मंगलवार, 30 नवंबर 2021

भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज CoinDCX मंजूरी मिलने पर तुरंत IPO लाने के लिए तैयार

बिटकॉइन, इथेरियम, रिप्पल, डॉजकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर निवेशकों में गजब की दीवानगी है। इन क्रिप्टोकरेंसी में पैसे लगाकर निवेशक रातों-रात अमीर बन रहे हैं। हालांकि, अभी तक इसे भारत या किसी भी बड़े देश में मान्यता नहीं मिली है। क्रिप्टोकरेंसी में पैसे लगाकर पैसा कमाने के लिए किसली क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज में आपका खाता होना चाहिए। 

CoinDCX भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है। यह भारत का पहला क्रिप्टो यूनिकॉर्न है। CoinDCX ने कहा है कि अगर उसे मंजूरी मिली तो, तुरंत आईपीओ लांच कर देगा। कंपनी के सह-संस्थापक नीरज खंडेलवाल ने इसकी जानकारी दी।  आईपीओ के जरिये कोई भी कंपनी पूंजी बाजार से पैसे जुटाती है और शेयर बाजार में लिस्ट होती है। 

आपको बता दूं कि अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉइनबेस अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्ट है। हालांकि, अमेरिका में भी अभी तक क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं मिली है। 

इसी बीच भारत सरकार 29 नवंबर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में क्रिप्टोकरेंसी पर बिल पेश करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि सरकार प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंद लगा सकती है। 

अल-सल्वाडोर के बाद बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को इन देशों ने आधिकारिक मान्यता दी

बिटकॉइन को इस देश ने दी कानूनी मान्यता, जानिए कानूनी मान्यता देने वाला यह पहला देश कौन है

RBI ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों और कारोबारियों को राहत दी 

ZebPay में Bitcoin जमा करें, बैंक FD जैसा ब्याज पाएं, जानें कैसे

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 






Plz Follow Me on: 

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत में डिजिटल मुद्रा का आगाज: पियूष गोयल ने अविकसित क्रिप्टोकरेंसी पर चिंता व्यक्त की IICryptoCurrency II Digital Currency II Bitcoin II

  भारत में डिजिटल मुद्रा का आगाज: पियूष गोयल ने अविकसित क्रिप्टोकरेंसी पर चिंता व्यक्त की IICryptoCurrency II Digital Currency II Bitcoin II...