क्रिप्टोकरेंसी को लेकर चंद छोटे छोटे देशों को छोड़कर दुनियाभर में कोई साफ साफ स्थिति नहीं है। क्रिप्टोकरेंसी को ना तो सरकारी मान्यता मिली है और ना ही उसको लेकर कानून बना है। बावजूद इसके बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) को लगता है कि इसमें कमाई के काफी मौके हैं।
क्रिप्टोकरेंसी के 50 हजार डॉलर के स्तर से ऊपर कारोबार की वजह से इसमें निवेशकों का एक बार फिर भरोसा बढ़ रहा है। सितंबर में अल-सल्वाडोर द्वारा क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी मान्यता देने के बाद बिटकॉइन की यह सबसे अधिक है। न्यू यॉर्क में बिटकॉइन 2.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,307 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।
बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया इतनी बड़ी है कि उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उसने कहा कि-हमारे हिसाब से इसमें काफी मौके हो सकते हैं। बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) ने अपने तर्क के पक्ष में दलीलें भी दी है। उसने कहा है कि चीन में क्रिप्टोकरेंसी कारोबार पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद उसमें तेजी आ रही है, जो दर्शाती है कि उसमें काफी दम है।
बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) ने आग ये भी कहा है कि अगर क्रिप्टोकरेंसी को लेकर स्पष्ट कानून बन जाएं तो उसमें और भी तेजी आ सकती है। बैंक का कहना है कि कानून नहीं होने से क्रिप्टोकरेंसी को लेकर निवेशकों में जो अनिश्चितता बनी हुई है वो खत्म हो जाएगी और निवेशक भरोसा के साथ क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर सकेंगे।
अल-सल्वाडोर के बाद बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को इन देशों ने आधिकारिक मान्यता दी
बिटकॉइन को इस देश ने दी कानूनी मान्यता, जानिए कानूनी मान्यता देने वाला यह पहला देश कौन है
RBI ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों और कारोबारियों को राहत दी
ZebPay में Bitcoin जमा करें, बैंक FD जैसा ब्याज पाएं, जानें कैसे
Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें