बुधवार, 31 जनवरी 2018

दक्षिण कोरिया में अब चोरी छुपे बिटकॉइन नहीं खरीद-बेच सकेंगे

दक्षिण कोरिया  में बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी के कारोबार को विनियमित करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। इसी सिलसिले में उसने इस कारोबार को लेकर नया कानून लागू किया है। 

नए आदेश के तहत वहां कोई भी गुमनाम रहकर या छद्म नाम से क्रिप्टोकरेंसी का कारोबार नहीं कर सकता है। अगर कोई क्रिप्टोकरेंसी में कारोबार करना चाहता है तो उसे चुनिंदा बैंकों में जाकर अपने वास्तविक नाम से क्रिप्टोकरेंसी खाता खुलवाना पड़ेगा। इसके अलावा, केवाईसी, एंटी मनी लॉन्ड्रिंग (एएमएल) शर्तों का भी उनको पालन करना पड़ेगा। दक्षिण कोरियाई सरकार ने साथ ही विदेशी और नाबालिगों के क्रिप्टोकरेंसी कारोबार पर रोक लगा दी है। सरकार का नया आदेश तत्काल 30 जनवरी से लागू हो गया। 

आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया में क्रिप्टोकरेंसी कारोबार को रेगुलेट करने की बात इस महीने की शुरुआत से जोर पकड़ने लगा थी। यही वजह है कि क्रिप्टोकरेंसी बाजार में काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला। यहां क्रिप्टोकरेंसी कारोबार पर रोक लगाने की आशंका जताई जाने लगी थी। लेकिन, अब दक्षिण कोरियाई सरकार के ताजा फैसले से क्रिप्टोकरेंसी कारोबार को नई जान मिलने की संभावना है। कई क्रिप्टोकरेंसी कारोबारियों ने सरकार के ताजा फैसले को इस कारोबार के लिए सकारात्मक बताया है। 

(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

फेसबुक पर बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी के विज्ञापनों पर बैन!

सोशल मीडिया फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क, इंस्टाग्राम समेत अपने सभी प्लेटफॉर्म पर बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी और आईसीओ (Initial Coins Offerings) से जुड़े फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स के विज्ञापनों पर रोक लगाने का फैसला किया है। 

दरअसल, फेसबुक ने एक नई नीति तैयार की है, जिसमें लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसे कमाने वाले फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेस के विज्ञापनों और प्रमोशन पर रोक लगाने की बात कही गई है। इसमें binary options, initial coin offerings, और cryptocurrency का प्रचार-प्रसार शामिल है। 

कंपनी ने कहा है कि हमने अपने सभी प्लेटफॉर्म पर लोगों को बरगलाकर पैसे ठगने वाले फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्वेिसेस के प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध लगाने की नीति तैयार की है। 

(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

शनिवार, 27 जनवरी 2018

खतरे में आपका बिटक्वाइन! जापान के क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर हैकर्स का हमला, करोड़ों डूबे

बिटक्वाइन समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसी की जितनी लोकप्रियता अगर बढ़ रही है उसी हिसाब से क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों पर हैकर्स के हमले की आशंका भी बढ़ रही है यानी उसी हिसाब से आपकी क्रिप्टोकरेंसी की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती जा रही है। हैकर्स के ताजा हमले का शिकाय हुआ जापान का क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज   Coincheck । मार्केट कैप के हिसाब से ये दुनिया का 10 वां सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है जिसके जरिये NEM Coins नाम की क्रिप्टोकरेंसी की खरीद-बिक्री होती है। बिटक्वाइन, इथीरियम, रिप्पल जैसी क्रिप्टोकरेंसी के मुकाबले यह लोकप्रिय नहीं है। 

Coincheck से हैकर्स ने 500 मिलियम डॉलर से ज्यादा की क्रिप्टोकरेंसी चुराए। क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप पर नजर रखने वाली वेबसाइट  CoinMarketCap  के मुताबिक, इस खबर से इस एक्सचेंज पर NEM Coins शुक्रवार को करीब 20 परसेंट गिरा, हालांकि बाद में इसमें रिकवरी आई लेकिन फिर 10 परसेंट की गिरावट बनी रही। लेकिन, बिटकॉइन समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में मामूली उतार-चढ़ाव हुआ। 

Coincheck ने साथ ही यह भी साफ कर दिया कि हैकर्स ने NEM Coins के अलावा किसी दूसरी डिजिटल करेंसी पर हाथ नहीं साफ किया। 

