बुधवार, 2 जून 2021

आईएएमएआई-बीएसीसी ने आभासी मुद्रा (Virtual Currency, Cryptocurrency) के विनिमय के लिए स्वनियमन आचार संहिता तैयार की


आईएएमएआई-बीएसीसी ने मंगलवार को कहा कि उसने एक स्वनियमन आचार संहिता स्थापित की है जो इस बात पर ध्यान देगी कि आभासी (क्रिप्टो) मुद्रा एक्सचेंज से जुड़े सभी सदस्य स्वैच्छिक रूप से केवाईसी, कर और दूसरे नियमों का पालन करें।


एक बयान में कहा गया कि प्रतिष्ठित कानूनविद्, तकनीकी विशेषज्ञ और वित्त प्रौद्योगिकी अनुपालन विशेषज्ञों का एक औपचारिक मंडल भी बनाया जा रहा है जो इस स्वनियमन संहिता के कार्यान्वयन की देखरेख करेगा।

इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसियेशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) के तत्वाधान में स्थापित किए गए ब्लॉकचेन एंड क्रिप्टो एसेट्स काउंसिल (बीएसीसी) ने रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों को दी गयी, उसके 2018 के सर्कुलर का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह का स्वागत किया। इस सर्कुलर में उपभोक्ताओं के आभासी मुद्रा से जुड़े लेन-देन स्वीकार नहीं करने की बैंकों को सलाह दी गई थी।

आईएएमएआई-बीएसीसी ने कहा, "एसोसियेशन को उम्मीद है कि सर्कुलर आरबीआई/2021-22/45 द्वारा दिए गए इन स्पष्टीकरणों के साथ वे अटकलें खत्म हो जाएंगी कि बैंक आभासी मुद्रा से जुड़े लेनदेन को छह जून, 2021 से रोक रहे हैं।"

आईएएमएआई ने सुझाव दिया है कि सरकार को क्रिप्टो एसेट को संसद के कानून के जरिये नियमन के दायरे में लाना चाहिये। बहरहाल आईएएमएआई- बीएसीसी का मानना है कि एसोसियेसन के क्रिप्टो एक्सचेंज सदस्यों ने अपने लिये स्व- नियमन आचार संहिता तय की है जिसका वह अनुपालन करेंगे। 


(साभार- पीटीआई भाषा)

RBI ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों और कारोबारियों को राहत दी 

ZebPay में Bitcoin जमा करें, बैंक FD जैसा ब्याज पाएं, जानें कैसे

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 












Plz Follow Me on:

सोमवार, 31 मई 2021

बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों और कारोबारियों को राहत

                            


पिछले कुछ समय से कई बैंकों द्वारा बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन से जुड़े कारोबार को रोक देने की खबर आ रही थी। इससे बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी निवेशक और कारोबारी खासे परेशान हो गए थे। ऐसा माना जा रहा था कि देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कहने पर बैंक ऐसा कर रहे थे। बैंकों की इस कार्रवाई के खिलाफ  धरेलू क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर विचार करने लगे थे। लेकिन, अब भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से राहत भरी सफाई आई है। 


रिजर्व बैंक ने कहा है कि बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी में कारोबार करने वाले सभी सभी वाणिज्यिक और सहकारी बैंक / भुगतान बैंक / लघु वित्त बैंक एनबीएफसी / भुगतान प्रणाली प्रदाता सुप्रीम कोर्ट के 4 मार्च 2020 के फैसले का पालन करें। आपको बता दूं कि सुप्रीम कोर्ट ने क्रिप्टोकरेंसी में कारोबार करने वाले सभी वाणिज्यिक और सहकारी बैंक / भुगतान बैंक / लघु वित्त बैंक एनबीएफसी / भुगतान प्रणाली प्रदाता द्वारा  क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन पर रोक लगाने संबंधी रिजर्व बैंक के सर्कुलर को रद्द कर दिया था। रिजर्व बैंक ने 6 अप्रैल 2018 को सर्कुलर जारी कर क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। 

हालांकि, रिजर्व बैंक ने क्रिप्टोकरेंसी में कारोबार करने वाले सभी सभी वाणिज्यिक और सहकारी बैंक / भुगतान बैंक / लघु वित्त बैंक एनबीएफसी / भुगतान प्रणाली प्रदाता को क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन के दौरान सभी जरूरी प्रक्रियाओं और कानूनों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। रिजर्व बैंक ने कहा है कि  सभी वाणिज्यिक और सहकारी बैंक / भुगतान बैंक / लघु वित्त बैंक एनबीएफसी / भुगतान प्रणाली प्रदाता क्रिप्टोकरेंसी या वर्चुअल करेंसी में कारोबार जारी रख सकते हैं। लेकिन, इसके लिए जरूरी कानूनों और मानकों जैसे अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी), धन शोधन निवारण (एएमएल), वित्तपोषण का विरोध आतंकवाद (सीएफटी) और धन की रोकथाम के तहत विनियमित संस्थाओं के दायित्व प्रासंगिकता का अनुपालन सुनिश्चित करने के अलावा, लॉन्ड्रिंग अधिनियम, (पीएमएलए), 2002 विदेशों के लिए विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत प्रावधान प्रेषण का पालन करना जरूरी है। 

इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

(साभार- www.rbi.org.in)

ZebPay में Bitcoin जमा करें, बैंक FD जैसा ब्याज पाएं, जानें कैसे

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 












Plz Follow Me on:

शुक्रवार, 28 मई 2021

ZebPay में Bitcoin जमा करें, बैंक FD जैसा ब्याज पाएं, जानें कैसे

क्या आपके पास भी बिटकॉइन, इथीरियम, USDT और DAI क्रिप्टोकरेंसी है तो आप उस पर बैंक एफडी की तरह ब्याज पा सकते हैं। सालभर में 12% तक ब्याज पाने का मौका है आपके पास। कौन दे रहा है क्रिप्टोकरेंसी पर 
ब्याज, क्रिप्टोकरेंसी पर ब्याज पाने की क्या है पूरी प्रक्रिया, इन सबके बारे में जानने के लिए इस एपिसोड को शुरू से लेकर अंत तक देखें। 



Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 












Plz Follow Me on:

शुक्रवार, 14 मई 2021

टेस्ला के एलन मस्क का ट्वीट, बिटकॉइन धड़ाम, क्रिप्टोकरेंसी बाजार में निवेशकों के 365 बिलियन डॉलर स्वाहा


तेजी का रास्ते पर बढ़ रहे क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन अमेरिकी कार कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क के एक ट्वीट से धराशायी हो गया। दरअसल, मस्क ने कुछ समय पहले ही अमेरिकी नागरिकों के लिए बिटकॉइन समेत कुछ क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान करके कार खरीदने की अनुमति दी थी, जिसके बाद बिटकॉइन में काफी तेजी आई थी। अब मस्क ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी को पर्यावरण के लिए खतरनाक बताते हुए क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान पर रोक लगाी दी है। हालांकि, मस्क ने क्रिप्टोकरेंसी का समर्थन किया है। आप भी देख लीजिए मस्क का ट्वीट...


मस्क के इस कदम से बिटकॉइन 5000 डॉलर से ज्यादा गिर चुका है और क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों के खरीब 365 बिलियन डॉलर स्वाहा हो चुका है।  बिटकॉइन 12 मई 2021 को 54256 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा था जो कि मस्क के ट्वीट के बाद लुढ़ककर 49,000 के स्तर पर आ गया।  

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 












Plz Follow Me on:

मंगलवार, 11 मई 2021

Ethereum (इथीरियम) 4000 डॉलर के पार पहुंचा, कैसे करें इथीरियम में निवेश


क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के बाद इथीरियम ( ETH) भी तेजी से निवेशकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। सोमवार (11 मई 2021) को इथीरियम की कीमत एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर पहली बार 4000 डॉलर  के पार पहुंच गई। Coin Metrics के मुताबिक, यह सोमवार को कारोबार के दौरान 4196.63 डॉलर के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। 

इथीरियम बिटकॉइन के बाद मार्केट कैपिटलाइजेशन में दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी है। इस तेजी के बाद इथीरियम का मार्केट कैपिटलाइजेशन 483.4 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया जबकि बिटकॉइन का मार्केट कैप 1.09 ट्रिलियन डॉलर है। 

बिटकॉइन के काफी महंगे होने के बाद निवेशक इथीरियम में काफी रुचि दिखा रहे हैं। बिटकॉइन करीब 55 हजार डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। अप्रैल में बिटकॉइन में दो प्रतिशत की गिरावट आई, वहीं इथीरियम 40% से ज्यादा मजबूत हुआ। CoinMarketCap के मुताबिक, इस समय पूरे क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 2.5 ट्रिलियन डॉलर है। क्रिप्टोकरेंसी सेगमेंट में निवेशकों की लगातार रुचि बढ़ रही है। इस साल अब तक इथीरियम 400 % रिटर्न दे चुका हूं। 

अगर आप भी इथीरियम में पैसे लगाना चाहते हैं तो किसी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज जैसे Coinbase बगैरह पर खाता खुलवाना होगा। 

Ethereum (इथीरियम) में निवेश करने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस लिंक पर जाएं

क्रिप्टोकरेंसी का रुतबा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में टेस्लापेपलवीजा, मास्टरकार्डगोल्डमैन सैक्स, एपल, माइक्रोस्ट्रैटेजी, मॉर्गन स्टेनली जैसी नामी गिरामी कंपनियों ने चुनिंदा क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान की अनुमति दी है। पेमेंट एप Venmo ने क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान करने की सुविधा अपने ग्राहकों की दी है। 

यही नहीं, 14 अप्रैल 2021 को क्रिप्टोकरेंसी के लिए ऐतिहासिक दिन रहा, क्योंकि अमेरिका के दिग्गज क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase की अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डेक पर सीधे शानदार लिस्टिंग हुई। वहीं S&P Dow Jones ने तीन क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स लांच करके उसकी स्वीकार्यता और बढ़ाने में मदद किया है। 

Ethereum (इथीरियम) में निवेश करने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस लिंक पर जाएं

