मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अमेरिका से अच्छे संकेत, क्रिप्टोकरेंसी में लगातार 7वें हफ्ते खरीदारी


चीन की क्रिप्टोकरेंसी कारोबार पर सख्ती के बीच अमेरिका से इसके कारोबारियों के लिए अच्छे संकेत मिल रहे हैं। हालांकि इसी बीच क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों के लिए अच्छी खबर आ रही है।  एक आंकड़ा के मुताबिक, 1 अक्टूबर को समाप्त हुए लगातार 7वें हफ्ते में क्रिप्टोकरेंसी में निवेशकों ने पैसे निवेश किए हैं।  डिजिटल एसेट निवेशकों को पेशेवराना समाधान देने वाली कंपनी CoinShares ने 3 अक्टूबर को जारी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अमेरिकी रेगुलेटर द्वारा हाल ही में दिए गए सकारात्मक बयान से निवेशकों का हौंसला बढ़ा है। 



CoinShares के मुताबिक, पिछले हफ्ते क्रिप्टोकरेंसी बाजार में 90.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश हुआ, जिसमें से केवल बिटकॉइन में 69 मिलियन डॉलर आए। अगर पिछले 7 हफ्ते की बात करें तो क्रिप्टो में 390 मिलियन डॉलर का निवेश हुआ है। अगर 2021 की बात करें तो अभी तक क्रिप्टो में 6.1 बिलियन डॉलर निवेश आ चुका है। बिटकॉइन में लगातार तीसरे हफ्ते खरीदारी हुई है। 

CoinShares ने क्रिप्टो में खरीदारी बढ़ने की वजहों के बारे में बताया है। उसके मुताबिक, इस निवेश प्रोडक्ट में निवेशकों के बढ़ते भरोसा के साथ साथ अमेरिकी सिक्योरिटीज एक्सचेंज कमीशन (SEC) और फेडरल रिजर्व द्वारा इसके समर्थन में दिए गए बयान से इसमें खरीदारी बढ़ रही है। 

सिक्योरिटीज एक्सचेंज कमीशन (SEC)  के चेयरमैन गैरी गेंसलर ने पिछले हफ्ते फाइनेंशियल टाइम्स कॉन्फ्रेंस में बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स के पक्ष में बात कही थी। गेंसलर के इस बयान के अगले ही दिन फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कांग्रेस के समक्ष कहा था कि फेड का इरादा क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगाने का नहीं है। 

अल-सल्वाडोर के बाद बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को इन देशों ने आधिकारिक मान्यता दी

बिटकॉइन को इस देश ने दी कानूनी मान्यता, जानिए कानूनी मान्यता देने वाला यह पहला देश कौन है

RBI ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों और कारोबारियों को राहत दी 

ZebPay में Bitcoin जमा करें, बैंक FD जैसा ब्याज पाएं, जानें कैसे

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 












Plz Follow Me on:

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Bitcoin में पैसा लगाने वाले जरूर देखें

US Regulator SEC approves Bitcoin ETFs, Boosting Cryptocurrency Market. बिटकॉइन में पैसा लगाने वालों के लिए नए साल में अमेरिका से बड़ा तोहफा...