जियोकॉइन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जियोकॉइन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भारी बिकवाली, बिटक्वाइन 8000 डॉलर के नीचे फिसला

क्या बिटक्वाइन अपना जादू खोने लगा है? शुक्रवार को प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase पर बिटक्वाइन की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई। एक बिटक्वाइन की कीमत गिरकर 8 हजार अमेरिकी डॉलर के नीचे 7695.10 डॉलर पर पहुंच गई, जो कि पिछले साल 24 नवंबर के बाद सबसे कम है। दिन के कारोबार में हालांकि बिटक्वाइन 8618 डॉलर तक रिकवर हुआ। 

 जनवरी में ही दक्षिण कोरिया और चीन द्वारा क्रिप्टोकरेंसी कारोबार पर बंदिशें लगाने की खबर से 34 प्रतिशत बिटक्वाइन 34 प्रतिशत लुढ़का था। हालांकि फिर रिकवरी भी देखने को मिली। 

जानकारों का मानना है कि की देशों में क्रिप्टोकरंसी कारोबार को बंद करने या उसे रेगुलेट करने की कोशिश के साथ-साथ उसनें कालेधन के निवेश के संदेह में, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में बिकवाली बढ़ी है। बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बजट पेश करते हुए बिटक्वाइन समेत सारी क्रिप्टोकरेंसी को ही गैर-कानूनी बताने के बाद क्रिप्टोकरेंसी बाजार में और बिकवाली बढ़ी। 

(स्रोत- cryptoCompare)

इसके अलावा, लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Bitfinex पर बिटक्वाइन की कीमतों को लेकर छेड़छाड़ के भी आरोप लग रहे हैं। जेपी मॉर्गन प्रमुख Jamie Dimon ने बिटक्वाइन को दुनिया का सबसे बड़ा फ्रॉड बताया है। पिछले महीने ही अरबपति निवेशक और बर्कशायर हैथवे के प्रमुख वॉरेन बफेट ने क्रिप्टोकरेंसी का बहुत बुरा हश्र होने की भविष्यवाणी की थी।  आपको बहुत क्रिप्टोकरेंसी विकेंद्रीकृत डिजिटल करेंसी है जिसे सरकारों का समर्थन हासिल नहीं है। 

(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...
(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

शुक्रवार, 12 जनवरी 2018

बिटकॉइन को टक्कर देगी देसी 'JioCoin', जानिए मुकेश अंबानी से क्या है इसका कनेक्शन !

धमाका करने के लिए मशहूर देश के सबसे रईस मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस अब एक और नए मार्केट में धमाका करने के लिए तैयार है। खबर है कि कंपनी दुनिया भर में तेजी से अपनी धाक जमा रही डिजिटल करेंसी जगत में कदम रखने जा रही है। 

सूत्रों के मुताबिक, कंपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी या डिजिटल करेंसी या वर्चुअल करेंसी या फिर आभासी मुद्रा जियाकॉइन लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि इस काम के लिए मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की अगुआई में 50 पेशेवरों की टीम बनाई जा रही है। इस टीम की औसत आयु 25 वर्ष होगी। यह टीम क्रिप्टोकरेंसी के लिए जरूरी ब्लॉकचेन का निर्माण करेगी और उसके तकनीकी पहलुओं पर निगाह रखेगी। इस सप्लाई चेन में शामिल होने वाले ‘जियोक्वाइन’ के जरिये खरीद-फरोख्त कर सकेंगे। 

गौरतलब है कि आभासी मुद्रा को लेकर सरकार और आरबीआई ने पिछले दिनों कई बार चेतावनी जारी की थी। इसमें कहा था कि बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं दी गई है और इसमें निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है।
अगर दुनियाभर में बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी की बात करें, साल 2017 में बिटक्वाइन ने नई ऊंचाईयों को छुआ जब इसके एक विटक्वाइन की कीमत करीब 13 लाख रुपये तक पहुंच गई थी। विटक्वाइन को एक ऑनलाइन एक्सचेंज के माध्यम से कोई भी खरीद सकता है। इसकी खरीद-फरोख्त से फायदा लेने के अलावा भुगतान के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इसे 2009 में एक अनजान इन्‍सान ने एलियस सतोशी नाकामोटो के नाम से क्रिएट किया था। इसके जरिए बिना बैंक को माध्‍यम बनाए लेन-देन किया जा सकता है।

(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...
(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

Bitcoin में पैसा लगाने वाले जरूर देखें

US Regulator SEC approves Bitcoin ETFs, Boosting Cryptocurrency Market. बिटकॉइन में पैसा लगाने वालों के लिए नए साल में अमेरिका से बड़ा तोहफा...