गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

बिटकॉइन के बुरे दिन, ट्रेड वार के डर से ठिठका, 7000 डॉलर के नीचे पहुंचा

अमेरिका और चीन के बीच गहराते जा रहे ट्रेड वार से बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी मानो ठिठक गए हैं।
क्रिप्टोकरेंसी बाजार के हलचल पर नजर रखने वाली वेबसाइट CoinDesk के मुताबिक, बुधवार को बिटकॉइन 6782.64 डॉलर के स्तर तक गिरा। इथीरियर,रिप्पल और दूसरे डिजिटल करेंसी में भी डॉलर के मुकाबले कमजोरी देखी गई। आपको बता दूं कि बुधवार को चीन ने अमेरिका के 106 प्रोडक्ट पर नए टैरिफ की घोषणा की, जिसके बाद अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार और गहरा होने की आशंका बढ़ गई।

बिटकॉइन के बाद मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से  इथीरियम दूसरा जबकि और रिप्पल तीसरा बड़ा डिजिटल करेंसी  है। बुधवार को इथीरियम 9 प्रतिशत टूटकर 375.31 डॉलर पर जबकि रिप्पल 10 प्रतिशत फिसलकर 50 सेंट पर आ गया था। इस साल के शुरुआत से ही बिटकॉइन का खराब समय चल रहा है। इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान बिटकॉइन में 48 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। पिछले साल दिसंबर में यह 20 हजार डॉलर की ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंचा था और अब 7 हजार डॉलर के करीब चल रहा है। 

(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...
(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Bitcoin (बिटकॉइन) $ 1,00,000 के पार, क्या निवेश करना चाहिए?

Bitcoin@$1,00,000; Should You Invest Now? सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 1 लाख अमेरिका डॉलर के ऐतिहासिक स्तर के पार पहुंच गया यानी 1 ब...