बुधवार, 31 मार्च 2021

PayPal (पेपल) ने भी क्रिप्टोकरेंसी को अपनाया, ग्राहक क्रिप्टोकरेंसी में कर सकते हैं अब भुगतान


अगर आप दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट बैंकिंग कंपनी PayPal (पेपल) से पैसों का लेन-देन करते हैं और बिटक्वाइन, इथीरियम, LiteCoin, Vitcoin Cash जैसे क्रिप्टोकरेंसी में कारोबार करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, पेपल ने अपने ग्राहकों को इन क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान करने की सुविधा दी है। हालांकि, अभी चुनिंदा कामों के लिए ही इसकी सुविधा दी गई है। पेपल ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी। 

पेपल ने ये सुविधा हालांकि अभी अपने अमेरिकी ग्राहकों के लिए शुरू की है, लेकिन धीरे-धीरे दूसरे देशों के ग्राहकों के लिए भी ये सेवा शुरू की जा सकती है। इस, सुविधा का लाभ लेने के लिए इसके लिए ग्राहकों के अपने पेपल डिजिटल वॉलेट में बिटक्वाइन, इथीरियम, LiteCoin, Vitcoin Cash जैसे क्रिप्टोकरेंसी रखना होगा। 

आपकी इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट की ही तरह पेपल भी एक इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट है। इसके जरिये आप उसी तरह ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है, ऑनलाइन कहीं पैसे भेज सकते हैं, ऑनलाइन कहीं से पैसे मंगा सकते हैं, जिस तरह से आप ये सब काम अपनी इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट से करते हैं। पेपल (Paypal) के माध्यम से वैश्विक स्तर पर पैसो का लेन-देन बहुत आसानी से किया जा सकता है और यह काफी सुरक्षित है |


पेपल द्वारा शुरू की गई इस सुविधा के बाद बिटक्वाइव करीब 60 हजार डॉलर के पास पहुंच गया। दुनिया भर की जानी-मानी कंपनियों द्वारा क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान करने की सुविधा दिए जाने से इसके रुतबा में चार चांद लग रहा है। 

पेपल से पहले वीजा, टेस्ला, मास्टरकार्ड, बैंक ऑफ न्यूयॉर्क मेलोन (Mellon) ने भी क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान की सुविधा दी है।  


अगर आप वीजा (Visa) ब्रांड युक्त क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो अब उसके पेमेंट नेटवर्क पर क्रिप्टोकरेंसी से भी भुगतान कर सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने अपने पेमेंट नेवर्क पर अमेरिकी डॉलर समर्थित एक क्रिप्टोकरेंसी (USDC: USD Coin) स्टेबलक्वाइन (Stablecoin) में भुगतान करने की अनुमति देने की घोषणा की। कंपनी की इस घोषणा के बाद दो चर्चित क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन और इथीरियम की कीमत में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला। 

आपको बता दूं कि यूएसडी कॉइन एक डिजिटल स्थिर मुद्रा है जिसकी कीमत संयुक्त राज्य के डॉलर के लिए आंकी जाती है और जो इथीरियम ब्लॉकचेन और अल्गोरंड ब्लॉकचैन पर चलती है। प्रत्येक USDC रिज़र्व में रखे गए डॉलर द्वारा समर्थित है। USD Coin का प्रबंधन एक कंसोर्सियम करता है जो Centre कहलाता है। 

Centre की स्थापना पीयर टू पीयर पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी  Circle, क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase और बिटक्वाइन माइनर कंपनी Bitmain ने मिलकर की है। USD Coin की सबसे पहली बार घोषणा 15 मई 2018 को की गई थी जबकि इसकी शुरुआत सितंबर 2018 में की गई। मार्च 2021 तक 10 बिलियन डॉलर USD Coin इस्तेमाल में है। 

वीजा (Visa) एक वैश्विक पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी है जो कि ग्राहक, सरकार, कारोबारियों, कंपनियों, संस्थानों और बैंक को तेजी के साथ भरोसेमंद और सुरक्षित डिजिटल करेंसी के इस्तेमाल की सुविधा देती है।  इससका मुख्यालय कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में है। आम तौर पर यह दुनिया भर में सबसे अधिक वीजा ब्रांड युक्त क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करती है।

