दुनिया की मान्यताप्राप्त और कानूनी करेंसी के मुकाबले इन दिनों बिटकॉइन, इथीरियम, रिप्पल जैसे किप्टोकरेंसी काफी चर्चा में हैं। इनका रुतबा लगातार बढ़ रहा है। नामी-गिरामी कंपनियां लेन-देन में क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर रहे हैं, निवेशकों की रुचि इसमें लगातार बढ़ रही है, क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज शेयर मार्केट में लिस्ट हो रहे हैं, बावजूद इसके, किसी देश ने अब तक क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी मान्यता नहीं दी है। इन सबके बीच मध्य अमेरिकी देश अल-सल्वाडोर ने बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देकर बिटकॉइन के इतिहास में एक नया चैप्टर जोड़ दिया है।
अल-सल्वाडोर की संसद ने 9 जून 2021 को बहुमत से बिटकॉइन को लीगल करेंसी का दर्जा दिया। इसकी जानकारी वहां के राष्ट्रपति नायिब बुकेले ने ट्विटर के जरिये दी। बुकेले ने कहा कि अल-सल्वाडोर की संसद में बिटकॉइन को 62 की तुलना में 84 वोटों से मंजूरी दे दी है। इस ऐलान के बाद बिटक्वाइन की कीमत 13 प्रतिशत उछलकर 37,000 डॉलर पर पहुंच गई।
अल-सल्वाडोर ने बिटकॉइन को ना सिर्फ कानूनी करेंसी की मान्यता दी है, बल्कि कई और राहत की भी घोषणा की है। जैसे कि देश की कानूनी मुद्रा बन जाने के बाद इस पर कोई कैपिटल गेन्स टैक्स नहीं लगाया जाएगा। देश में क्रिप्टो एंटरप्रेन्योर को तुरंत स्थायी तौर पर रहने की अनुमति दी जाएगी। राष्ट्रपति के इस ऐलान के बाद अल-सल्वाडोर में प्रॉपर्टी की पूछताछ बढ़ गई। अल-सल्वाडोर में बिटकॉइन और अमेरिकी डॉलर के बीच एक्सचेंज रेट अब स्वतंत्र तौर पर स्थापित होने लगेंगे। कीमतों को बिटकॉइन में बताया जा सकेगा। बिटकॉइन में लेन-देन कैपिटल गेन्स टैक्स के दायरे में नहीं आएंगे। डॉलर में किए जाने वाले पेमेंट अब बिटकॉइन में भी किए जा सकेंगे।
साभार-britannica.com
दुनिया भर में अर्थशास्त्रियों, क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ने अल-सल्वाडोर के इस फैसले का स्वागत किया है। थोड़ा अल-सल्वाडोर के बारे में भी जान लीजिए। यह मध्य अमेरिका में स्थित सबसे छोटा और सबसे घनी आबादी वाला देश है। ग्वाटेमाला और हॉण्डुरास के बीच इसकी सीमाएं प्रशांत महासागर से मिलती है। इसकी राजधानी सान-सल्वाडोर है। यहां की मुद्रा कोलोन थी, लेकिन 2001 में इसने अमेरिकी डॉलर को अपनी मुद्रा बना लिया। अब बिटकॉइन में भी वहां लेन-देन कर सकते हैं।
RBI ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों और कारोबारियों को राहत दी
ZebPay में Bitcoin जमा करें, बैंक FD जैसा ब्याज पाएं, जानें कैसे
Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं