मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021

भारत में क्रिप्टोकरेंसी के प्रति दीवानगी बढ़ी, एक साल में 641% उछला क्रिप्टोकरेंसी बाजार


भारत में बिटकॉइन, इथीरियम, रिप्पल समेत दूसरे क्रिप्टोकरेंसी को अभी तक सरकारी मान्यता नहीं मिली है, इसको लेकर साफ साफ कानून भी नहीं है, देश का केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक इसको लेकर बार बार आम लोगों को चेताते भी रहता है, सुप्रीम कोर्ट आरबीआई द्वारा क्रिप्टोकरेंसी के कारोबार पर रोक लगाने को गैर-कानूनी घोषित कर चुका है, इन सबके बीच भारतीयों में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर दीवानगी लगातार बढ़ रही है। इसका गवाह है कि पिछले एक साल में भारत में क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आए 641 प्रतिशत का उछाल। भारत में कई क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज मौजूद हैं जिनके निवेशक उसमें पैसे लगा सकते हैं।

क्रिप्टोकरेंसी गितिविधियों पर सरकार और वित्तीय संस्थाओं को डाटा, सॉफ्टवेयर, सर्विस और रिसर्च देने वाली कंपनी Chainalysis ने इस आंकड़े की जानकारी दी है। 

Chainalysis के मुताबिक, मध्य और दक्षिण एशिया में तीन देश भारत, पाकिस्तान और वियतनाम क्रिप्टोकरेंसी मार्केट को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। Chainalysis का कहना है कि पिछले एक साल में भारत का क्रिप्टोकरेंसी मार्केट 641 प्रतिशत, जबकि पाकिस्तान का 711 प्रतिशत उछला। खास देश द्वारा स्वीकृत किए जा रहे क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित पैमाने के आधार पर ये आंकड़ा निकाला गया है। 

उसने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा है कि मध्य और दक्षिण एशिया में क्रिप्टोकरेंसी संबंधित उद्यमिता और वेंचर कैपिटल इन्वेस्टमेंट बढ़ने से इस क्षेत्र के विकेंद्रित वित्त ( DeFi- Decentralised Finance) प्लेटफॉर्म भारत की हिस्सेदारी 59 प्रतिशत जबकि पाकिस्तान की 33 प्रतिशत हो गई है। 10 मिलियन डॉलर से अधिक की कीमत वाले क्रिप्टोकरेंसी को भारत स्थित पते पर 42 प्रतिशत, पाकिस्तान स्थित पते पर 28 प्रतिशत जबकि वियतनाम स्थित पते पर 29 प्रतिशत भेजा गया। इस आंकड़े से पता चलता है कि भारत में बड़े क्रिप्टोकरेंसी कारोबारी मौजूद हैं। 

 अल-सल्वाडोर के बाद बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को इन देशों ने आधिकारिक मान्यता दी

बिटकॉइन को इस देश ने दी कानूनी मान्यता, जानिए कानूनी मान्यता देने वाला यह पहला देश कौन है

RBI ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों और कारोबारियों को राहत दी 

ZebPay में Bitcoin जमा करें, बैंक FD जैसा ब्याज पाएं, जानें कैसे

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 












Plz Follow Me on:

 


रविवार, 26 सितंबर 2021

दिग्गज क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Huobi Global चीन से अपना कारोबार समेटेगा, ग्राहकों की संपत्ति की सुरक्षा का दिया भरोसा


चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ( PBoC) द्वारा क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन और उसकी माइनिंग पर रोक लगाने के बाद स्थानीय क्रिप्टोकरेंसी Huobi Global ने स्थानीय ग्राहकों के साथ कारोबार बंद कर देगा। एक्सचेंज ने कहा है कि उसने नए कानून का पालन करने के लिए मेनलैंड चीन के ग्राहकों के साथ 24 सितंबर से ही लेनदेन बंद कर दिया है, जबकि इस साल के अंत तक सारे मेनलैंड ग्राहकों के साथ करार को रद्द कर देगा।  
एक्सचेंज ने साथ ही अपने ग्राहकों को भरोसा दिया है कि उनकी संपत्ति की सुरक्षा के लिए कानून के हिसाब से वह चीन में स्थित अपने दफ्तरों को खाली कर देगा।  


