मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021

भारत में क्रिप्टोकरेंसी के प्रति दीवानगी बढ़ी, एक साल में 641% उछला क्रिप्टोकरेंसी बाजार


भारत में बिटकॉइन, इथीरियम, रिप्पल समेत दूसरे क्रिप्टोकरेंसी को अभी तक सरकारी मान्यता नहीं मिली है, इसको लेकर साफ साफ कानून भी नहीं है, देश का केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक इसको लेकर बार बार आम लोगों को चेताते भी रहता है, सुप्रीम कोर्ट आरबीआई द्वारा क्रिप्टोकरेंसी के कारोबार पर रोक लगाने को गैर-कानूनी घोषित कर चुका है, इन सबके बीच भारतीयों में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर दीवानगी लगातार बढ़ रही है। इसका गवाह है कि पिछले एक साल में भारत में क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आए 641 प्रतिशत का उछाल। भारत में कई क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज मौजूद हैं जिनके निवेशक उसमें पैसे लगा सकते हैं।

क्रिप्टोकरेंसी गितिविधियों पर सरकार और वित्तीय संस्थाओं को डाटा, सॉफ्टवेयर, सर्विस और रिसर्च देने वाली कंपनी Chainalysis ने इस आंकड़े की जानकारी दी है। 

Chainalysis के मुताबिक, मध्य और दक्षिण एशिया में तीन देश भारत, पाकिस्तान और वियतनाम क्रिप्टोकरेंसी मार्केट को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। Chainalysis का कहना है कि पिछले एक साल में भारत का क्रिप्टोकरेंसी मार्केट 641 प्रतिशत, जबकि पाकिस्तान का 711 प्रतिशत उछला। खास देश द्वारा स्वीकृत किए जा रहे क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित पैमाने के आधार पर ये आंकड़ा निकाला गया है। 

उसने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा है कि मध्य और दक्षिण एशिया में क्रिप्टोकरेंसी संबंधित उद्यमिता और वेंचर कैपिटल इन्वेस्टमेंट बढ़ने से इस क्षेत्र के विकेंद्रित वित्त ( DeFi- Decentralised Finance) प्लेटफॉर्म भारत की हिस्सेदारी 59 प्रतिशत जबकि पाकिस्तान की 33 प्रतिशत हो गई है। 10 मिलियन डॉलर से अधिक की कीमत वाले क्रिप्टोकरेंसी को भारत स्थित पते पर 42 प्रतिशत, पाकिस्तान स्थित पते पर 28 प्रतिशत जबकि वियतनाम स्थित पते पर 29 प्रतिशत भेजा गया। इस आंकड़े से पता चलता है कि भारत में बड़े क्रिप्टोकरेंसी कारोबारी मौजूद हैं। 

 अल-सल्वाडोर के बाद बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को इन देशों ने आधिकारिक मान्यता दी

बिटकॉइन को इस देश ने दी कानूनी मान्यता, जानिए कानूनी मान्यता देने वाला यह पहला देश कौन है

RBI ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों और कारोबारियों को राहत दी 

ZebPay में Bitcoin जमा करें, बैंक FD जैसा ब्याज पाएं, जानें कैसे

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 












Plz Follow Me on:

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Bitcoin (बिटकॉइन) $ 1,00,000 के पार, क्या निवेश करना चाहिए?

Bitcoin@$1,00,000; Should You Invest Now? सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 1 लाख अमेरिका डॉलर के ऐतिहासिक स्तर के पार पहुंच गया यानी 1 ब...