Coincheck मैनेजमेंट ने इस घटना के बाद कहा कि वह NEM Coins को "hot Wallet" (एक तरह का स्टोरेज) में रखता है जो कि इंटरनेट से जुड़ा रहता है। वहीं अमेरिका के  दिग्गज क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase के मुताबिक, वह अपने 98 परसेंट डिजिटल करेंसी 'कोल्ड' स्टोरेज में रखता है जो कि इंटरनेट से जुड़ा नहीं है यानी ऑफलाइन है। क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर हैकर्स का ये कोई पहला हमला नहीं है। 

मॉर्गेन स्टैनले ने दिसंबर 2017 की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया था  कि हैकर्स ने 630 मिलियन डॉलर से अधिक की क्रिप्टोकरेंसी अब तक चुराए हैं। यानी आपकी क्रिप्टोकरेंसी पर हर वक्त हैकर्स की नजर है, इसलिए उसे बचाने का भी उपाय करना होगा। 

(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

गुरुवार, 25 जनवरी 2018

क्रिप्टोकरेंसी की पहली बार रेटिंग: जानें बिटकॉइन या इथीरियम में से बेहतर कौन


अगर आप रेटिंग पर भरोसा करते हैं और बिटक्वाइन, इथीरियम या फिर रिप्पल जैसी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश को लेकर उलझन में हैं तो आपके लिए विकल्प चुनना अब आसान हो गया है। दरअसल, इन डिजिटल करेंसी की पहली बार एक अमेरिकी संस्था Weiss Rating ने 24 जनवरी 2018 को रेटिंग देने का काम किया है।

इस रेटिंग से आप हैरान हो जाएंगे। दुनिया में सबसे मशहूर क्रिप्टोकरेंसी तो बिटकॉइन है और सबसे ज्यादा सुर्खियां भी यही बटरोती है लेकिन रेटिंग में यह पहले पायदान पर नहीं है। बल्कि उससे कम लोकप्रिय इथीरियम को सबसे बेहतर रेटिंग दी गई है। 



Weiss Rating  ने इथीरियम को B रेटिंग इसलिए दी है कि तमाम दिक्कतों के बावजूद नई-नई तकनीक ज्यादा तेजी से अपना रही है।  बिटक्वाइन को इथीरियम से कम यानी C रेटिंग देने की वजह के बारे में एजेंसी ने कहा है कि बिटक्वाइन में सॉफ्टवेयर कोड तेजी से नहीं बदला जा रहा है और साथ ही इसमें लेन-देन चार्ज भी काफी अधिक है। आपको बता दूं कि मौजूदा 74 क्रिप्टोकरेंसी में से किसी को भी रेटिंग एजेंसी ने सबसे बेहतर A रेटिंग नहीं दी है। 


क्रिप्टोकरेंसी को रेटिंग देने वाली Weiss Rating दुनिया की पहली रेटिंग एजेंसी कंपनी होगी। आपको बता दूं कि यह रेटिंग कंपनी 50 हजार से भी ज्यादा स्टॉक्स, म्युचुअल फंड्स, ईटीएफ, बैंक, इंश्योरेंस कंपनियां  बगैरह की रेटिंग देती है और अब यह कई क्रिप्टोकरेंसी की भी रेटिंग देगी। Weiss Rating की स्थापना  बिटकॉइन के कई निवेशकों से पहले 1971 में हुई थी। 

(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

मंगलवार, 23 जनवरी 2018

क्रिप्टोकरेंसी कारोबार को लेकर दक्षिण कोरिया का बड़ा ऐलान...

दक्षिण कोरिया ने बिटक्वाइन जैसी डिजिटल करेंसी के कारोबार को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। वहां क्रिप्टोकरेंसी कारोबार पर प्रतिबंध लगाने की जो बात चल रही थी, वो तो सरकार ने नहीं किया, लेकिन टैक्स लगाने की बात जरूर की। क्रिप्टोकरेंसी कारोबार से संबंधित ताजा फैसले में दक्षिण कोरिया सरकार ने कहा है कि वह स्थानीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों से कॉर्पोरेट और लोकल इनकम टैक्स वसूलेगी। टैक्स की दर 24.2 प्रतिशत होगी।

दक्षिण कोरिया के इस फैसले से कल दिनभर बिटकॉइन, इथीरियम, रिप्पल जैसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहा। दिन के शुरुआत में तो उनमें अच्छी-खासी गिरावट देखी गई लेकिन फिर शाम होते-होते उनमें सुधार देखा गया।

