शुक्रवार, 14 मई 2021

टेस्ला के एलन मस्क का ट्वीट, बिटकॉइन धड़ाम, क्रिप्टोकरेंसी बाजार में निवेशकों के 365 बिलियन डॉलर स्वाहा


तेजी का रास्ते पर बढ़ रहे क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन अमेरिकी कार कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क के एक ट्वीट से धराशायी हो गया। दरअसल, मस्क ने कुछ समय पहले ही अमेरिकी नागरिकों के लिए बिटकॉइन समेत कुछ क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान करके कार खरीदने की अनुमति दी थी, जिसके बाद बिटकॉइन में काफी तेजी आई थी। अब मस्क ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी को पर्यावरण के लिए खतरनाक बताते हुए क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान पर रोक लगाी दी है। हालांकि, मस्क ने क्रिप्टोकरेंसी का समर्थन किया है। आप भी देख लीजिए मस्क का ट्वीट...


मस्क के इस कदम से बिटकॉइन 5000 डॉलर से ज्यादा गिर चुका है और क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों के खरीब 365 बिलियन डॉलर स्वाहा हो चुका है।  बिटकॉइन 12 मई 2021 को 54256 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा था जो कि मस्क के ट्वीट के बाद लुढ़ककर 49,000 के स्तर पर आ गया।  

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 












Plz Follow Me on:

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Bitcoin पर भारत में कानून बनाने की मांग, USA में बैंक अब बेच सकेंगे बिटक...

Crypto Revolution: Demand for Legislation in India, Banks Given Free Rein in the US! PNC Bank Launches Bitcoin Trading | Crypto News Update ...