गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

बिटकॉइन 66,974.77 अमेरिकी डॉलर के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचकर फिसला,Bitto की लॉन्चिंग से मिला फायदा


लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 20 अक्टूबर 2021 को  66,974.77 अमेरिकी डॉलर के नए ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में इसमें मुनाफावसूली देखी गई, जिससे इसमें करीब 3 प्रतिशत तक की गिरावट आई। इस अप्रैल में बिटकॉइन ने 64,899 अमेरिकी डॉलर की ऊंचाई बनाया था। अमेरिका के पहले बिटकॉइन फ्यूचर्स ईटीएफ की सफलतापूर्वक लिस्टिंग के बाद बिटकॉइन में जबर्दस्त तेजी देखी गई। 



 प्रोशेयर्स ने बिटकॉइन स्ट्रैटेजी  ईटीएफ  को 19-10-2021 को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) पर लिस्ट कराया था। इसका टिकर नाम Bito है। Bito पहले दिन के कारोबार के दौरान 5 प्रतिशत तक उछला।  

दुनिया के दिग्गज फंड मैनेजर पॉल टूडोर जोन्स के एक बयान से भी बिटकॉइन में तेजी आई। पॉल जोन्स नाम के इस हेज फंड मैनेजर ने कहा है कि बिटकॉइन (BitCoin) महंगाई के खिलाफ सोने के मुकाबले ज्यादा अच्छा हेज साबित हो सकता है। 

उन्होंने कहा, "मैं बिटकॉइन (BitCoin) को पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई करने के लिए एक अच्छा विकल्प मानता हूं।" उन्होंने आगे कहा कि , "हर व्यक्ति मुझसे पूछता है कि मैं बिटकॉइन (BitCoin) का क्या कर रहा हूं? मैं यह समझता हूं कि मुझे अपने पोर्टफोलियो का 5 फ़ीसदी गोल्ड में, 5 फ़ीसदी बिटकॉइन (BitCoin) में, 5 फ़ीसदी नगदी और 5 फ़ीसदी कमोडिटीज में निवेश करना है।"



हालांकि अमेरिका समेत किसी भी बड़ी इकोनॉमी ने बिटकॉइन, इथीरियम, रिप्पल जैसी क्रिप्टोकरेंसी को सरकारी मान्यता भले ही नहीं दी हो, फिर भी उनका रुतबा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। 

अल-सल्वाडोर के बाद बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को इन देशों ने आधिकारिक मान्यता दी

बिटकॉइन को इस देश ने दी कानूनी मान्यता, जानिए कानूनी मान्यता देने वाला यह पहला देश कौन है

RBI ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों और कारोबारियों को राहत दी 

ZebPay में Bitcoin जमा करें, बैंक FD जैसा ब्याज पाएं, जानें कैसे

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 






Plz Follow Me on: 

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Bitcoin में पैसा लगाने वाले जरूर देखें

US Regulator SEC approves Bitcoin ETFs, Boosting Cryptocurrency Market. बिटकॉइन में पैसा लगाने वालों के लिए नए साल में अमेरिका से बड़ा तोहफा...