वीजा द्वारा USD Coin स्टेबलक्वाइन में भुगतान करने की अनुमति देने के बाद क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर बिटक्वाइन और इथीरियम की कीमत में उछाल देखने को मिला। बिटक्वाइन 3.78 प्रतिशत उछलकर 57,835.41 डॉलर तक, जबकि इथीरियम 6.96 प्रतिशत चढ़कर 1,825.76 डॉलर तक जा पहुंचा। 

वीजा ने 29 मार्च 2021 को Crypto.com के जरिये पेमेंट ऑप्शन प्लान का खुलासा किया और कहा है कि आने वाले दिनों में वह कई दूसरे पार्टनर्स के साथ भी भुगतान की अनुमति देगी। कंपनी ने इसी महीने USD Coin में भुगतान के लिए डिजिटल एसेट बैंक Anchorage को सबसे पहला पार्टनर बनाया। 

क्रिप्टोकरेंसी की हलचल पर नजर रखने वाले जानकारों का मानना है कि अगले दो महीनों में अधिक से अधिक नामी-गिरामी कंपनियां भुगतान के तौर पर बिटक्वाइन समेत अलग अलग क्रिप्टोकरेंसी अपनाने की घोषणा कर सकती हैं जिससे बिटक्वाइन 75 हजार डॉलर तक जा सकता है। 

इससे पहले टेस्ला ने भी क्रिप्टोकरेंसी में कार खरीदने की मंजूरी दी है। हाल के दिनों में टेस्ला के अलावा मास्टरकार्ड, बैंक ऑफ न्यूयॉर्क मेलोन (Mellon) ने क्रिप्टोकरेंसी को अपनाने की घोषणी की है। 

क्रिप्टोकरेंसी की पूरी लिस्ट यहां देखें)

-((बिटकॉइन... Bitcoin...बिटकॉइन; अभी पैसे लगाने के हैं 7 खतरे!

(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 


मंगलवार, 30 मार्च 2021

क्रिप्टोकरेंसी का रुतबा और बढ़ा, क्रेडिट और डेबिट कार्ड कंपनी वीजा (Visa) ने दी USD Coin में भुगतान करने की अनुमति, क्या है USD Coin


अगर आप वीजा (Visa) ब्रांड युक्त क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो अब उसके पेमेंट नेटवर्क पर क्रिप्टोकरेंसी से भी भुगतान कर सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने अपने पेमेंट नेवर्क पर अमेरिकी डॉलर समर्थित एक क्रिप्टोकरेंसी (USDC: USD Coin) स्टेबलक्वाइन (Stablecoin) में भुगतान करने की अनुमति देने की घोषणा की। कंपनी की इस घोषणा के बाद दो चर्चित क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन और इथीरियम की कीमत में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला। 



आपको बता दूं कि यूएसडी कॉइन एक डिजिटल स्थिर मुद्रा है जिसकी कीमत संयुक्त राज्य के डॉलर के लिए आंकी जाती है और जो इथीरियम ब्लॉकचेन और अल्गोरंड ब्लॉकचैन पर चलती है। प्रत्येक USDC रिज़र्व में रखे गए डॉलर द्वारा समर्थित है। USD Coin का प्रबंधन एक कंसोर्सियम करता है जो Centre कहलाता है। 

Centre की स्थापना पीयर टू पीयर पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी  Circle, क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase और बिटक्वाइन माइनर कंपनी Bitmain ने मिलकर की है। USD Coin की सबसे पहली बार घोषणा 15 मई 2018 को की गई थी जबकि इसकी शुरुआत सितंबर 2018 में की गई। मार्च 2021 तक 10 बिलियन डॉलर USD Coin इस्तेमाल में है। 

वीजा (Visa) एक वैश्विक पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी है जो कि ग्राहक, सरकार, कारोबारियों, कंपनियों, संस्थानों और बैंक को तेजी के साथ भरोसेमंद और सुरक्षित डिजिटल करेंसी के इस्तेमाल की सुविधा देती है।  इससका मुख्यालय कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में है। आम तौर पर यह दुनिया भर में सबसे अधिक वीजा ब्रांड युक्त क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करती है।

