मंगलवार, 23 जनवरी 2018

क्रिप्टोकरेंसी कारोबार को लेकर दक्षिण कोरिया का बड़ा ऐलान...

दक्षिण कोरिया ने बिटक्वाइन जैसी डिजिटल करेंसी के कारोबार को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। वहां क्रिप्टोकरेंसी कारोबार पर प्रतिबंध लगाने की जो बात चल रही थी, वो तो सरकार ने नहीं किया, लेकिन टैक्स लगाने की बात जरूर की। क्रिप्टोकरेंसी कारोबार से संबंधित ताजा फैसले में दक्षिण कोरिया सरकार ने कहा है कि वह स्थानीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों से कॉर्पोरेट और लोकल इनकम टैक्स वसूलेगी। टैक्स की दर 24.2 प्रतिशत होगी।

दक्षिण कोरिया के इस फैसले से कल दिनभर बिटकॉइन, इथीरियम, रिप्पल जैसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहा। दिन के शुरुआत में तो उनमें अच्छी-खासी गिरावट देखी गई लेकिन फिर शाम होते-होते उनमें सुधार देखा गया।

अमेरिका के दिग्गज क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज CoinBase पर एक समय बिटकॉइन 11 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 10,050 डॉलर के करीब पहुंच गई थी, लेकिन बाद में संभलकर 10,192 डॉलर पर आ गई। वहीं CoinMarketCap के मुताबिक, इथीरियम करीब 10 प्रतिशत लुढ़ककर 1000 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 943 डॉलर पर पहुंच गई थी। मार्केट कैप के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी रिप्पल भी करीब 15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1.18 डॉलर पर आ गई थी।

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जब यह खबर आई कि दक्षिण कोरिया घरेलू क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों पर 24.2 प्रतिशत कॉर्पोरेट और लोकल इनकम टैक्स लगाने की घोषणा की है तो क्रिप्टोकरेंसी मार्केट  में बिकवाली बढ़ गई थी।

आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया एक महत्वपूर्ण क्रिप्टोकरेंसी बाजार है। CrtptoCompare वेबसाइट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया का बिटक्वाइन की कुल ट्रेडिंग में 6-12 प्रतिशत, इथीरियम में 14 प्रतिशत जबकि रिप्पल में 33 प्रतिशत का  योगदान है। 

(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...
(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Bitcoin (बिटकॉइन) $ 1,00,000 के पार, क्या निवेश करना चाहिए?

Bitcoin@$1,00,000; Should You Invest Now? सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 1 लाख अमेरिका डॉलर के ऐतिहासिक स्तर के पार पहुंच गया यानी 1 ब...