बुधवार, 4 मई 2022

CBDC (सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी) केंद्रीय बैंक की साख पर बट्टा लगा सकता है: NCAER


देश का केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और केंद्र सरकार क्रिप्टोकरेंसी या वर्चुअल करेंसी या डिजिटल करेंसी को इकोनॉमी के लिए खतरनाक बताते हुए उसे मान्यता देने से इंकार कर रहे हैं। इसके बदले में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) लॉन्च करने पर काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार बजट में इसकी घोषणा कर चुकी है।  

RBI के गवर्नर भी कई दफे CBDC लाने की बात कह चुके हैं। चीन और अमेरिका में भी CBDC लाने पर काम चल रहा है। क्रिप्टोकरेंसी की बढ़ती लोकप्रियता केंद्रीय बैंकों और सरकारों को CBDC लॉन्च करने के लिए मजबूर कर रही है। 

इधर, भारत में CBDC लाने पर काम चल रहा है, वहीं उधर,  नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च यानी NCAER के एक पेपर में  भारत को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) लॉन्च करने के लिए सतर्क रुख अपनाने की सलाह दी गई है। 

NCAER का कहना है कि CBDC संस्थानों, रिटेल-एंड यूजर्स और केंद्रीय बैंक की प्रतिष्ठा के लिए खतरनाक हो सकता है। एनसीएईआर की महानिदेशक पूनम गुप्ता ने पेपर में लिखा है कि हो सकता है कि सीबीडीसी की पैठ अधिक होगी और इससे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस की पहुंच व्यापक होगी, लेकिन मेरा मानना है कि सीबीडीसी के लिए इनमें से कई तर्क बिना सोचे-समझे आगे बढ़ाए गए हैं। पेपर में कहा है कि CBDC के समर्थक यह स्वीकार करने में विफल रहे हैं कि इनमें से कुछ लक्ष्यों को कम लागत पर और वैकल्पिक माध्यमों से कम जोखिम पर उन्नत किया जा सकता है, ”।

अल-सल्वाडोर के बाद बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को इन देशों ने आधिकारिक मान्यता दी

बिटकॉइन को इस देश ने दी कानूनी मान्यता, जानिए कानूनी मान्यता देने वाला यह पहला देश कौन है

RBI ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों और कारोबारियों को राहत दी 

ZebPay में Bitcoin जमा करें, बैंक FD जैसा ब्याज पाएं, जानें कैसे

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 






Plz Follow Me on: 

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Bitcoin (बिटकॉइन) $ 1,00,000 के पार, क्या निवेश करना चाहिए?

Bitcoin@$1,00,000; Should You Invest Now? सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 1 लाख अमेरिका डॉलर के ऐतिहासिक स्तर के पार पहुंच गया यानी 1 ब...