शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017

एक बिटक्वाइन (Bitcoin) की कीमत 19,000 डॉलर के पार पहुंची, लेकिन टिकी नहीं

डिजिटल करेंसी या क्रिप्टोकरेंसी या फिर वर्चुअल करेंसी कहे जाने वाले बिटक्वाइन ने गुरुवार को भारी छलांग लगाई। हालांकि नए शिखर पर टिक नहीं पाई। अमेरिका के एक फ्यूचर एक्सचेंज CME द्वारा बिटक्वाइन फ्यूचर की ट्रेडिंग शुरू किये जाने की घोषणा के बाद तो इसने और भी तेजी का रुख पकड़ लिया है। लेकिन, भारत में अभी भी यह गैर-कानूनी है।

बिटकॉइन (Bitcoin)में पैसे लगाना कितना फायदेमंद, कितना नुकसानदेह?

बुधवार को दुनिया के कम से कम एक बिटक्वाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर इसने 24 घंटे के भीतर 12,000 डॉलर प्रति बिटक्वाइन से 14,000 डॉलर प्रति बिटक्वाइन का उछाल दर्ज किया। लेकिन उसके अगले दिन यानी गुरुवार को Coinbase exchange पर इसने 19,340 डॉलर का नया शिखर बनाने में कामयाब रहा। हालांकि इस शिखर पर बिटक्वाइन टिक नहीं पाई और करीब 20 प्रतिशत गिरकर 15198.63 डॉलर पर पहुंच गई।

Coinbase exchange दुनिया के प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज मेंं से एक है जहां वॉल्यूम का मामले में दुनिया की एक तिहाई बिटक्वाइन की ट्रेंडिंग होती है।

आपको बता दूं कि बिटक्वाइन ट्रेडिंग के लिए दुनिया भर में कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जहां पर इसकी अलग-अलग कीमत होती है। CoinDesk का कहना है कि बिटक्वाइन की कीमत अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 13,810.72 डॉलर की ही अधिकतम ऊंचाई तक ही पहुंची है। 

बिटक्वाइन का मौजूदा मार्केट वैल्यू 270 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का माना जा रहा है। बिटक्वाइन का इस साल का सफर  1000 अमेरिकी डॉलर के भी नीचे से शुरू किया था, लेकिन लगातर इसकी कीमत बढ़ती जा रही है। 

भारत में अभी भी बिटक्वाइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी गैर-कानूनी हैं और किसी भी एजेंसी या संस्था को इसमें लेन-देन करने का लाइसेंस या प्राधिकार नहीं दिया गया है। रिजर्व बैंक और वित्त मंत्री अरुण जेटली साफ कह चुके हैं कि बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी भारत में गैर-कानूनी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Bitcoin (बिटकॉइन) $ 1,00,000 के पार, क्या निवेश करना चाहिए?

Bitcoin@$1,00,000; Should You Invest Now? सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 1 लाख अमेरिका डॉलर के ऐतिहासिक स्तर के पार पहुंच गया यानी 1 ब...