सोमवार, 13 सितंबर 2021

अल-सल्वाडोर के बाद बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को इन देशों ने आधिकारिक मान्यता दी

 

दुनिया की मान्यताप्राप्त और कानूनी करेंसी के मुकाबले इन दिनों बिटकॉइन, इथीरियम, रिप्पल जैसे किप्टोकरेंसी काफी चर्चा में हैं। इनका रुतबा लगातार बढ़ रहा है। नामी-गिरामी कंपनियां लेन-देन में क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर रहे हैं, निवेशकों की रुचि इसमें लगातार बढ़ रही है, क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज शेयर मार्केट में लिस्ट हो रहे हैं और अब तो दुनिया की सरकारें भी इसको सरकारी मान्यता दे रही हैं। 
अल-सल्वाडोर संसद में बिटकॉइन पर वोटिंग
मध्य अमेरिकी देश अल-सल्वाडोर के बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने के बाद क्यूबा और यूक्रेन ने भी इसे कानूनी मान्यता दे दी है। क्यूबा और यूक्रेन में भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीद सकते हैं, बेच सकते हैं, उसको रख सकते हैं और उसमें कारोबार कर सकते हैं। इसके अलावा पनामा में भी बिटकॉइन समेत दूसरे क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी मान्यता देने के लिए बिल पेश किया गया है। अल-सल्वाडोर ने विदेशी निवेशकों को बिटकॉइन से हुए मुनाफे या आमदनी पर टैक्स से छूट की भी घोषणा की है। 
Ukraine Parliament 



यूक्रेन में अभी तक क्रिप्टोकरेंसी पर ना तो प्रतिबंध लगा हुआ था और ना ही कानूनी मान्यता मिली हुई थी। हालांकि यूक्रेन में क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी मान्यता तो मिल गई है लेकिन अभी भी इसका इस्तेमाल यूक्रेन की राष्ट्रीय मुद्रा या मुद्रा के तौर पर नहीं किया जा सकता है। यूक्रेन में क्रिप्टोकरेंसी का रोजाना टर्नओवर 37 हजार डॉलर का है।  
क्यूबा में बिटॉइन को मान्यता 


क्यूबा के केंद्रीय बैंक ने भी बिटकॉइन जैसे क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता दे दी है। साथ ही क्यूबा ने क्रिप्टोकरेंसी को आधिकारिक तौर पर करेंसी घोषित किया है। माना जा रहा है कि उरुग्वे भी जल्द ही क्रिप्टोकरेंसी को आधिकारिक मान्यता देने वाले देशों में शामिल हो सकता है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बार बार दी जा रही चेतावनी के बावजूद ये देश क्रिप्टोकरेंसी को आधिकारिक मान्यता दे रहे हैं।  

जहां तक बात भारत की है तो यहां क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कोई कानून तो नहीं है लेकिन क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज काम कर रहे हैं, किप्टोकरेंसी की खरीद-बिक्री भी हो रही है, सुप्रीम कोर्ट क्रिप्टोकरेंसी की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की आरबीआई की कोशिश को नाकाम भी कर चुका है। इन सबके बीच आरबीआई बार बार क्रिप्टोकरेंसी के खतरे को लेकर आगाह कर रहा है।  

अल-सल्वाडोर के बाद बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को इन देशों ने आधिकारिक मान्यता दी

बिटकॉइन को इस देश ने दी कानूनी मान्यता, जानिए कानूनी मान्यता देने वाला यह पहला देश कौन है

RBI ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों और कारोबारियों को राहत दी 

ZebPay में Bitcoin जमा करें, बैंक FD जैसा ब्याज पाएं, जानें कैसे

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 












Plz Follow Me on:

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Bitcoin पर भारत में कानून बनाने की मांग, USA में बैंक अब बेच सकेंगे बिटक...

Crypto Revolution: Demand for Legislation in India, Banks Given Free Rein in the US! PNC Bank Launches Bitcoin Trading | Crypto News Update ...