वीजा द्वारा USD Coin स्टेबलक्वाइन में भुगतान करने की अनुमति देने के बाद क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर बिटक्वाइन और इथीरियम की कीमत में उछाल देखने को मिला। बिटक्वाइन 3.78 प्रतिशत उछलकर 57,835.41 डॉलर तक, जबकि इथीरियम 6.96 प्रतिशत चढ़कर 1,825.76 डॉलर तक जा पहुंचा। 

वीजा ने 29 मार्च 2021 को Crypto.com के जरिये पेमेंट ऑप्शन प्लान का खुलासा किया और कहा है कि आने वाले दिनों में वह कई दूसरे पार्टनर्स के साथ भी भुगतान की अनुमति देगी। कंपनी ने इसी महीने USD Coin में भुगतान के लिए डिजिटल एसेट बैंक Anchorage को सबसे पहला पार्टनर बनाया। 

क्रिप्टोकरेंसी की हलचल पर नजर रखने वाले जानकारों का मानना है कि अगले दो महीनों में अधिक से अधिक नामी-गिरामी कंपनियां भुगतान के तौर पर बिटक्वाइन समेत अलग अलग क्रिप्टोकरेंसी अपनाने की घोषणा कर सकती हैं जिससे बिटक्वाइन 75 हजार डॉलर तक जा सकता है। 

इससे पहले टेस्ला ने भी क्रिप्टोकरेंसी में कार खरीदने की मंजूरी दी है। हाल के दिनों में टेस्ला के अलावा मास्टरकार्ड, बैंक ऑफ न्यूयॉर्क मेलोन (Mellon) ने क्रिप्टोकरेंसी को अपनाने की घोषणी की है। 

क्रिप्टोकरेंसी की पूरी लिस्ट यहां देखें)

-((बिटकॉइन... Bitcoin...बिटकॉइन; अभी पैसे लगाने के हैं 7 खतरे!

(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 


शुक्रवार, 26 मार्च 2021

बिटक्वाइन से अब कार खरीदिये, टेस्ला ने दी सुविधा


क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन में अगर आप कारोबार करते हैं या कारोबार करने का मन बना रहे हैं तो बिटक्वाइन से कार भी खरीद सकते हैं। हालांकि, अभी तक भारत समेत किसी देश ने बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं दी है और ना ही वैश्विक स्तर पर इस बारे में साफ साफ कानून बन पाया है। 

जी हां, ये सच है कि बिटक्वाइन से आप कार खरीद सकते हैं। अमेरिकी ऑटो कंपनी टेस्ला ने इसकी सुविधा शुरू की है। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। हालांकि ये सुविधा अभी अमेरिका में रहने वालों के लिए है। आप भी देख सकते हैं मस्क का वो ट्विटर। 


मस्क के इस ट्वीट का मतलब है "अब आप बिटकॉइन के साथ टेस्ला की गाड़ियों को खरीद सकते हैं"। मस्क ने यह भी बताया कि बिटकॉइन का भुगतान यूएस के बाहर के ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। टेस्ला केवल भुगतान के लिए इंटरनल और ओपन-सोर्स सॉफ़्टवेयर का उपयोग करेगी। आपको बता दूं कि इससे पहले इसी साल फरवरी में टेस्ला ने 1.5 बिलियन डॉलर के बिटकॉइन खरीदकर बिटक्वाइन की कीमत को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया था। 

अमेरिका के शेयर बाजार रेगुलेटर यूनाइटेड स्टेट्स सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ एक फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसने बिटकॉइन को ज्यादा से ज्यादा कैश रिटर्न को अधिकतम करने के लिए खरीदा है। 

बिटकॉइन में टेस्ला के निवेश के बाद, उबर टेक्नोलॉजीज इंक और ट्विटर इंक जैसी कई कंपनियों ने क्रिप्टोकरेंसी  पर अपने विचार साझा किए थे। उबर के  मुख्य कार्यकारी अधिकारी दारा खोस्रोशाही ने कहा कि कंपनी ने बिटकॉइन  निवेश के विचार पर चर्चा की और इसे खारिज कर दिया गया। हालांकि खोसरोशाही  ने कहा कि उबर बिटकॉइन को संभावित भुगतान के रूप में स्वीकार कर सकता है।

