सोमवार, 9 अप्रैल 2018

बिटकॉइन गैर-कानूनी, उसके इस्तेमाल पर रोक लगे: काले धन पर गठित SIT

भारत में बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी या वर्चुअल करेंसी या डिजिटल करेंसी पर चौतरफा शिकंजा कसना शुरू हो गया है। सरकार ने तो पहले इसे गैर-कानूनी घोषित कर दिया था और अब आरबीआई ने इसके इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इस साल जुलाई से वर्चुअल करेंसी पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। साथ ही आरबीआई अपनी ़डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगी।

उधर, इन सब खबरों के बीच कालेधन पर गठित एसआईटी यानी स्पेशव इन्वेस्टीगेशन टीम ने भी वर्चुअल करेंसी को गैर-कानूनी बताते हुए देश की सभी प्रमुख एजेंसियों से इसके देश के भीतर या देश के बाहर लेन-देन पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है।

माना जा रहा है कि हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में एसआईटी की हुई बैठक में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एसीबी) से बिटकॉइन समेत सभी वर्चुअल करेंसी का पता लगाने और उसके लेन-देन पर पूरी तरह से रोक लगाने की अपील की।

साथ ही एसआईटी ने कहा है कि वह वर्चुअल करेंसी पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है जिसे सरकार को सौंपी जाएगी। एजेंसी का कहना है कि वर्चुअल करेंसी पर कानून बनाने का अधिकार सरकार को है और एसआईटी इस विषय पर सरकार को रिपोर्ट मुहैया कराएगी।

आपको बता दूं कि सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस एम बी शाह की अध्यक्षता में काले धन की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था जिसे सरकार ने 2014 में अधिसूचित किया था। 
(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...
(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Bitcoin (बिटकॉइन) $ 1,00,000 के पार, क्या निवेश करना चाहिए?

Bitcoin@$1,00,000; Should You Invest Now? सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 1 लाख अमेरिका डॉलर के ऐतिहासिक स्तर के पार पहुंच गया यानी 1 ब...