अमेरिका के दिग्गज क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज CoinBase पर एक समय बिटकॉइन 11 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 10,050 डॉलर के करीब पहुंच गई थी, लेकिन बाद में संभलकर 10,192 डॉलर पर आ गई। वहीं CoinMarketCap के मुताबिक, इथीरियम करीब 10 प्रतिशत लुढ़ककर 1000 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 943 डॉलर पर पहुंच गई थी। मार्केट कैप के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी रिप्पल भी करीब 15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1.18 डॉलर पर आ गई थी।

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जब यह खबर आई कि दक्षिण कोरिया घरेलू क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों पर 24.2 प्रतिशत कॉर्पोरेट और लोकल इनकम टैक्स लगाने की घोषणा की है तो क्रिप्टोकरेंसी मार्केट  में बिकवाली बढ़ गई थी।

आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया एक महत्वपूर्ण क्रिप्टोकरेंसी बाजार है। CrtptoCompare वेबसाइट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया का बिटक्वाइन की कुल ट्रेडिंग में 6-12 प्रतिशत, इथीरियम में 14 प्रतिशत जबकि रिप्पल में 33 प्रतिशत का  योगदान है। 

(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...
(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 


सोमवार, 22 जनवरी 2018

बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी की जारी होगी रेटिंग, निवेशकों के लिए फैसला लेना होगा आसान

कुछ देशों में बिटकॉइन जैसी लोकप्रिय हो रही क्रिप्टोकरेंसी पर रोक लगाने की कोशिश हो रही है, वहीं कुछ देशों में इसमें निवेश को आसान बनाने के भी प्रयास हो रहे हैं। अभी तक क्रिप्टोकरेंसी के निवेशक दुनिया की प्रमुख करेंसी के मुकाबले इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव के आधार पर इसमें पैसा लगाने या पैसा निकालने की योजना बनाते रहे हैं, लेकिन अब पहली बार बिटकॉइन समेत कई दूसरी क्रिप्टोकरेंसी की रेटिंग जारी की जाएगी। क्रिप्टोकरेंसी की रेटिंग से निवेशकों के लिए क्रिप्टोकरेंसी चुनना आसान हो जाएगा। रेटिंग से इस बात का पता चलेगा कि आने वाले दिनों में कौन सी क्रिप्टोकरेंसी ज्यादा रिस्की है और कौन सी कम। साथ ही रेटिंग इस बात का संकेत देगी कि भविष्य में किस क्रिप्टोकरेंसी में पैसे लगाने से ज्यादा मुनाफा मिलेगा और किसमें कम। रेटिंग क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों को सिर्फ एक अनुमान देगी। आप केवल अनुमान लगा सकते हैं। किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने और नहीं लगाने का फैसला आपको अपने हिसाब-किताब से करना होगा, केवल रेटिंग के भरोसे नहीं। 

तो, आप सोच रहे होंगे कि बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी की रेटिंग देने का काम कौन शुरू कर रहा है। दपअसल, अमेरिका की रेटिंग एजेंसी कंपनी Weiss Rating यह काम शुरू करने जा रही है। 24 जनवरी यानी बुधवार को पहली रेटिंग जारी की जाएगी। क्रिप्टोकरेंसी को रेटिंग देने वाली Weiss Rating दुनिया की पहली रेटिंग एजेंसी कंपनी होगी। आपको बता दूं कि यह रेटिंग कंपनी 50 हजार से भी ज्यादा स्टॉक्स, म्युचुअल फंड्स, ईटीएफ, बैंक, इंश्योरेंस कंपनियां  बगैरह की रेटिंग देती है और अब यह कई क्रिप्टोकरेंसी की भी रेटिंग देगी। Weiss Rating की स्थापना  बिटकॉइन के कई निवेशकों से पहले 1971 में हुई थी। 

जिन क्रिप्टोकरेंसी की शुरुआत में Weiss Rating कंपनी रेटिंग देने जा रही है, उनमें शामिल है- bitcoin (BTC),  ethereum (ETH), Ripple’s XRP, bitcoin cash (BCH), cardano (ADA), NEM (XEM), litecoin (LTC), stellar (XLM), EOS, IOTA, Dash, NEO, TRON, Monero (XMR), bitcoin gold (BTG) बगैरह। 

(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...
(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

