रविवार, 26 सितंबर 2021

दिग्गज क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Huobi Global चीन से अपना कारोबार समेटेगा, ग्राहकों की संपत्ति की सुरक्षा का दिया भरोसा


चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ( PBoC) द्वारा क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन और उसकी माइनिंग पर रोक लगाने के बाद स्थानीय क्रिप्टोकरेंसी Huobi Global ने स्थानीय ग्राहकों के साथ कारोबार बंद कर देगा। एक्सचेंज ने कहा है कि उसने नए कानून का पालन करने के लिए मेनलैंड चीन के ग्राहकों के साथ 24 सितंबर से ही लेनदेन बंद कर दिया है, जबकि इस साल के अंत तक सारे मेनलैंड ग्राहकों के साथ करार को रद्द कर देगा।  
एक्सचेंज ने साथ ही अपने ग्राहकों को भरोसा दिया है कि उनकी संपत्ति की सुरक्षा के लिए कानून के हिसाब से वह चीन में स्थित अपने दफ्तरों को खाली कर देगा।  


आपको बता दूं कि 24 सितंबर को पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने अपने देश में सभी क्रिप्टोकरेंसी .या वर्चुअल करेेसी की ट्रेडिंग, डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग के साथ साथ अपने देश में विदेशी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के कारोबार पर भी रोक लगा दी है। इसने अलीबाबा के एंट ग्रुप जैसी बैंकिंग और गैर-बैंकिंग भुगतान संस्थाओं द्वारा क्रिप्टोकरेंसी या वर्चुअल करेंसी में भुगतान लेने पर भी रोक लगा दी है। इससे पहले इस साल मई में भी चीन की सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग, उसकी लेन-देन और दूसरी गतिविधियों पर रोक लगा दी थी। इससे पहले भी चीन में 2013 और 2017 में क्रिप्टोकरेंसी पर ऐसी ही सख्ती की गई थी। 
पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना द्वारा 24 सितंबर को सभी क्रिप्टोकरेंसी गतिविधियों को गैर-कानूनी घोषित किए जाने के बाद कॉइन मीट्रिक्स डाटा के अनुसार बिटकॉइन करीब 5प्रतिशत लुढ़ककर 42,496.12 डॉलर पर, जबकि इथीरियम 7 प्रतिशत फिसलकर 2921.53 डॉलर पर आ गया। हालांकि 26 सितंबर को इसकी कीमतों में सुधार देखा गया। 

खबर लिखे जाने के समय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर बिटकॉइन जहां 1.08 प्रतिशत की तेजी से 43,174.67 डॉलर पर, जबकि इथीरियम  कारोबार कर 1.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2967.61 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। साथ ही इन क्रिप्टोकरेंसी कीमतों में तेजी का रुझान बना हुआ है। 

अल-सल्वाडोर के बाद बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को इन देशों ने आधिकारिक मान्यता दी

बिटकॉइन को इस देश ने दी कानूनी मान्यता, जानिए कानूनी मान्यता देने वाला यह पहला देश कौन है

RBI ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों और कारोबारियों को राहत दी 

ZebPay में Bitcoin जमा करें, बैंक FD जैसा ब्याज पाएं, जानें कैसे

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 












Plz Follow Me on:

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत में डिजिटल मुद्रा का आगाज: पियूष गोयल ने अविकसित क्रिप्टोकरेंसी पर चिंता व्यक्त की IICryptoCurrency II Digital Currency II Bitcoin II

  भारत में डिजिटल मुद्रा का आगाज: पियूष गोयल ने अविकसित क्रिप्टोकरेंसी पर चिंता व्यक्त की IICryptoCurrency II Digital Currency II Bitcoin II...