबिक, इस साल की दूसरी तिमाही में अपने निवेश पोर्टफोलियो में वह फिजीकल बिटक्वाइन, डेरिवेटिव्स या परंपरागत निवेश प्रोडक्ट जैसे  बिटक्वाइन और डिजिटल एसेट्स शामिल करेगी। 

कुछ समय पहले समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने गोल्डमैन सैक्स द्वारा क्रिप्टोकरेंसी डेस्क बनाए जाने की जानकारी दी थी। रॉयटर्स ने साथ ही ये भी जानकारी दी थी कि गोल्डमैन सैक्स बिटक्वाइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड जैसी संभावना की तलाश कर रही है। 

क्रिप्टोकरेंसी की पूरी लिस्ट यहां देखें)

-((बिटकॉइन... Bitcoin...बिटकॉइन; अभी पैसे लगाने के हैं 7 खतरे!

(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Cryptocurrency 2025: 2025 की टॉप 5 ट्रेंडिंग क्रिप्टोकरेंसीज़। अभी निवेश...

5 Top Trading Cryptocurrencies of 2025. Should You Invest or wait? आज हम बात करेंगे 2025 की टॉप 5 ट्रेंडिंग क्रिप्टोकरेंसीज़ की, जो मार्केट ...