शनिवार, 20 जनवरी 2018

मुश्किल में बिटकॉइन के निवेशक! इनकम टैक्स के बाद बैंकों के लपेटे में

पैसे से पैसा बनाने वालों के बीच तेजी से अपनी जगह बना रही बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों पर मानो में देश में भी आफत आई हुई है। दक्षिण कोरिया और चीन में तो पहले से ही क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों और कारोबारियों पर गाज गिर रही है। 

देश की बात करें तो दिग्गज बैंकों ने धांधली के शक में कुछ बड़े बिटकॉइन खातों को सस्पेंड कर दिया है। सूत्रों की मानें तो ऐसे खाते सस्पेंड करने वालों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक और यस बैंक शामिल हैं। बैंक को इन खातों से संदिग्ध लेन देन का शक है।  बैंकों की कार्रवाई सिर्फ कुछ खातों को सस्पेंड करने तक ही सीमित नहीं है बल्कि कहा तो यह भी जा रहा है कि बैंक बिटक्वाइन  एक्सचेंज के प्रमोटरों से उधार ली गई राशि के एवज में और ज्यादा जमानत राशि जमा कराने की मांग कर रहे हैं।  इसके अलावा बैंकों ने बिटक्वाइन एक्चेंज के उन खातों से नकदी निकासी की सीमा भी तय कर दी है जो अभी भी संचालित हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि सभी बैंक टॉप बिटक्वाइन एक्सचेंजों के चालू खातों की जांच कर रहे हैं। 

फिलहाल बैंकों की ओर से Zebpay, Unocoin, CoinSecure और BtcxIndia समेत टॉप 10 बिटक्वाइन एक्सचेंज के खिलाफ कार्रवाई की है। हालांकि एक्सचेंज या प्रमोटर्स की ओर से अभी तक ऐसी किसी कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। 

इससे पहले बिटकॉइन समेत क्रिप्टोकरंसीज में डीलिंग करने वाले हजारों लोगों को केंद्र सरकार ने  टैक्स नोटिस भेजा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक देश भर में किए गए सर्वे में पता चला है कि बीते 17 महीनों में 3.5 अरब डॉलर के ट्रांजैक्शंस क्रिप्टोकरंसीज में हुए हैं। इसके बाद इसमें निवेश करने वाले लोगों को नोटिस भेजने का  फैसला लिया गया। पुणे, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली समेत 9 एक्सचेंजों से डेटा जुटाने के  बाद ये नोटिस भेजे गए हैं। 

टैक्स अधिकारियों ने बताया कि बिटकॉइन एवं अन्य वर्चुअल करंसीज में निवेश करने वाले लोगों में टेक-सेवी युवा इन्वेस्टर्स, रियल एस्टेट प्लेयर्स और जूलर्स शामिल हैं। बता दें कि दुनिया भर की सरकारें क्रिप्टोकरंसीज में कारोबार पर लगाम कसने के प्रयास कर रही हैं। सरकारों का मानना है कि इसके जरिए कालेधन को खपाने और टैक्स से बचने के उपाय  तलाशे जा रहे हैं। यही नहीं मार्च में अर्जेंटिना में होने वाली जी-20 समिट में भी 
इस मसले पर चर्चा हो सकती है। 

(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...
(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

बिटकॉइन में निवेश करने वालों की शामत? सरकार ने भेजे टैक्स नोटिस

(साभार-नवभारत टाइम्स)

बिटकॉइन समेत क्रिप्टोकरंसीज में डीलिंग करने वाले हजारों लोगों को केंद्र सरकार ने  टैक्स नोटिस भेजा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक देश भर में किए गए सर्वे में पता चला है कि बीते 17 महीनों में 3.5 अरब डॉलर के ट्रांजैक्शंस क्रिप्टोकरंसीज में हुए हैं। इसके बाद इसमें निवेश करने वाले लोगों को नोटिस भेजने का  फैसला लिया गया। पुणे, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली समेत 9 एक्सचेंजों से डेटा जुटाने के
 बाद ये नोटिस भेजे गए हैं।

टैक्स अधिकारियों ने बताया कि बिटकॉइन एवं अन्य वर्चुअल करंसीज में निवेश करने वाले लोगों में टेक-सेवी युवा इन्वेस्टर्स, रियल एस्टेट प्लेयर्स और जूलर्स शामिल हैं। बता दें कि दुनिया भर की सरकारें क्रिप्टोकरंसीज में कारोबार पर लगाम कसने के प्रयास कर रही हैं। सरकारों का मानना है कि इसके जरिए कालेधन को खपाने और टैक्स से बचने के उपाय  तलाशे जा रहे हैं। यही नहीं मार्च में अर्जेंटिना में होने वाली जी-20 समिट में भी इस मसले पर चर्चा हो सकती है। 

