भारत में अभी तक बिटकॉइन समेत किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी मान्यता नहीं मिली है। लेकिन, लोग क्रिप्टोकरेंसी में पैसे लगाने का रिस्क जमकर उठा रहे हैं। छोटे शहरों के लोग और महिलाएं भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे हैं। क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के जरिये किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाया जा सकता है।
WazirX भारत का क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है। पेमेंट गेटवे और पेमेंट सॉल्युशंस कंपनी रेजरपे की WazirX पर आई एक रिपोर्ट से हैरान करने वाली खबर आई है।
रेजरपे की इस रिपोर्ट के मुताबिक, WazirX ने इस साल अभी तक भारत के टीयर-2 और टीयर-3 यानी छोटे शहरों से यूजर्स की संख्या में 2648 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया है जो कि भारत के टीयर-1 शहरों के मुकाबले ज्यादा है.। टीयर-1 शहरों से यूजर्स की संख्या में हालांकि 2375 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, छोटे शहरों के यूजर्स का WazirX के यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी में 55 प्रतिशत का योगदान है।
उसी रिपोर्ट के मुताबिक, WazirX के इस साल देश की जितनी महिला यूजर्स जुड़ीं हैं उनमें से 65 प्रतिशत टीयर-2 और टीयर-3 शहरों की हैं।
WazirX ने अपने एक बयान में कहा है कि सस्ते होते स्मार्टफोन और दूर-दराज तक पहुंच रहे इंटरनेट कनेक्शन की वजह से छोटे छोटे शहरों और कस्बा का लोग क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज से जुड़ रहे हैं। एक्सचेंज के मुताबिक, लॉकडाउन की वजह से इन क्षेत्रों के लोग ज्यादा डिजिटल हो रहे हैं, जिसका भी फायदा एक्सचेंज को मिल रहा है। WazirX के मुताबिक, उसके 73 लाख यूजर्स हैं।
WazirX ने आगे कहा है कि टीयर-2 शहरों जैसे कि अहमदाबाद, लखनऊ और पटना के यूजर्स की संख्या में इस साल औसतन 2950 प्रतिशत का उछाल आया है, जबकि टीयर-3 शहरों जैसे कि रांची, इम्फाल और मोहाली के यूजर्स की संख्या में औसतन 2,455 प्रतिशत का उछाल आया है।
ZebPay में Bitcoin जमा करें, बैंक FD जैसा ब्याज पाएं, जानें कैसे
Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें