बुधवार, 14 मार्च 2018

HDFC बैंक के क्रेडिट-डेबिट-प्रीपेड कार्ड वालों हो जाएं सावधान!

बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी पर स्पष्ट कानून नहीं होने और इसके खिलाफ कई तरह की शिकायतें मिलने के बाद भारतीय बैंक अब इसको लेकर अपने ग्राहकों को सतर्क कर रहे हैं और कार्रवाई भी कर रहे हैं।
अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर प्रीपेड कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इन कार्डों से बिटकॉइन समेत किसी भी क्रिप्टोकरेंसी यानी वर्चुअल करेंसी की खरीद-बिक्री की, तो आपकी खैर नहीं। दरअसल, बैंक ने ऐसा करने पर सभी तरह का कार्ड ब्लॉक कर दिया है। साथ ही आगे से ऐसा करने पर कार्ड को ब्लॉक करने की चेतावनी भी दी है। आप चाहे घरेलू क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज से ऐसा करें या फिर विदेशी ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज, बैंक हर हाल में आपका कार्ड ब्लॉक कर देगा।

बैंक ने अपने ग्राहकों को भेजे संदेश में कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर दुनियाभर में काफी शिकायतें मिल रही हैं और देश के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैक ने भी क्रिप्टोकरेंसी को ैर-कानूनी घोषित कर दिया है,साथ ही क्रिप्टोकरेंसी में कारोबार करने से आगाह किया है। आपको बा दूं कि रिजर्व बैंक कई बार क्रिप्टोकरेंसी में कारोबार के संभावित आर्थिक, ऑपरेशनल, कानूनी और सुरक्षा संबंधी रिस्क की आशंका जताई है। वित्त मंत्रालय भी कई बार क्रिप्टोकरेंसी को गैर-कानूनी करार दिया है। साथ ही सरकार बिटकॉइन के निवेशकों और क्रिप्टोकरेंसी ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। 

हालांकि, तमाम चेतावनियों और कार्रवाई के बावजूद घरेलू क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म एक्सचेंज क्रिप्टोकरेंसी में  सामान्य कारोबार का दावा कर रहे हैं। 

((बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े दुनियाभर के मौजूदा कानून की स्थिति
(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...
(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

गुरुवार, 8 मार्च 2018

अमेरिकी जज ने क्रिप्टोकरेंसी को कमोडिटी करार दिया...

बिटकॉइन जैसे वर्चुअल या डिजिटल या क्रिप्टोकरेंसी को कमोडिटी मानकर उसपर कमोडिटीज से जुड़े कानून लागू किए जाने चाहिए। अमेरिकी कोर्ट ने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े एक फ्रॉड के मामले की सुनवाई करते हुए सीएफटीसी यानी अमेरिकी कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमीशन (U.S. Commodity Futures Trading Commission)  को यह आदेश दिया। 

दरअसल,  सीएफटीसी ने कोर्ट में न्यू यॉर्क के रहने वाले पैट्रिक मैक्डोनेल और उसकी कंपनी Coin Drop Market के खिलाफ कोर्ट में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े एक फ्रॉड को लेकर मुकदमा किया था। आपको बता दूं कि सीएफटीसी अमेरिका में कमोडिटी, फ्यूचर्स और डेरिवेटिव्ज मार्केट को रेगुलेट करता है जैसे कि अमेरिकी एसईसी सिक्योरिटीज मार्केट को रेगुलेट करता है। सीएफटीसी  ने 2015 में ही बिटकॉईन जैसी वर्चुअल या डिजिटल या  क्रिप्टोकरेंसी को कमोडिटीज का दर्जा दिया था। और अब अमेरिकी कोर्ट ने भी क्रिप्टोकरेंसी को कमोडिटीज करार दिया है।

कोर्ट ने साथ ही  पैट्रिक मैक्डोनेल और उसकी कंपनी Coin Drop Market को कमोडिटीज मार्केट में कारोबार करने पर भी रोक लगा दी है। सीएफटीसी ने इस साल जनवरी में पैट्रिक मैक्डोनेल और उसकी कंपनी Coin Drop Market पर गैर-कानूनी तरीके से वर्चुअल करेंसी पर सलाह देकर ग्राहकों को बरगलाने का आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सीएफटीसी ने अपने मुकदमा में कहा था कि पैट्रिक मैक्डोनेल और उसकी कंपनी Coin Drop Market जनवरी 2017 से ही ऐसे काम में लगा हुआ था। सीएफटीसी ने कहा कि ग्राहकों को भुगतान के बदले पैट्रिक मैक्डोनेल और उसकी कंपनी Coin Drop Market की तरफ से ना तो कोई सलाह मिल रही थी और ना ही सीएफटीसी से रजिस्ट्रेशन लिया हुआ था। 