बता दें कि सरकार की ओर से क्रिप्टोकरंसीज में निवेश करने वाले लोगों को कई बार हिदायत दी जा चुकी है कि इसमें पैसा लगाना पॉन्जी स्कीम्स जैसा है और इसके लिए सरकार जिम्मेदार नहीं  होगी। हालांकि इस पर सीधे तौर पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। अनुमानों के मुताबिक हर महीने करीब 2,00,000 लोग क्रिप्टोकरंसीज में ट्रांजैक्शन करते हैं। कर्नाटक के आयकर विभाग के महानिदेशक बी.आर. बालाकृष्णन ने कहा कि वर्चुअल करंसी ट्रेड से जुड़ने वाले लोगों के पैटर्न और संख्या का आकलन करने के बाद ये नोटिस भेजे गए हैं। 

(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...
(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

अब बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी की रियल टाइम जानकारी भी देगा अमेरिका का ICE

अगर आप बिटकॉइन समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में दूसरी क्रिप्टोकरेंसी और अमेरिकी डॉलर जैसी दूसरी करेंसी के मुकाबले उतार-चढ़ाव के बारे में रियल टाइम जानकारी चाहते हैं, तो अमेरिका  का  Intercontinental Exchange  यानी आईसीई (ICE) आपकी मदद करेगा। New York Stock Exchange (NYSE) का ऑपरेटर आईसीई ने मार्च तिमाही में ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी डेटा फीड लांच करने की घोषणा की है। 

आईसीई कई ग्लोबल एक्सचेंज और क्लीयरिंग हाउस चलाता है। साथ ही यह इंटरेस्ट रेट, कमोडिटीज, इक्विटी और फॉरेक्स के फ्यूचर, ऑप्शंस से जुड़ी जानकारियां मुहैया कराता है। इसी सिलसिले में अब यह क्रिप्टोकरेंसी की रियल टाइम जानकारी भी देगा। 

शुरू में यह दुनिया भर के करीब 15 क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों से जुड़ी हलचल की पलपल जानकारी उसी समय देगा। शुरू में छह महत्वपूर्ण क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग की जानकारी देगा। ये 6 क्रिप्टोकरेंसी हैं- bitcoin core, ethereum, litecoin, dash, ripple, और bitcoin cash। 

आईसीई इस दौरान बिटकॉइन के दो साल के इतिहास, दूसरी दिग्गज डिजिटल करेंसी और करेंसी के मुकाबले कीमतों में उतार-चढ़ाव का अपडेट देगा।  

(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...
(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

गुरुवार, 18 जनवरी 2018

बिटकॉइन समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट जारी, निवेशकों के एक दिन में डूबे 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा


चीन और दक्षिण कोरिया में बिटकॉइन, इथीरियम, रिप्पल जैसी क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग पर जारी सख्ती से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों के 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा डूब गए।

Coinmarketcap.com के मुताबिक, इस मंगलवार को लंदन समय के हिसाब से 7 बजे सुबह अलग-अलग क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर डिजिटल कॉइन का मार्केट कैप या वैल्यू 653.8 बिलियन डॉलर था जो कि उसी शाम को घटकर 450.5 बिलियन डॉलर रह गया। इससे पहले पिछले हफ्ते भी निवेशकों के 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा डूबे थे।

क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज CoinBase पर बुधवार को बिटकॉइन गिरकर 10,000 डॉलर के नीचे पहुंच गई।  Coin Market Cap ने इसकी जानकारी दी।

आपको बता दूं कि CoinBase अमेरिका का दिग्गज क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म है जहां बिटकॉइन, इथीरियम, लाइटकॉइन (Litecoin) और बिटकॉइन कैश की ट्रेडिंग होती है।
(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...
(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

बुधवार, 17 जनवरी 2018

बिटकॉइन की हालत पतली, 28% गिरकर 10,000 डॉलर के नीचे पहुंची, इथीरियम और रिप्पल भी मुश्किल में