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 












Plz Follow Me on:








बुधवार, 5 मई 2021

S&P Dow Jones ने तीन क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स लांच किया, क्रिप्टोकरेंसी की स्वीकार्यता और बढ़ेगी


बिटकॉइन, इथीरियम समेत दूसरे क्रिप्टोकरेंसी को भले ही अभी तक दुनिया भर की सरकारें या केंद्रीय बैंकों ने मान्यता नहीं दी है, इसकी स्वीकार्यता और लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। दुनियाभर की जानमानी कंपनियां क्रिप्टोकरेंसी से भुगतान की अनुमति प्रदान कर इसके रुतबा में चार चांद लगा रही हैं। अब तो दिग्गज स्टॉक एक्सचेंज पर भी इसकी मौजूदगी हो रही है। 


मान्यताप्राप्त दिग्गज इंडेक्स प्रोवाइडर S&P Dow Jones ने मंगलवार (4 मई 2021) को  तीन क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स-S&P Bitcoin, S&P Ethereum और S&P Crypto Mega Caps Index लांच किया। इस इंडेक्स से इंडेक्स में शामिल क्रिप्टोकरेंसी के प्रदर्शन का पता करना आसान हो जाएगा। एक तरह से दुनिया के जाने माने शेयर बाजार वॉलस्ट्रीट के मंच पर क्रिप्टोकरेंसी के आ जाने से उसकी स्वीकार्यता और बढ़ जाएगी। फाइनेंशियल डेटा प्रोवाइडर S&P Global ने कहा कि आने वाले दिनों में इंडेक्स का विस्तार किया जाएगा, और उसमें नए नए क्रिप्टोकरेंसी को शामिल किया जाएगा। 

इन इंडेक्स के जरिये आप बिटकॉइन, इथीरियम के प्रदर्शन, उसका मार्केट कैप बगैरह पता कर सकते हैं। सबसे पुराना क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन इस समय करीब 60 हजार डॉलर, जबकि इथीरियम करीब 3400 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है।  

-S&P Dow Jones द्वारा लांच किए गए क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

आपको बता दूं कि 2020 के दिसंबर में S&P Dow Jones ने क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स लांच करने की घोषणा की थी और उसमें 550 क्रिप्टोकरेंसी को शामिल करने की बात कही थी। 

क्रिप्टोकरेंसी का रुतबा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में टेस्लापेपलवीजा, मास्टरकार्डगोल्डमैन सैक्स, एपल, माइक्रोस्ट्रैटेजी, मॉर्गन स्टेनली, पेमेंट एप Venmo जैसी नामी गिरामी कंपनियों ने चुनिंदा क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान की अनुमति दी है। यही नहीं, 14 अप्रैल 2021 को क्रिप्टोकरेंसी के लिए ऐतिहासिक दिन रहा, क्योंकि अमेरिका के दिग्गज क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase की अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डेक पर सीधे शानदार लिस्टिंग हुई।














Plz Follow Me on:








मंगलवार, 4 मई 2021

क्रिप्टोकरेंसी इथीरियम (Ethereum) पहली बार 3000 डॉलर का स्तर पार किया


बिटकॉइन के बाद एक और क्रिप्टोकरेंसी इथीरियम तेजी के साथ लोकप्रिय हो रहा है। सोमवार को यानी 3 मई 2021 को क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर एक इथीरियम की कीमत पहली बार 3000 डॉलर के पार चला गया। इसी बीच बिटकॉइन भी 57 हजार डॉलर पर कारोबार करते हुए दिखा। 

> क्यों उछला इथीरियम:

हाल ही में आई एक रिपोर्ट ने इथीरियम में निवेशकों की रुचि तेज कर दी।  रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक (EIB) इथीरियम ब्लॉकचेन नेटवर्क पर डिजिटल बॉन्ड सेल शुरू कर सकती है। ब्लूमबर्ग ने जानकारी दी कि EIB दो साल का 100 मिलियन यूरो डिजिटल बॉन्ड जारी करने की योजना बना रहा है। 

इसी खबर ने इथीरियम में आग लगा दी और इसकी कीमत रातों रात 15 प्रतिशत उछलकर 3000 डॉलर के पार चली गई। इस साल अब तक इथीरियम में 300 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है, जबकि सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत 95 प्रतिशत ही मजबूत हुई। 



इथर भी बिटकॉइन के जैसी ही डिजिटल या वर्चुअल या क्रिप्टोकरेंसी है जो कि इथीरियम ब्लॉकचेन पर लेन-देन की सुविधा देता है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से इथीरियम बिटकॉइन के बाद दूसरे पायदान पर आने वाला क्रिप्टोकरेंसी है। 

Ethereum (इथीरियम) में निवेश करने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस लिंक पर जाएं

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 

-((बिटकॉइन... Bitcoin...बिटकॉइन; अभी पैसे लगाने के हैं 7 खतरे!



 



Bitcoin पर भारत में कानून बनाने की मांग, USA में बैंक अब बेच सकेंगे बिटक...

Crypto Revolution: Demand for Legislation in India, Banks Given Free Rein in the US! PNC Bank Launches Bitcoin Trading | Crypto News Update ...