सोमवार, 22 जनवरी 2018

बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी की जारी होगी रेटिंग, निवेशकों के लिए फैसला लेना होगा आसान

कुछ देशों में बिटकॉइन जैसी लोकप्रिय हो रही क्रिप्टोकरेंसी पर रोक लगाने की कोशिश हो रही है, वहीं कुछ देशों में इसमें निवेश को आसान बनाने के भी प्रयास हो रहे हैं। अभी तक क्रिप्टोकरेंसी के निवेशक दुनिया की प्रमुख करेंसी के मुकाबले इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव के आधार पर इसमें पैसा लगाने या पैसा निकालने की योजना बनाते रहे हैं, लेकिन अब पहली बार बिटकॉइन समेत कई दूसरी क्रिप्टोकरेंसी की रेटिंग जारी की जाएगी। क्रिप्टोकरेंसी की रेटिंग से निवेशकों के लिए क्रिप्टोकरेंसी चुनना आसान हो जाएगा। रेटिंग से इस बात का पता चलेगा कि आने वाले दिनों में कौन सी क्रिप्टोकरेंसी ज्यादा रिस्की है और कौन सी कम। साथ ही रेटिंग इस बात का संकेत देगी कि भविष्य में किस क्रिप्टोकरेंसी में पैसे लगाने से ज्यादा मुनाफा मिलेगा और किसमें कम। रेटिंग क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों को सिर्फ एक अनुमान देगी। आप केवल अनुमान लगा सकते हैं। किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने और नहीं लगाने का फैसला आपको अपने हिसाब-किताब से करना होगा, केवल रेटिंग के भरोसे नहीं। 

तो, आप सोच रहे होंगे कि बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी की रेटिंग देने का काम कौन शुरू कर रहा है। दपअसल, अमेरिका की रेटिंग एजेंसी कंपनी Weiss Rating यह काम शुरू करने जा रही है। 24 जनवरी यानी बुधवार को पहली रेटिंग जारी की जाएगी। क्रिप्टोकरेंसी को रेटिंग देने वाली Weiss Rating दुनिया की पहली रेटिंग एजेंसी कंपनी होगी। आपको बता दूं कि यह रेटिंग कंपनी 50 हजार से भी ज्यादा स्टॉक्स, म्युचुअल फंड्स, ईटीएफ, बैंक, इंश्योरेंस कंपनियां  बगैरह की रेटिंग देती है और अब यह कई क्रिप्टोकरेंसी की भी रेटिंग देगी। Weiss Rating की स्थापना  बिटकॉइन के कई निवेशकों से पहले 1971 में हुई थी। 

जिन क्रिप्टोकरेंसी की शुरुआत में Weiss Rating कंपनी रेटिंग देने जा रही है, उनमें शामिल है- bitcoin (BTC),  ethereum (ETH), Ripple’s XRP, bitcoin cash (BCH), cardano (ADA), NEM (XEM), litecoin (LTC), stellar (XLM), EOS, IOTA, Dash, NEO, TRON, Monero (XMR), bitcoin gold (BTG) बगैरह। 

(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...
(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत में डिजिटल मुद्रा का आगाज: पियूष गोयल ने अविकसित क्रिप्टोकरेंसी पर चिंता व्यक्त की IICryptoCurrency II Digital Currency II Bitcoin II

  भारत में डिजिटल मुद्रा का आगाज: पियूष गोयल ने अविकसित क्रिप्टोकरेंसी पर चिंता व्यक्त की IICryptoCurrency II Digital Currency II Bitcoin II...