मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, बिटक्वाइन का मार्केट कैप 1.1 ट्रिलियन डॉलर पर


क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन सोमवार यानी 5 अप्रैल 2021 को 2 ट्रिलियन डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। वहीं विटक्वाइन का मार्केट कैप 1.1 ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। क्रिप्टोकरेंसी कारोबार पर नजर रखने वाली कंपनी CoinGecko और Blockfolio ने इसकी जानकारी दी। 

जानकारों के मुताबिक, पिछले कुछ महीने से सांस्थानिक के साथ साथ खुदरा निवेशकों की मांग की वजह से क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में बढ़ोतरी देखी जा रही है। 

पिछले कुछ दिनों में टेस्लापेपलवीजा, मास्टरकार्डगोल्डमैन सैक्स जैसी नामी गिरामी कंपनियों ने चुनिंदा क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान की अनुमति की घोषणा की है। अमेरिका के क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase को तो शेयर बाजार पर लिस्ट होने की मंजूरी भी वहां के मार्केट रेगुलेटर से मिल चुकी है। 


क्रिप्टोकरेंसी की पूरी लिस्ट यहां देखें)

-((बिटकॉइन... Bitcoin...बिटकॉइन; अभी पैसे लगाने के हैं 7 खतरे!



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत में डिजिटल मुद्रा का आगाज: पियूष गोयल ने अविकसित क्रिप्टोकरेंसी पर चिंता व्यक्त की IICryptoCurrency II Digital Currency II Bitcoin II

  भारत में डिजिटल मुद्रा का आगाज: पियूष गोयल ने अविकसित क्रिप्टोकरेंसी पर चिंता व्यक्त की IICryptoCurrency II Digital Currency II Bitcoin II...