हालांकि, अमेरिका में क्रिप्टोकरेंसी पर कानून अभी शुरुआती चरण में है। इस बारे में सीधे किसी भी कानून को कांग्रेस ने पारित नहीं किया है।  लेकिन, अमेरिका के कमोडिटीज और सिक्योरिटीज रेगुलेटर सीएफटीसी अमेरिका में कमोडिटी, फ्यूचर्स और डेरिवेटिव्ज मार्केट को रेगुलेट करता है जैसे कि अमेरिकी एसईसी यानी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन क्रिप्टोकरेंसी को लेकर किसी भी तरह के फ्रॉड पर सतर्कता बनाए हुए है। 

((बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े दुनियाभर के मौजूदा कानून की स्थिति
(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...
(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

बिटकॉइन समेत क्रिप्टोकरेंसी कारोबार पर अमेरिका में शिकंजा कसने की तैयारी

अमेरिका से आ रही एक खबर ने बिटकॉइन समेत क्रिप्टोकरेंसी बाजार को हिलाकर रख दिया। इस खबर के तुरंत बाद बिटकॉइन दिग्गज अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase पर 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10 हजार अमेरिकी डॉलर के नीचे 9500 डॉलर तक चला गया था, हालांकि बाद में 9969 डॉलर तक सुधरा। अब सोच रहे होंगे कि आखिरी वो खबर क्या है...

खबर ये है कि अमेरिका के कैपिटल मार्केट रेगुलेटर यूएस एसईसी यानी यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमिशन (अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग) ने  सभी ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी या वर्चुअल करेंसी या डिजिटल करेंसी एक्सचेंजों से रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है। यानी ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों को कारोबार करने के लिए एसईसी से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है।

अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग ने अपने ताजा फैसले में कहा है कि अगर कोई डिजिटल करेंसी में कारोबार करना चाहता है जो मौजूदा कानून के मुताबिक परिसंपत्ति (एसेट्स या सिक्योरिटीज) की श्रेणी में आता है और अगर एक्सचेंज के जरिये वह कारोबार करता है और एक्सचेंज मौजूदा कानून के मुताबिक एक्सचेंज की श्रेणी में आता हो,तो उसे प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा, वरना रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है।

जानकार और क्रिप्टोकरेंसी के कारोबारी एसईसी के इस आदेश को क्रिप्टोकरेंसी मार्केट को रेगुलेट करने की दिशा में उठाया गया कदम बता रहे हैं। डिजिटल करेंसी पर मौजूदा सिक्योरिटीज कानून लागू होगा या नहीं, इस बात को लेकर अभी उलझन है।


((बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े दुनियाभर के मौजूदा कानून की स्थिति
(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...
(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

गुरुवार, 1 मार्च 2018

भारतीय बिटकॉइन निवेशक! बड़े नुकसान से बचना है,तो 4 मार्च से पहले ये काम कर लें...

अगर आप BTCXIndia और ETHEXIndia क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म के जरिये क्रिप्टोकरेंसी में कारोबार करते हैं या फिर उसके जरिये आपने क्रिप्टोकरेंसी खरीदा है तो 4 मार्च यानी रविवार से पहले सारा पैसा निकाल लीजिए, नहीं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल, ये दोनों क्रिप्टोकरेंसी 5 मार्च से क्रिप्टोकरेंसी में अपना कारोबार बंद कर जा रहे हैं।
( हेल्पलाइन डिटेल्स:(Mon - Sat: 8 AM to 8 PM)   
040-64500999 |  040-64503344 |   support@btcxindia.com  )

अपने ग्राहकों को लिखे ई-मेल में BTCXIndia ने कहा है उसने एक जनवरी 2018 से डिपॉजिट लेना बंद करने का फैसला किया है और 5 मार्च से क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग बंद कर रहा है। आगे उसने लिखा है कि एक जनवरी तक ग्राहकों के जमा पैसे को वह ऑटोमैटिकली उनके खाते में ट्रांसफर कर देगा, लेकिन उस तारीख से आगे जमा किये गए सारे पैसों को ग्राहक 4 मार्च तक अपने क्रिप्टोकरेंसी अकाउंट से लें। 

