बुधवार, 14 अप्रैल 2021

Coinbase (कॉइनबेस) की Nasdaq पर लिस्टिंग आज, बिटकॉइन ऑल टाईम हाई पर



अमेरिका के क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase (कॉइनबेस) की अमेरिका के शेयर बाजार Nasdaq पर आज सीधी लिस्टिंग है। दुनियाभर की नजर इस लिस्टिंग पर है। अभी तक अमेरिका समेत किसी भी देश ने क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं दी है, बावजूद इसके इसका रुतबा बढ़ता जा रहा है। 



Coinbase (कॉइनबेस) का वैल्यूएशन 100 बिलियन डॉलर आंका जा रहा है। इस लिस्टिंग पर जानकारों का कहना है कि भले ही दुनिया के देशों और केंद्रीय बैंकों ने बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं दी है, लेकिन Nasdaq इसको समर्थन कर रहा है। 



कॉइनबेस की  Nasdaq से पहले क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत मंगलवार यानी 13 अप्रैल 2021 को एक्सचेंज पर 5.3 प्रतिशत बढ़कर 63,179 डॉलर पर पहुंच गई, जो कि ऑल टाईम हाई है। यही नहीं, Riot Blockchain, Marathon Digital Holdings  जैसी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाली कंपनियों के शेयरों ने भी प्री-मार्केट ट्रेडिंग के दौरान तेजी दर्ज की। 


chart














पिछले कुछ दिनों में टेस्लापेपलवीजा, मास्टरकार्डगोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली जैसी नामी गिरामी कंपनियों ने चुनिंदा क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान की अनुमति दी है। 

क्रिप्टोकरेंसी की पूरी लिस्ट यहां देखें)

-((बिटकॉइन... Bitcoin...बिटकॉइन; अभी पैसे लगाने के हैं 7 खतरे!



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत में डिजिटल मुद्रा का आगाज: पियूष गोयल ने अविकसित क्रिप्टोकरेंसी पर चिंता व्यक्त की IICryptoCurrency II Digital Currency II Bitcoin II

  भारत में डिजिटल मुद्रा का आगाज: पियूष गोयल ने अविकसित क्रिप्टोकरेंसी पर चिंता व्यक्त की IICryptoCurrency II Digital Currency II Bitcoin II...