शुक्रवार, 13 मई 2022

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भी कोहराम! Bitcoin आया 30 हजार डॉलर के नीचे, दूसरे क्रिप्टोकरेंसी की भी हालत पतली


दुनिया भर के शेयर बाजार की ही तरह क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भी मानो कोहराम जारी है। सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेसी बिटकॉइन की कीमत उसके उच्चतम स्तर करीब 60 हजार डॉलर के मुकाबले आधी 29 हजार डॉलर के करीब रह गई है। 13 मई 2022 की सुबह इसकी कीमत 29,200 डॉलर के आसपास चल रही थी, जो कि पिछले साल जून के बाद सबसे कम है। पिछले साल जून में बिटकॉइन की कीमत 29 हजार डॉलर के करीब थी। बिटकॉइन ने अभी तक के कारोबार में 59 हजार डॉलर से ज्यादा का उच्चतम स्तर बनाया था। 



उधर, दुनिया भर में रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से कच्चे तल समेत कई कमोडिटीज की आपूर्ति में बाधा आ जाने की वजह से महंगाई बढ़ने और फिर महंगाई का काबू में करने के लिए प्रमुख दरों में बढ़ोतरी से शेयर बाजारों में कोहराम मचा है। 

क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉइनबेस के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन 8 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़का है, जबकि पिछले सात दिनों में 24 प्रतिशत की गिरावट इसमें देखी गई है। इस साल बिटकॉइन करीब 47.5 प्रतिशत तक फिसल चुका है। 

बिटकॉइन के बाद दूसरी लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी इथीरियम की बात करें, तो 13 मई 2022 की सुबह इसकी कीमत दो हजार डॉलर के करीब थी।  पिछले 24 घंटे में यह तीन प्रतिशत से ज्यादा लुढ़का है, जबकि पिछले सात दिनों में 18 प्रतिशत की गिरावट इसमें देखी गई है। इथीरियम अभी 3737 डॉलर का उच्च स्तर बनाया है। 


अल-सल्वाडोर के बाद बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को इन देशों ने आधिकारिक मान्यता दी

बिटकॉइन को इस देश ने दी कानूनी मान्यता, जानिए कानूनी मान्यता देने वाला यह पहला देश कौन है

RBI ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों और कारोबारियों को राहत दी 

ZebPay में Bitcoin जमा करें, बैंक FD जैसा ब्याज पाएं, जानें कैसे

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 






Plz Follow Me on: 

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत में डिजिटल मुद्रा का आगाज: पियूष गोयल ने अविकसित क्रिप्टोकरेंसी पर चिंता व्यक्त की IICryptoCurrency II Digital Currency II Bitcoin II

  भारत में डिजिटल मुद्रा का आगाज: पियूष गोयल ने अविकसित क्रिप्टोकरेंसी पर चिंता व्यक्त की IICryptoCurrency II Digital Currency II Bitcoin II...