मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018

बिटक्वाइन ऑल टाइम हाई से 60%से ज्यादा लुढ़का, सोमवार को 7000 डॉलर के नीचे आया

दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ सख्ती से बिटक्वाइन ने सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की। Coindesk Bitcoin Price Index के मुताबिक, एक बिटक्वाइन की कीमत 7000 डॉलर से भी नीचे 6583.56 डॉलर पर पहुंच गई जो कि पिछले साल 14 नवंबर के बाद सबसे कम है। पिछले साल दिसंबर में ही बिटकॉइन ने ऑल टाइम हाई बनाया था। 

सोमवार को बिटकॉइन के साथ दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में प्रतिशत के हिसाब से गिरावट की बात करें, तो बिटक्वाइन 19 प्रतिशत, इथीरियम 14 प्रतिशत और रिप्पल 11 प्रतिशत तक गिरा। 

दक्षिण कोरिया, चीन, अमेरिका, भारत समेत कई देशों में क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पिछले शुक्रवार को ही जेपी मॉर्गन, बैंक ऑफ अमेरिका और सिटीग्रुप ने अपने-अपने क्रेडिट कार्ड से क्रिप्टोकरेंसी की खरीदारी पर रोक लगाने की घोषणा की थी। 

(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...
(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत में डिजिटल मुद्रा का आगाज: पियूष गोयल ने अविकसित क्रिप्टोकरेंसी पर चिंता व्यक्त की IICryptoCurrency II Digital Currency II Bitcoin II

  भारत में डिजिटल मुद्रा का आगाज: पियूष गोयल ने अविकसित क्रिप्टोकरेंसी पर चिंता व्यक्त की IICryptoCurrency II Digital Currency II Bitcoin II...