क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ने कहा है कि देश में जब तक क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन को लेकर कोई स्पष्ट कानून नहीं बनता है जबतक वह अपना सिर्फ कंसल्टेंसी का काम करेगा। आपको बता दूं कि सरकार और रिजर्व बैंक की तरफ से लगातार बिटकॉइन समेत सारा क्रिप्टोकरेंसी या वर्चुअल करेंसी को गैर-कानूनी बताया जा रहा है और लोगों से इसमें निवेश नहीं करने की सलाह दिया जा रहा है। वित्त मंत्री अरुण जेटली इसे पोंजी स्कीम बता चुके हैं। 

BTCXIndia और ETHEXIndia के पास फिलहाल 35 हजार से ज्यादा ग्राहक हैं। 2013 में हैदराबाद में BTCXIndia लांच किया गया था जबकि ETHEXIndia 2015 में शुरू किया गया।  

BTCXIndia भारतीय क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जहां भारतीय रुपया और रिप्पल (XRP) में ट्रेडिंग होता है जबकि ETHEXIndia जहां भारतीय रुपया और इथीरियम (ETH) में ट्रेडिंग होता है। 


((बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े दुनियाभर के मौजूदा कानून की स्थिति
(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...
(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी पर यूरोपीय यूनियन जल्द कानून बनाएगा

दुनिया भर में बिटकॉइन समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर रुचि बढ़ रही है, लेकिन जिस हिसाब से क्रिप्टोकरेंसी को लेकर रुचि बढ़ रही है, उस हिसाब से उसको लेकर कानून बनाने के प्रति सरकारों में हरकत नहीं देखी जा रही है। ऐसा लगता है कि सरकारों ने क्रिप्टोकरेंसी कारोबार पूरी तरह से सटोरियों के हाथों में छोड़ दिया है। इससे सीधे-साधे निवेशकों के कंगाल होने और चालाक निवेशकों के मालामाल होने के आसार बढ़े हैं। 

सरकारें ना तो इसको लेकर साफ-साफ कानून बना रही है और ना ही इसे गैर-कानूनी करार देकर इसके कारोबार में लगे लोगों पर कोई कार्रवाई कर पा रही है। परिणाम है कि क्रिप्टोकरेंसी, जिसे वर्चुअल या डिजिटल करेंसी भी कहता हैं, के कारोबार में जोखिम बढ़ गया है, लेकिन उस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। यूरोपीय यूनियन ने क्रिप्टोकरेंसी पर कानून बनाने की घोषणा की है। 

यूरोपीय यूनियन का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर दुनिया भर में जिस तरह से रिस्क बढ़ रहा है, ग्लोबल स्तर पर उस तरह से रेस्पांस नहीं दिया जा रहा है। यूरोपीय यूनियन के फाइनेंशियल सर्विसेस प्रमुख  Valdis Dombrovskis  ने कहा है कि अगर क्रिप्टोकरेंसी के रिस्क को वैश्विक स्तर पर मैनेज करने की कोई पहल नहीं की जाती है तो यूरोपीय यूनियन क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कानून बनाएगा। 

उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी ब्लॉकचेन तकनीकी से काफी लोगों को रोजगार मिल रहा है और अगर क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कोई जल्द कानून नहीं बनाया गया तो, लोगों की नौकरियां जाने का खतरा है। आपको बता दूं कि क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग से जुड़े से सारे आंकड़े को ब्लॉकचेन नामक तकनीकी में इकट्ठा किया जाता है। अगले महीने यानी मार्च में जी-20 वित्त मंत्रियों की बैठक होने वाली है जिसमें क्रिप्टोकरेंसी को लेकर चर्चा किए जाने की संभावना है। 

Valdis Dombrovskis ने कहा कि यूरोपीय यूनियन इस साल के अंत में या अगले साल के शुरू में क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित कानून को लेकर कैसे निपटा जाए, इस पर फैसला करेगा। 

((बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े दुनियाभर के मौजूदा कानून की स्थिति
(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...
(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

बिटकॉइन में 24 घंटे में 900 अमेरिकी डॉलर की तेजी

क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में पिछले 24 घंटों में जबर्दस्त उछाल देखा गया है। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में निवेशकों की बढ़ी रुचि की वजह से अमेरिका के दिग्गज क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म Coinbase पर बिटकॉइन 900 अमेरिकी डॉलर यानी 10 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,300 अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, अन्य क्रिप्टोकरेंसी इथीरियम सिर्फ 4 प्रतिशत ही मजबूत हुआ। 