आपको बता दूं कि 24 सितंबर को पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने अपने देश में सभी क्रिप्टोकरेंसी .या वर्चुअल करेेसी की ट्रेडिंग, डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग के साथ साथ अपने देश में विदेशी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के कारोबार पर भी रोक लगा दी है। इसने अलीबाबा के एंट ग्रुप जैसी बैंकिंग और गैर-बैंकिंग भुगतान संस्थाओं द्वारा क्रिप्टोकरेंसी या वर्चुअल करेंसी में भुगतान लेने पर भी रोक लगा दी है। इससे पहले इस साल मई में भी चीन की सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग, उसकी लेन-देन और दूसरी गतिविधियों पर रोक लगा दी थी। इससे पहले भी चीन में 2013 और 2017 में क्रिप्टोकरेंसी पर ऐसी ही सख्ती की गई थी। 
पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना द्वारा 24 सितंबर को सभी क्रिप्टोकरेंसी गतिविधियों को गैर-कानूनी घोषित किए जाने के बाद कॉइन मीट्रिक्स डाटा के अनुसार बिटकॉइन करीब 5प्रतिशत लुढ़ककर 42,496.12 डॉलर पर, जबकि इथीरियम 7 प्रतिशत फिसलकर 2921.53 डॉलर पर आ गया। हालांकि 26 सितंबर को इसकी कीमतों में सुधार देखा गया। 

खबर लिखे जाने के समय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर बिटकॉइन जहां 1.08 प्रतिशत की तेजी से 43,174.67 डॉलर पर, जबकि इथीरियम  कारोबार कर 1.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2967.61 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। साथ ही इन क्रिप्टोकरेंसी कीमतों में तेजी का रुझान बना हुआ है। 

अल-सल्वाडोर के बाद बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को इन देशों ने आधिकारिक मान्यता दी

बिटकॉइन को इस देश ने दी कानूनी मान्यता, जानिए कानूनी मान्यता देने वाला यह पहला देश कौन है

RBI ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों और कारोबारियों को राहत दी 

ZebPay में Bitcoin जमा करें, बैंक FD जैसा ब्याज पाएं, जानें कैसे

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 












Plz Follow Me on:

 


चीन में बिटकॉइन और दूसरे क्रिप्टोकरेंसी पर सख्ती, भारी गिरावट के बाद कीमतों में सुधार


चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ( PBoC) ने क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन और उसकी माइनिंग पर रोक लगा दी है। इससे सबसे शक्तिशाली क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के अलावा इथीरियम, रिप्पल की कीमतों में भी शुक्रवार यानी 24 सितंबर को तगड़ी गिरावट आई है। हालांकि, तगड़ी गिरावट के बाद इनकी कीमतों में तेजी देखी जा रही है। 

पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना द्वारा  सभी क्रिप्टोकरेंसी गतिविधियों को गैर-कानूनी घोषित किए जाने के बाद कॉइन मीट्रिक्स डाटा के अनुसार बिटकॉइन करीब 5प्रतिशत लुढ़ककर 42,496.12 डॉलर पर, जबकि इथीरियम 7 प्रतिशत फिसलकर 2921.53 डॉलर पर आ गया। हालांकि 26 सितंबर को इसकी कीमतों में सुधार देखा गया। 



खबर लिखे जाने के समय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर बिटकॉइन जहां 1.08 प्रतिशत की तेजी से 43,174.67 डॉलर पर, जबकि इथीरियम  कारोबार कर 1.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2967.61 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। साथ ही इन क्रिप्टोकरेंसी कीमतों में तेजी का रुझान बना हुआ है। 

पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना  ने अपने देश में सभी क्रिप्टोकरेंसी .या वर्चुअल करेेसी की ट्रेडिंग, डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग के साथ साथ अपने देश में विदेशी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के कारोबार पर भी रोक लगा दी है। इसने अलीबाबा के एंट ग्रुप जैसी बैंकिंग और गैर-बैंकिंग भुगतान संस्थाओं द्वारा क्रिप्टोकरेंसी या वर्चुअल करेंसी में भुगतान लेने पर भी रोक लगा दी है। इससे पहले इस साल मई में भी चीन की सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग, उसकी लेन-देन और दूसरी गतिविधियों पर रोक लगा दी थी। इससे पहले भी चीन में 2013 और 2017 में क्रिप्टोकरेंसी पर ऐसी ही सख्ती की गई थी। 

चीन में बिटकॉइन और दूसरे क्रिप्टोकरेंसी पर सख्ती, भारी गिरावट के बाद कीमतों में सुधार

अल-सल्वाडोर के बाद बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को इन देशों ने आधिकारिक मान्यता दी

बिटकॉइन को इस देश ने दी कानूनी मान्यता, जानिए कानूनी मान्यता देने वाला यह पहला देश कौन है

RBI ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों और कारोबारियों को राहत दी 

ZebPay में Bitcoin जमा करें, बैंक FD जैसा ब्याज पाएं, जानें कैसे

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 












Plz Follow Me on:

सोमवार, 13 सितंबर 2021

अल-सल्वाडोर के बाद बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को इन देशों ने आधिकारिक मान्यता दी

 

दुनिया की मान्यताप्राप्त और कानूनी करेंसी के मुकाबले इन दिनों बिटकॉइन, इथीरियम, रिप्पल जैसे किप्टोकरेंसी काफी चर्चा में हैं। इनका रुतबा लगातार बढ़ रहा है। नामी-गिरामी कंपनियां लेन-देन में क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर रहे हैं, निवेशकों की रुचि इसमें लगातार बढ़ रही है, क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज शेयर मार्केट में लिस्ट हो रहे हैं और अब तो दुनिया की सरकारें भी इसको सरकारी मान्यता दे रही हैं। 
अल-सल्वाडोर संसद में बिटकॉइन पर वोटिंग
मध्य अमेरिकी देश अल-सल्वाडोर के बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने के बाद क्यूबा और यूक्रेन ने भी इसे कानूनी मान्यता दे दी है। क्यूबा और यूक्रेन में भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीद सकते हैं, बेच सकते हैं, उसको रख सकते हैं और उसमें कारोबार कर सकते हैं। इसके अलावा पनामा में भी बिटकॉइन समेत दूसरे क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी मान्यता देने के लिए बिल पेश किया गया है। अल-सल्वाडोर ने विदेशी निवेशकों को बिटकॉइन से हुए मुनाफे या आमदनी पर टैक्स से छूट की भी घोषणा की है। 
Ukraine Parliament 



यूक्रेन में अभी तक क्रिप्टोकरेंसी पर ना तो प्रतिबंध लगा हुआ था और ना ही कानूनी मान्यता मिली हुई थी। हालांकि यूक्रेन में क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी मान्यता तो मिल गई है लेकिन अभी भी इसका इस्तेमाल यूक्रेन की राष्ट्रीय मुद्रा या मुद्रा के तौर पर नहीं किया जा सकता है। यूक्रेन में क्रिप्टोकरेंसी का रोजाना टर्नओवर 37 हजार डॉलर का है।  
क्यूबा में बिटॉइन को मान्यता 


क्यूबा के केंद्रीय बैंक ने भी बिटकॉइन जैसे क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता दे दी है। साथ ही क्यूबा ने क्रिप्टोकरेंसी को आधिकारिक तौर पर करेंसी घोषित किया है। माना जा रहा है कि उरुग्वे भी जल्द ही क्रिप्टोकरेंसी को आधिकारिक मान्यता देने वाले देशों में शामिल हो सकता है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बार बार दी जा रही चेतावनी के बावजूद ये देश क्रिप्टोकरेंसी को आधिकारिक मान्यता दे रहे हैं।  

जहां तक बात भारत की है तो यहां क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कोई कानून तो नहीं है लेकिन क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज काम कर रहे हैं, किप्टोकरेंसी की खरीद-बिक्री भी हो रही है, सुप्रीम कोर्ट क्रिप्टोकरेंसी की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की आरबीआई की कोशिश को नाकाम भी कर चुका है। इन सबके बीच आरबीआई बार बार क्रिप्टोकरेंसी के खतरे को लेकर आगाह कर रहा है।  

अल-सल्वाडोर के बाद बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को इन देशों ने आधिकारिक मान्यता दी

बिटकॉइन को इस देश ने दी कानूनी मान्यता, जानिए कानूनी मान्यता देने वाला यह पहला देश कौन है

RBI ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों और कारोबारियों को राहत दी 

ZebPay में Bitcoin जमा करें, बैंक FD जैसा ब्याज पाएं, जानें कैसे

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 












Plz Follow Me on:

