दुनिया की मान्यताप्राप्त और कानूनी करेंसी के मुकाबले इन दिनों बिटकॉइन, इथीरियम, रिप्पल जैसे किप्टोकरेंसी काफी चर्चा में हैं। इनका रुतबा लगातार बढ़ रहा है। नामी-गिरामी कंपनियां लेन-देन में क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर रहे हैं, निवेशकों की रुचि इसमें लगातार बढ़ रही है, क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज शेयर मार्केट में लिस्ट हो रहे हैं और अब तो दुनिया की सरकारें भी इसको सरकारी मान्यता दे रही हैं।
|
अल-सल्वाडोर संसद में बिटकॉइन पर वोटिंग |
मध्य अमेरिकी देश अल-सल्वाडोर के बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने के बाद क्यूबा और यूक्रेन ने भी इसे कानूनी मान्यता दे दी है। क्यूबा और यूक्रेन में भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीद सकते हैं, बेच सकते हैं, उसको रख सकते हैं और उसमें कारोबार कर सकते हैं। इसके अलावा पनामा में भी बिटकॉइन समेत दूसरे क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी मान्यता देने के लिए बिल पेश किया गया है। अल-सल्वाडोर ने विदेशी निवेशकों को बिटकॉइन से हुए मुनाफे या आमदनी पर टैक्स से छूट की भी घोषणा की है।
|
Ukraine Parliament |
यूक्रेन में अभी तक क्रिप्टोकरेंसी पर ना तो प्रतिबंध लगा हुआ था और ना ही कानूनी मान्यता मिली हुई थी। हालांकि यूक्रेन में क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी मान्यता तो मिल गई है लेकिन अभी भी इसका इस्तेमाल यूक्रेन की राष्ट्रीय मुद्रा या मुद्रा के तौर पर नहीं किया जा सकता है। यूक्रेन में क्रिप्टोकरेंसी का रोजाना टर्नओवर 37 हजार डॉलर का है।
|
क्यूबा में बिटॉइन को मान्यता |
क्यूबा के केंद्रीय बैंक ने भी बिटकॉइन जैसे क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता दे दी है। साथ ही क्यूबा ने क्रिप्टोकरेंसी को आधिकारिक तौर पर करेंसी घोषित किया है। माना जा रहा है कि उरुग्वे भी जल्द ही क्रिप्टोकरेंसी को आधिकारिक मान्यता देने वाले देशों में शामिल हो सकता है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बार बार दी जा रही चेतावनी के बावजूद ये देश क्रिप्टोकरेंसी को आधिकारिक मान्यता दे रहे हैं।
जहां तक बात भारत की है तो यहां क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कोई कानून तो नहीं है लेकिन क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज काम कर रहे हैं, किप्टोकरेंसी की खरीद-बिक्री भी हो रही है, सुप्रीम कोर्ट क्रिप्टोकरेंसी की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की आरबीआई की कोशिश को नाकाम भी कर चुका है। इन सबके बीच आरबीआई बार बार क्रिप्टोकरेंसी के खतरे को लेकर आगाह कर रहा है।