बुधवार, 23 जून 2021

चीन की सख्ती से क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों के 400 बिलियन डॉलर स्वाहा, बिटकॉइन पहुंचा 30 हजार डॉलर के नीचे


चीन की बिटकॉइन समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के प्रति सख्ती ने एक बार फिर से निवेशकों में घबराहट है। दरअसल,  शुक्रवार यानी 18 जून 2021 को चीन के सिचुआन प्रांत में क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग पर रोक लगाने का  आदेश दिया गया था। इसके बाद से  निवेशक  सहमे हुए हैं और नया पोजीशन लेने से बच रहे हैं। क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग के लिए सिचुआन प्रांत चीन का महत्वपूर्ण प्रांत है। क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग पर रोक लगाने के आदेश के बाद रविवार को चीन के दक्षिण-पश्चिम राज्यों के बहुत सारी माइंस बंद रहीं। मई में भी चीन ने क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग पर सख्ती की थी। 

यही नहीं, चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने अलीबाबा की सहयोगी कंपनी एंट की पेमेंट कंपनी अली पे समेत सभी वित्तीय संस्थाओं को क्रिप्टोकरेंसी गतिविधियों के लिए दी जा रही सुविधाओं पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत क्रिप्टोकरेंसी खाता खोलने और क्रिप्टोकरेंसी के सेटलमेंट पर भी रोक लगाई गई है। 

इस वजह से बिटकॉइन समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसी जैसे इथीरियम, रिप्पल में बिकवाली बढ़ गई है। बिकवाली की वजह से 22 जून 2021 को सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत 30 हजार डॉलर के नीचे 29,791 डॉलर पर पहुंच गई, जो कि 27 जनवरी के बाद सबसे निचला स्तर है। हालांकि बाद में खरीदारी बढ़ने इसकी कीमत फिर से 30 हजार के ऊपर आ गई है। शुक्रवार से लेकर मंगलवार तक बिटॉइन में 16 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी थी। यही नहीं 18 जून से लेकर 22 जून 2021 तक क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों के कुल 400 बिलियन डॉलर स्वाहा हो चुके हैं। 

इससे पहले चीन ने 2017 में स्थानीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर रोक लगा दी थी लेकिन इससे स्थानीय क्रिप्टोकरेंसी कारोबारियों का मनोबल कम नहीं हुआ और वो विदेशों से क्रिप्टोकरेंसी में कारोबार करने लगे।  

बिटकॉइन को इस देश ने दी कानूनी मान्यता, जानिए कानूनी मान्यता देने वाला यह पहला देश कौन है

ZebPay में Bitcoin जमा करें, बैंक FD जैसा ब्याज पाएं, जानें कैसे

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 












Plz Follow Me on:

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Bitcoin में पैसा लगाने वाले जरूर देखें

US Regulator SEC approves Bitcoin ETFs, Boosting Cryptocurrency Market. बिटकॉइन में पैसा लगाने वालों के लिए नए साल में अमेरिका से बड़ा तोहफा...