मंगलवार, 17 अगस्त 2021

क्रिप्टोकरेंसी पर प्रस्तावित कानून को लेकर क्या है स्थिति, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी जानकारी


क्रिप्टोकरेंसी को अभी भारत में कानूनी मान्यता नहीं मिली है। इस पर कानून बनाने की दिशा में काम चल रहा है। देश के केेंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रिप्टोकरेंसी के कारोबार को प्रतिबंधित कर दिया था और बैंकों से क्रिप्टोकरेसी के लेन-देन पर रोक लगाने का निर्देश दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने रिजर्व बैंक के इस फैसले को गलत करार दिया था। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध को हटाने का आदेश दिया था। इस तरह से भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर ये है रुख। यहां भी लोग क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे हैं, क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज भी आप काम काम कर रहे हैं। 

इन सबके बीच मोदी सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर कानून बनाने की बात कर रही है। इससे संबंधित विधेयक की संसद पटल पर रखे जाने की बात की जा रही है। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी कि संसद में क्रिप्टोकरेंसी विधेयक को रखे जाने के लिए कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संसद में विधेयक रखे जाने के लिए कैबिनेट की मंजूरी जरूरी है। 

आपको बता दूं कि इकोनॉमिक अफेयर्स सचिव की अगुअई वाले क्रिप्टोकरेंसी पर अंतर्रमंत्रिमंडलीय पैनल ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में क्रिप्टोकरेंसी, जिसे वर्चुअल करेंसी भी कहते हैं, से जुड़े विभिन्न मुद्दे और उस पर क्या कार्रवाई करनी है, को लेकर सिफारिश शामिल है। 

रिपोर्ट में सरकार द्वारा जारी वर्चुअल करेंसी को छोड़कर सभी प्राइवेट वर्चुअल करेंसी पर रोक लगाने की मांग की गई है। 

वित्त मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा - "क्रिप्टोकरेंसी विधेयक पर कैबिनेट नोट तैयार है और  मैंकैबिनेट मंजूरी का इंतजार कर रही हूं।"

उधर, भारतीय रिजर्व बैंक ने देश में हो रहे क्रिप्टोकरेंसी कारोबार पर फिर से चिंता जताई है। रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि सरकार और रिजर्व बैंक देश में वित्तीय स्थिरता को लेकर समर्पित हैं और क्रिप्टोकरेंसी को लेकर दोनों के विचार एक हैं। शक्तिकांत दास ने साथ ही ये भी कहा कि इस बारे में सरकार का फैसला अंतिम होगा। 


ZebPay में Bitcoin जमा करें, बैंक FD जैसा ब्याज पाएं, जानें कैसे

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 




(बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी किताब- बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा)



Plz Follow Me on:

गुरुवार, 12 अगस्त 2021

छोटे शहरों और महिलाओं के बीच लोकप्रिय होता बिटकॉइन समेत दूसरे क्रिप्टोकरेंसी, WazirX पर आई रिपोर्ट का इशारा


भारत में अभी तक बिटकॉइन समेत किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी मान्यता नहीं मिली है। लेकिन, लोग क्रिप्टोकरेंसी में पैसे लगाने का रिस्क जमकर उठा रहे हैं। छोटे शहरों के लोग और महिलाएं भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे हैं। क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के जरिये किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाया जा सकता है। 



WazirX भारत का क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है। पेमेंट गेटवे और पेमेंट सॉल्युशंस कंपनी रेजरपे की WazirX पर आई एक रिपोर्ट से हैरान करने वाली खबर आई है। 

रेजरपे की इस रिपोर्ट के मुताबिक, WazirX ने इस साल अभी तक भारत के टीयर-2 और टीयर-3 यानी छोटे शहरों से यूजर्स की संख्या में 2648 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया है जो कि भारत के टीयर-1 शहरों के मुकाबले ज्यादा है.। टीयर-1 शहरों से यूजर्स की संख्या में हालांकि 2375 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, छोटे शहरों के यूजर्स का WazirX के यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी में 55 प्रतिशत का योगदान है। 

उसी रिपोर्ट के मुताबिक, WazirX के इस साल देश की जितनी महिला यूजर्स जुड़ीं हैं उनमें से 65 प्रतिशत टीयर-2 और टीयर-3 शहरों की हैं। 