दुनिया के जानेमाने पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट रॉबर्ट टी कियोसाकी भी बिटक्वाइन समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने की सलाह देते हुए देखे जा सकते हैं। 


क्रिप्टोकरेंसी की पूरी लिस्ट यहां देखें)

-((बिटकॉइन... Bitcoin...बिटकॉइन; अभी पैसे लगाने के हैं 7 खतरे!

(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 


भारतीय कंपनियां क्रिप्टोकरेंसी में अपने निवेश का खुलासा करे- भारत सरकार


भारत सरकार बिटक्वाइन समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज के बारे में कानून को अंतिम रूप देने में लगी है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले वित्त वर्ष से भारतीय कंपनियों के लिए क्रिप्टोकरेंसीज में निवेश का खुलासा करना अनिवार्य बन जाएगा। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने मौजूदा कंपनी कानून में संशोधन करके भारतीय कंपनियों के लिए बैलेंस शीट में क्रिप्टोकरेंसीज में निवेश, सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलटी) पर खर्च और बेनामी संपत्ति के लेन-देन की जानकारी को अनिवार्य बनाया है। अगले वित्त वर्ष से इन नियमों को लागू किया जाएगा। 

नांगिया एंडरसन के पार्टनर निश्चल एस. अरोड़ा का कहना है कि भारतीय कंपनियों को उन क्रिप्टोकरेंसीज के बारे में जानकारी देनी होगी, जिनमें वो कारोबार करते हैं, क्रिप्टोकरेंसीज कारोबार में नफा-नुकसान की जानकारी देनी होगी, साथ ही अगर उन क्रिप्टोकरेंसीज में कोई निवेश है या फिर किसी व्यक्ति से क्रिप्टोकरेंसीज में कोई कर्ज लिया है तो उसका खुलासा करना होगा। निश्चल का कहना है कि ऐसा करके सरकार डिजिटल करेंसी के बारे में आंकड़ा जुटाना चाह रही है, क्योंकि वह क्रिप्टोकरेंसी बिल पर काम कर रही है।  


क्रिप्टोकरेंसी की पूरी लिस्ट यहां देखें)

-((बिटकॉइन... Bitcoin...बिटकॉइन; अभी पैसे लगाने के हैं 7 खतरे!

(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 


गुरुवार, 25 मार्च 2021

क्रिप्टोकरेंसी पर RBI की चिंताएं, सरकार को दी गई है जानकारी: शक्तिकांता दास, गवर्नर, RBI


भारत समेत दुनियाभर में बिटक्वाइन समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर दीवानगी लगातार बढ़ रही है, लेकिन भारत सरकार इसको लेकर कोई स्पष्ट नीति नहीं अपना पा रही है। इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा है कि आरबीआई को क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कुछ चिंताएं हैं और इसकी जानकारी सरकार को दे दी गई है। 

उन्होंने कहा कि सरकार और आरबीआई दोनों देश में वित्तीय स्थिरता के पक्षधर हैं और क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अंतिम फैसला केंद्र सरकार को करना है। दास एक निजी चैनल के कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी। 

दास ने और क्या क्या कहा-विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएं


क्रिप्टोकरेंसी की पूरी लिस्ट यहां देखें)

-((बिटकॉइन... Bitcoin...बिटकॉइन; अभी पैसे लगाने के हैं 7 खतरे!