चीन और दक्षिण कोरिया में बिटकॉइन, इथीरियम, रिप्पल जैसी क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग पर जारी सख्ती से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में एक बार फिर से हाहाकार मच गई। क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज CoinBase पर मंगलावर को बिटकॉइन 28 प्रतिशत गिरकर 10,000 डॉलर के नीचे पहुंच गई, वहीं इथीरियल 24 घंटों के भीतर 30 प्रतिशत फिसली। इथीरियल 964 डॉलर के नीचे पहुंच गई थी।  बात अगर, तीसरी महत्वपूर्ण क्रिप्टोकरेंसी रिप्पल की करें, तो कुछ क्षणों के लिए यह 46 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करते हुए एक डॉलर के भी नीचे पहुंच गई। Coin Market Cap ने इसकी जानकारी दी।

आपको बता दूं कि CoinBase अमेरिका का दिग्गज क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म है जहां बिटकॉइन, इथीरियम, लाइटकॉइन (Litecoin) और बिटकॉइन कैश की ट्रेडिंग होती है।
दक्षिण कोरिया, जो कि बिटकॉइन, इथीरियम, रिप्पल का एक महत्वपूर्ण बाजार है, के एक मंत्री ने हाल ही में क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग पर रोक लगाने के लिए कानून लाने की बात कही थी। हालांकि, बाद में दक्षिण कोरियाई सरकार ने साफ किया कि क्रिप्टोकरेंसी पर रोक लगाने से पहले वह सभी पक्षों से बातचीत करेगी। उधर, चीन में भी पिछले साल क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बंद करने के बाद इस साल अपने देश में क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग कराने वाली वेबसाइट और मोबाइल एप को बंद करने की चेतावनी दी।

दक्षिण कोरिया ने कहा कि अपने यहां क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज को बंद करने में जल्दबाजी नहीं करेगा और इस बारे में अभी और विचार विमर्श करेगी। आपको बता दूं कि पिछले हफ्ते ही खबर आई थी कि वहां की सरकार अपने देश में क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज को बंद करने के लिए कानून लाने की तैयारी कर रही है। इस खबर से एक दिन में क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों के करीब 100 बिलियन डॉलर डूब गए था।

दक्षिण कोरिया ने इसके अलावा, अपने यहां के दो Coinone और Bithumb,पर छापा भी मारा था।  दक्षिण कोरिया की सरकार ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर रोक लगाने से पहले संबंधित विभागों से अभी बातचीत करेगी। आपको बता दूं कि पिछले कुछ समय से दक्षिण कोरिया लगातार अपने यहां क्रिप्टोकरेंसी की सटोरिया ट्रेडिंग को काबू में करने की कोशिश कर रहा है। इसी कोशिश के तहत पिछले साल सितंबर में स्थानीय फाइनेंशियल सर्विस कमीशन ने अपने यहां इनिशियल कॉइन ऑफरिंग्स ( ICO-पैसा जुटाने के लिए नई क्रिप्टोकरेंसी शुरू करना) पर रोक लगाने की धमकी दी थी।

अगर दुनियाभर में बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी की बात करें, साल 2017 में बिटक्वाइन ने नई ऊंचाईयों को छुआ जब इसके एक विटक्वाइन की कीमत करीब 13 लाख रुपये तक पहुंच गई थी। विटक्वाइन को एक ऑनलाइन एक्सचेंज के माध्यम से कोई भी खरीद सकता है। इसकी खरीद-फरोख्त से फायदा लेने के अलावा भुगतान के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इसे 2009 में एक अनजान इन्‍सान ने एलियस सतोशी नाकामोटो के नाम से क्रिएट किया था। इसके जरिए बिना बैंक को माध्‍यम बनाए लेन-देन किया जा सकता है।

(मैं हूं बिटक्वाइन...दुनिया मेरी दीवानी...सुनिये, मेरी कहानी...
(बिटक्वाइन के अलावा भी बहुत सारी डिजिटल करेंसी हैं, यहां देखें लिस्ट 
((भारत में बिटक्वाइन खरीदने-बेचने के लिए कुछ एक्सचेंज 
((अलग-अलग बिटक्वाइन एक्सचेंज, अलग-अलग नियम, जानिए दुनिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज के बारे में 
Plz Follow Me on: 

Cryptocurrency 2025: 2025 की टॉप 5 ट्रेंडिंग क्रिप्टोकरेंसीज़। अभी निवेश...

5 Top Trading Cryptocurrencies of 2025. Should You Invest or wait? आज हम बात करेंगे 2025 की टॉप 5 ट्रेंडिंग क्रिप्टोकरेंसीज़ की, जो मार्केट ...