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट पर नजर रखने वाले जानकारों का मानना है कि क्रॉस बॉर्डर करेंसी एक्सचेंज कंपनी Circle द्वारा दिग्गज क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म Poloniex को खरीदने की खबर और जापानी निवेशकों का क्रिप्टोकरेंसी में रुचि बढ़ने की खबर से बिटकॉइन ने तेजी दर्ज की। 

आपको बता दूं कि Poloniex अमेरिका का  सातवां सबसे बड़ा US dollar-Bitcoin ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। 

((बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े दुनियाभर के मौजूदा कानून की स्थिति
(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...
(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018

बिटक्वाइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी पर आफत, जानें किस देश ने क्या कदम उठाया

लगातार अपनी तेजी के लिए सुर्खियों ेमें रहने वाली क्रिप्टोकरेंसी अब अपनी गिरावट का रिकॉर्ड बना रही है। इसकी वजह भी है। दरअसल, जापान, चीन, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देश बिटक्वाइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी के कारोबार को रेगुलेट कर रहे हैं। बैंक्स भी क्रिप्टोकरेंसी की लेन-देन को लेकर कड़े फैसले ले रहे हैं। 

अगर आप चीन के किसी शहर में बैठकर हांगकांग या थाईलैंड या फिर अमेरिकी वेबसाइट्स के जरिये क्रिप्टोकरेंसी की खरीद-बिक्री करना चाहते हैं या फिर किसी आईसीओ (Initial Coin Offerins) में पैसे लगाना चाहते हैं तो अब ऐसा नहीं कर पाएंगे। दरअसल, चीन की सरकार विदेशी वेबसाइट्स या विदेशी क्वाइन एप्स के जरिये क्रिप्टोकरेंसी में खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगा दी है। इसके अलावा, चीन के सोशल मीडिया में बिटक्वाइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी के विज्ञापनों और सर्च इंजन से क्रिप्टोकरेंसी को भी हटा दिया गया है। 

चीन पहले ही घरेलू क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज और आईसीओ (Initial Coin Offerins) में पैसे लगाने पर प्रतिबंध लगा चुका है। लेकिन, उसके इस कदम से विदेशी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों के जरिये लेन-देन नहीं रूक पा रही थी। इसलिए चीन सरकार ने ऐसा कदम उठाया है। 

चीन के इस कदम के बाद Baidu Search Engine में क्रिप्टोकरेंसी को नहीं सर्च कर पाएंगे। साथ ही  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर आपको क्रिप्टोकरेंसी का विज्ञापन नहीं देखने को मिलेगा। अभी हाल ही में फेसबुक ने भी अपने सारे प्लेटफॉर्म से क्रिप्टोकरेंसी का विज्ञापन हटा दिया था। 

पिछले शुक्रवार को जेपी मॉर्गन, बैंक ऑफ अमेरिका और सिटी ग्रुप ने भी अपने-अपने क्रेडिट कार्ड से क्रिप्टोकरेंसी की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने की घोषणा की थी। भारत में रिजर्व बैंक और सरकार की तरफ से कई बार बयान आ चुका है कि क्रिप्टोकरेंसी गैर-कानूनी है और इसमें पैसा लगाना पोंजी स्कीम में पैसा लगाने के सामान है।  

उधर, दक्षिण कोरिया ने भी क्रिप्टोकरेंसी कारोबार को रेगुलेट करने के लिए कई कदम उठाया है। अब वहां क्रिप्टोकरेंसी में कारोबार करने के लिए वास्तविक नाम से अकाउंट खुलवाना होगा। साथ ही केवाईसी (नो योर कस्टमर) और एएमएल (एंटी मनी लॉन्ड्रिंग) कानून का पालन करना होगा। इसके अलावा, विदेशियों और नाबालिगों के क्रिप्टोकरेंसी में कारोबार पर रोक लगा दी गई है। 

(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...
(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

Bitcoin में पैसा लगाने वाले जरूर देखें

US Regulator SEC approves Bitcoin ETFs, Boosting Cryptocurrency Market. बिटकॉइन में पैसा लगाने वालों के लिए नए साल में अमेरिका से बड़ा तोहफा...