क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के बाद इथीरियम ( ETH) भी तेजी से निवेशकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। सोमवार (11 मई 2021) को इथीरियम की कीमत एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर पहली बार 4000 डॉलर के पार पहुंच गई। Coin Metrics के मुताबिक, यह सोमवार को कारोबार के दौरान 4196.63 डॉलर के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया।
इथीरियम बिटकॉइन के बाद मार्केट कैपिटलाइजेशन में दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी है। इस तेजी के बाद इथीरियम का मार्केट कैपिटलाइजेशन 483.4 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया जबकि बिटकॉइन का मार्केट कैप 1.09 ट्रिलियन डॉलर है।
बिटकॉइन के काफी महंगे होने के बाद निवेशक इथीरियम में काफी रुचि दिखा रहे हैं। बिटकॉइन करीब 55 हजार डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। अप्रैल में बिटकॉइन में दो प्रतिशत की गिरावट आई, वहीं इथीरियम 40% से ज्यादा मजबूत हुआ। CoinMarketCap के मुताबिक, इस समय पूरे क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 2.5 ट्रिलियन डॉलर है। क्रिप्टोकरेंसी सेगमेंट में निवेशकों की लगातार रुचि बढ़ रही है। इस साल अब तक इथीरियम 400 % रिटर्न दे चुका हूं।
अगर आप भी इथीरियम में पैसे लगाना चाहते हैं तो किसी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज जैसे Coinbase बगैरह पर खाता खुलवाना होगा।
Ethereum (इथीरियम) में निवेश करने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस लिंक पर जाएं
क्रिप्टोकरेंसी का रुतबा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में
टेस्ला,
पेपल,
वीजा, मास्टरकार्ड,
गोल्डमैन सैक्स, एपल, माइक्रोस्ट्रैटेजी, मॉर्गन स्टेनली जैसी नामी गिरामी कंपनियों ने चुनिंदा क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान की अनुमति दी है। पेमेंट एप
Venmo ने क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान करने की सुविधा अपने ग्राहकों की दी है।
यही नहीं, 14 अप्रैल 2021 को क्रिप्टोकरेंसी के लिए ऐतिहासिक दिन रहा, क्योंकि अमेरिका के दिग्गज क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज
Coinbase की अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डेक पर सीधे शानदार लिस्टिंग हुई। वहीं
S&P Dow Jones ने तीन क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स लांच करके उसकी स्वीकार्यता और बढ़ाने में मदद किया है।