(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 


शनिवार, 6 मार्च 2021

क्रिप्टोकरेंसी में फरवरी में कारोबार कितना बढ़ा, जानकर चौंक जाएंगे


दुनिया भर की सरकारें और केंद्रीय बैंक बिटक्वाइन, इथीरियम, लिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भले ही अभी तक दुविधा में हैं लेकिन इसमें कारोबार लगातार बढ़ रहा है। फरवरी में ही असग अलग क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों पर इसके कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम में जनवरी के मुकाबले 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। क्रिप्टोकरेंसी कारोबार पर नजर रखने वाली रिसर्च फर्म क्रिप्टोकंपेयर ने इसकी जानकारी दी।  



टेस्ला और मास्टरकार्ड इंक द्वारा बिटक्वाइन में निवेश की खबरों से क्रिप्टोकरेंसी में कोराबार में और पंख लगे। टेस्ला ने फरवरी में बिटक्वाइन में 1.5 बिलियन डॉलर का दांव लगाया था। 

क्रिप्टोकंपेयर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बड़े बड़े और प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के ट्रेडिंग वॉल्यूम में जनवरी के मुकाबले फरवरी में जहां 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई, वहीं छोटे क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के ट्रेडिंग वॉल्यूम में 36 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। बड़े बड़े और प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज का ट्रेडिंग वॉल्यूम इस दौरान 2.4 ट्रिलियन डॉलर से 2.7 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया, वहीं छोटे छोटे एक्सचेंजों पर ट्रेडिंग वॉल्यूम घटकर 381 बिलियन डॉलर पर आ गया। 

23 फरवरी ट्रेडिंग वॉल्यूम 159.9 बिलियन डॉलर के ऑल टाइम हाई पर तब पहुंचा जब बिटक्वाइन की कीमत 10 प्रतिशत घट गई थी। 

फरवरी में टेस्ला और मास्टरकार्ड के बिटक्वाइन पर दांव लगाने की वजह से क्रिप्टोकरेंसी कारोबार का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया था। बिटक्वाइन की कीमत उस समय 58,354 डॉलर पर जा पहुंची थी। हालांकि तब से लेकर अब तक बिटक्वाइन की कीमत में करीब 20 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। इस समय बिटक्वाइन करीब 47 हजार डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। 

> लग अलग  क्रिप्टोकरेंसी - Bitcoin (BTC), Ethereum(ETH), Cardano (ADA), Binance Coin (BNB), XRP, Polkadot (DOT), Litecoin (LTC), Uniswap Protocol (UNI), Chainlink (Link), BUSD, Tether (USDT), Bitcoin Cash (BCH), IOS token (IOST), Terra (LUNA), IOTA(MIOTA), TRON (TRX), Enjin Coin (ENJ), EOS (EOS), Chiliz (CHZ), NEM (XEM),

क्रिप्टोकरेंसी की पूरी लिस्ट यहां देखें)

>अलग अलग क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज: AAX (Malta), Coinbase (USA), Binance (Malta), Kraken (USA), Liquid (Japan), Cex.io (United Kingdom), LMAX Digital (United Kingdom), Bitfinex (British Virgin Islands), eTorox (Gibraltar), bitFlyer (Japan, USA, Europe), Currency.com (Belarus), Bittrex (USA), 

OKCoin (USA), Gopax (South Korea), Huobi Global (Seychelles), Bitpanda Pro (Austria), FTX (Antigua and Barbuda), CrossTower(USA), Poloniex (USA), CoinField (Estonia), Independent Reserve (Australia), OKEX (Malta), BeQuant (United Kingdom), Bithum Korea (South Korea),  Binance US (USA), Exmo (United Kingdom), UPbit (South Korea), BicTurk Pro (Turkey), Coinone (South Korea), bitFlyer EU (Unknown), Coinjar (United Kingdom), Korbit (South Korea),Coincheck (Japan), Bitso (Mexico), Coinfloor (United Kingdom), Bitbank (Japan),Blockchain Exchange (United Kingdom), BitMart (Cayman Islands), HitBTC (United Kingdom), BitBay (Estonia)

(क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज की पूरी लिस्ट यहां देखें )


(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...

-((बिटकॉइन... Bitcoin...बिटकॉइन; अभी पैसे लगाने के हैं 7 खतरे!

(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 


Bitcoin (बिटकॉइन) $ 1,00,000 के पार, क्या निवेश करना चाहिए?

Bitcoin@$1,00,000; Should You Invest Now? सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 1 लाख अमेरिका डॉलर के ऐतिहासिक स्तर के पार पहुंच गया यानी 1 ब...