WazirX ने अपने एक बयान में कहा है कि सस्ते होते स्मार्टफोन और दूर-दराज तक पहुंच रहे इंटरनेट कनेक्शन की वजह से छोटे छोटे शहरों और कस्बा का लोग क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज से जुड़ रहे हैं। एक्सचेंज के मुताबिक, लॉकडाउन की वजह से इन क्षेत्रों के लोग ज्यादा डिजिटल हो रहे हैं, जिसका भी फायदा एक्सचेंज को मिल रहा है। WazirX के मुताबिक, उसके 73 लाख यूजर्स हैं। 

WazirX ने आगे कहा है कि टीयर-2 शहरों जैसे कि अहमदाबाद, लखनऊ और पटना के यूजर्स की संख्या में इस साल औसतन 2950 प्रतिशत का उछाल आया है, जबकि टीयर-3 शहरों जैसे कि रांची, इम्फाल और मोहाली के यूजर्स की संख्या में औसतन 2,455 प्रतिशत का उछाल आया है। 

ZebPay में Bitcoin जमा करें, बैंक FD जैसा ब्याज पाएं, जानें कैसे

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 










Plz Follow Me on:

बुधवार, 23 जून 2021

चीन की सख्ती से क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों के 400 बिलियन डॉलर स्वाहा, बिटकॉइन पहुंचा 30 हजार डॉलर के नीचे


चीन की बिटकॉइन समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के प्रति सख्ती ने एक बार फिर से निवेशकों में घबराहट है। दरअसल,  शुक्रवार यानी 18 जून 2021 को चीन के सिचुआन प्रांत में क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग पर रोक लगाने का  आदेश दिया गया था। इसके बाद से  निवेशक  सहमे हुए हैं और नया पोजीशन लेने से बच रहे हैं। क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग के लिए सिचुआन प्रांत चीन का महत्वपूर्ण प्रांत है। क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग पर रोक लगाने के आदेश के बाद रविवार को चीन के दक्षिण-पश्चिम राज्यों के बहुत सारी माइंस बंद रहीं। मई में भी चीन ने क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग पर सख्ती की थी। 

यही नहीं, चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने अलीबाबा की सहयोगी कंपनी एंट की पेमेंट कंपनी अली पे समेत सभी वित्तीय संस्थाओं को क्रिप्टोकरेंसी गतिविधियों के लिए दी जा रही सुविधाओं पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत क्रिप्टोकरेंसी खाता खोलने और क्रिप्टोकरेंसी के सेटलमेंट पर भी रोक लगाई गई है। 

इस वजह से बिटकॉइन समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसी जैसे इथीरियम, रिप्पल में बिकवाली बढ़ गई है। बिकवाली की वजह से 22 जून 2021 को सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत 30 हजार डॉलर के नीचे 29,791 डॉलर पर पहुंच गई, जो कि 27 जनवरी के बाद सबसे निचला स्तर है। हालांकि बाद में खरीदारी बढ़ने इसकी कीमत फिर से 30 हजार के ऊपर आ गई है। शुक्रवार से लेकर मंगलवार तक बिटॉइन में 16 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी थी। यही नहीं 18 जून से लेकर 22 जून 2021 तक क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों के कुल 400 बिलियन डॉलर स्वाहा हो चुके हैं। 

इससे पहले चीन ने 2017 में स्थानीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर रोक लगा दी थी लेकिन इससे स्थानीय क्रिप्टोकरेंसी कारोबारियों का मनोबल कम नहीं हुआ और वो विदेशों से क्रिप्टोकरेंसी में कारोबार करने लगे।  

बिटकॉइन को इस देश ने दी कानूनी मान्यता, जानिए कानूनी मान्यता देने वाला यह पहला देश कौन है

ZebPay में Bitcoin जमा करें, बैंक FD जैसा ब्याज पाएं, जानें कैसे

Bitcoin(बिटकॉइन) में कैसे निवेश करें, इससे क्या क्या खरीद सकते हैं 












Plz Follow Me on:

Bitcoin (बिटकॉइन) $ 1,00,000 के पार, क्या निवेश करना चाहिए?

Bitcoin@$1,00,000; Should You Invest Now? सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 1 लाख अमेरिका डॉलर के ऐतिहासिक स्तर के पार पहुंच गया यानी 1 ब...